Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सफाईकर्मी वैकेंसी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सफाईकर्मी वैकेंसी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सफाईकर्मी वैकेंसी.

Stories related to सफाईकर्मी वैकेंसी

ANIL Kumar life

उत्तर प्रदेश डाक विभाग न्यू वैकेंसी

read more
akdharupur@gmail.com

©ANIL Kumar life उत्तर प्रदेश डाक विभाग न्यू वैकेंसी

Brajesh Kumar Bebak

Nagendra Chaturvedi

हम विकसित हुए मानव सभ्यता के साथ,
गांव के कच्चे टपरे भी अब पक्के मकानों में हो रहे हैं तब्दील, 
बाहर खुले में शौंच जाना हम कर रहे हैं बंद और बन रहे हैं पक्के शौचालय।

बड़े शहरों ने अपना लिए हैं गर्म-ठंडे पानी की सहूलियत वाले गुसलखाने, 
छूने भर से खुलने वाले दरवाज़े, स्वचलित सीढ़ियां और जेट स्प्रे, टिश्यू पेपर, हैंडवाश।

पर विश्वशक्ति की दौड़ में शामिल हमारा देश अभी नहीं सोच पा रहा है
सर पर मैला ढोने वालों के लिए, गले-गले तक भरे टट्टी के टैंक में उतरकर 
उन्हें हाथ से साफ करने वाले कहने के इंसानों के लिए जिन्हें अंग्रेजी में
मैन्युअल स्कैवेंजर कहते हैं।

विकासशील देश से विकसित होते देश के लिए अग्रसर हमनें 
विलुप्त होते जानवरों के लिए इज़ाद कर लिए हैं रेडियो कालर
ताकि रखी जा सके उनपर नज़र पर अभी मानवमल को साफ करने वाले इंसान 
जो गंवा देते हैं जान एक सांस में, उनके बारे में सोचना बाकी है।

जीडीपी और हर स्तर के विश्व सूचकांक में दशमलव की संख्या के मायने हैं
पर पता नहीं क्यों इनकी सालाना मौतों के आंकड़े पर नहीं होती कोई हलचल।

व्हाई डिड कोलावरी-कोलावेरी डी और प्रिया प्रकाश वारियर के मोहनी आंख 
मारने वाले दृश्यों को मिलने वाले करोड़ों व्यूज के इस देश में मैला सफाईकर्मियों
 के लिए क्यों नहीं हैं कोई संवेदनशील।

जब आपको अपने जूते पे लगा गोबर तनाव दे जाता है तो अतराते मल में 
डूबे ये इंसान क्यों आपके ज़हन में नहीं खटकते?

याद रखिये भारत को चमकाने में सबसे पहले योगदान इनका ही है 
पर ये हमारे दिल और दिमाग पर जमा गंदगी साफ नहीं कर सकते।

©नगेन्द्र #मैला 
#सफाई 
#सफाईकर्मी 
#मानव
#मानवता 
#सरकार
#

ARpit Jain

बेइंतहां इश्क़ के मंजर देखे,
शेरों में बहते समंदर देखे,
 पर
विज्ञान के जुल्मों से लड़ते,
बीमार रूहों की मल्हम पट्टी करते,
राम सी मर्यादा लिए,
 सफेद पोशाक ओढ़े,
भगवान!
 पहली बार देखे.. #health workers #सफाईकर्मी #coronawarriors #सैल्यूट Patel Gourav Kumar

अदनासा-

Anurag Vishwakarma

याद मां की आ रही है याद बच्चे कर रहे होंगे। पत्नी भी करवटें लेते वक्त मुझे याद कर रही होगी  बाबूजी की कमजोर आंखे थककर सो गई होगी
कर्तव्य निभाने चला मैं अपनो को छोड़कर जान बचाने चला मैं अपने जान से मुंह मोड़कर
हम डॉक्टर हैं ईश्वर का दूसरा रूप कहे जाते हैं दूसरों की जान के खातिर अपने जान पे खेल जाते हैं
हम डॉक्टर हैं
अपने दर्द को मुस्कुराहट के तले छुपाते हैं

