Find the Latest Status about when mahatma gandhi entered in the indian politics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, when mahatma gandhi entered in the indian politics.
Ali Rashid Hasrat
तुम गरीब हो धर्म का झंडा उठा कर क्या कर लोगे अमीर होते तुम या रोजगार से जुड़े होते तो शायद सड़को पर नही होते और कभी ना झंडा उठाये,तपती धूँप मे झूलस्ते हुये होते नारे लगाते हुये, गले को फाड़ कर कभी ना प्यासे होते धहाड़ी मजदूर से भी कम मे यूँ खुद को ना सताये होते नशे की लत होगी ज़रूर ही तभी तो सब झेल गये यूँ एक अपनी "तलब" के लिये खुद को खतरे मे डाल गये ये तलब होगी शायद दिमाग मे भरे गौबर की तुम मरो कटो सड़को पर वो ठंडक ले AC की चलो अब आता हुं उस श्र्णी पर जो सम्पन्न है मगर सत्ता का लोभ उसे है उसे सत्ता का टट्टू बनना है और समाज मे एक रौब कायम करना है अब इन्हे चन्दे से गरीबो की भीड़ जुटाना है àऔर खुद की गाड़ी पर एक सत्ताधारी झंडा लगाना है कौन है वो जिनके लिये तुम बारूद के ढ़ेर पर हो तुम मे भर कर धर्म की चिंगारी खुद कुर्सी पर ये शेर है सड़को पर तुम्हे उतार कर खुद क्यूँ ज़मी पर नही आते तुम्हे शिकार बना कर ये सत्ता की रोटी खाते किस को किस से डर किस का मजहब खतरे में कौंन बताये कौन तय करे कौन सही पर मौन है तुम्हारे मन मे भरे ये मैल दुसरे धर्म के लिये खुद पीते साथ मे कोफी जायें शादियो मे एक साथ और खाये साथ मे कीमा बौटी तुम्हारे लिये सिर्फ है इन्होने दी है वैधानिक चेतवानी खतरे मे हो तुम ऐसा डरा कर ही इन्हे मिलेगी सत्ता की चाशनी -जय हिन्द ©Ali Rashid Hasrat #Politics
AK Srivastava
राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी को शत् शत् नमन् 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳 ©AK Srivastava Rashtra Pita Mahatma Gandhi ji ko Shat Shat Naman 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Rashtra Pita Mahatma Gandhi ji ko Shat Shat Naman 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
read moreMR.SAVAN
White अहिंसा के बिना सत्य का अनुभव नहीं हो सकता, अहिंसा का पहला सिद्धांत हर अमानवीय चीज के प्रति असहयोग करना है। ©MR.SAVAN mahatma gandhi jayanti_ #gandhi_jayanti #quotes #wishes #shayri life quotes in hindi inspirational quotes motivational quotes in hindi quot
mahatma gandhi jayanti_ gandhi_jayanti quotes wishes shayri life quotes in hindi inspirational quotes motivational quotes in hindi quot
read moreRajni Vijay singla
White गांधी तेरे देश में कुर्सी की बस जंग अपनी डफली अपने अपने रंग नोट पर तस्वीर तेरी, दीवानी दुनिया पैसों की, जो राह दिखाई तूने उससे महल बनते नहीं। समझाएं उनको जाकर क्या ? जिनको मदिरा,कुर्सी, पैसा लगता अच्छा, गांधी जयंती मनाने से कुछ होने वाला नहीं जब तक गांधी आदर्शों का बनेगा रखवाला नहीं । ©Rajni Vijay singla Gandhi jyanti birthday wishes in hindi
Gandhi jyanti birthday wishes in hindi
read more