©Anurag Vishwakarma #wesaluteourhero
#Army #doctor #सफाईकर्मी
#सिक्योरिटी #गार्ड #police
#covid19 #covidfreeindia 

#covidindia

KP STORY HD

इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://esic.gov.in/ पर जाकर करना है. उम्र सीमा: न्यूनतम उम्र

read more

KP STORY HD

इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन के लिए अब 28 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी क

read more

संगीत कुमार

(सुरक्षाकर्मी ) सुरक्षाकर्मी सड़क पर निकल पड़े। सुरक्षा देने घर -बसेरा छोड़ चले ।। दिन -रात मानव सेवा को तत्पर रहें। तपती धूप में सड़क प

read more
(सुरक्षाकर्मी )

सुरक्षाकर्मी सड़क पर निकल पड़े। 
सुरक्षा देने घर -बसेरा छोड़ चले ।। 
दिन -रात मानव सेवा को तत्पर रहें। 
तपती धूप में सड़क पर डटे रहे।। 
सुरक्षाकर्मी सड़क पर निकल पड़े। 

मानव धर्म की सेवा कर, अपना कर्म निभा लिए।
 संताप की इस पहर ,थोड़ा भी न अडिग हुए।।
घर द्वार छोड़ सेविका सेवा करने अस्पताल चली ।
जान की न परवाह किये, दूसरे को जीवन दान दिये।। 
सुरक्षाकर्मी सड़क पर निकल पड़े। 

ईश्वर बन इस वसुधा पर चिकित्सक सेवा करने निकल पड़े। 
दिन -रात अथक परिश्रम कर मानव का कल्याण किये।। 
प्राण बचाने ,हर मुश्किल मे सेवा करने चल पड़े। 
ईश्वर पुत्र बन सेवा को जीवन समर्पित किये।। 
सुरक्षाकर्मी सड़क पर निकल पड़े। 

सफाईकर्मी सफाई करने घर से निकल पड़े। 
प्राण  का बिन परवाह किए, गली-गली को स्वच्छ किये।।
कहीं न कचरा कहीं न गंदगी रहने दिये। 
जिंदगानी का मूल्य बता कर, जीवन स्वच्छ बना दिये।। 
सुरक्षाकर्मी सड़क पर निकल पड़े। 

आज इस धरा पर सब मिल मानव मूल्य बता दिये।कितनों ने निज जीवन त्याग दिये, सबका बचाव किये।। 
हर मोड़ पर हर डगर पर , जीवन का बलिदान दिये। 
सुरक्षाकर्मी, चिकित्सक दल और सफाईकर्मी सब मिल अपना धर्म  बता दिये।। 
सुरक्षाकर्मी सड़क पर निकल  पड़े। 


(संगीत कुमार /जबलपुर )
✒️स्व-रचित कविता 🙏🙏 (सुरक्षाकर्मी )

सुरक्षाकर्मी सड़क पर निकल पड़े। 
सुरक्षा देने घर -बसेरा छोड़ चले ।। 
दिन -रात मानव सेवा को तत्पर रहें। 
तपती धूप में सड़क प

MANJEET SINGH THAKRAL

यदि सरकारी टीचर स्कूल में पढ़ाने न आए तो आप क्या कर सकते हैं? यदि डॉक्टर मरीज का इलाज न करे तो आप क्या कर सकते हैं? यदि राशन दुकानदार सरेआम

read more
 यदि सरकारी टीचर स्कूल में पढ़ाने न आए तो आप क्या कर सकते हैं?
यदि डॉक्टर मरीज का इलाज न करे तो आप क्या कर सकते हैं?
यदि राशन दुकानदार सरेआम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile