Find the Latest Status about सर्वांवर नीर की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सर्वांवर नीर की कहानी.
M.K.kanaujiya
💐💐🌹🌹🌹🌹🌹💐💐 समंदर की गहराइयों की तरह तुम्हारा दिल होता, मैं तुम्हारे दिल में बहता समुंदर का पानी।। दो जिस्म एक जान होता, जिस तरह धड़कनों में बहती रवानी।। मोहब्बत कुछ इस तरह मशहूर होती अपनी, जैसे लोग याद करते हैं हीर रांझा की कहानी।। 💐💐🌹🌹🌹🌹🌹💐💐 (मेरे कलम से) ©M.K. kanaujiya #हीर रांझा की कहानी Anshu Pandey नीर Dheeraj Bakshi Chouhan Saab Shahana
#हीर रांझा की कहानी Anshu Pandey नीर Dheeraj Bakshi Chouhan Saab Shahana
read moreAnup kumar Gopal
गंगा यमुना नदी की पीर, विष हुआ नदी की नीर । पटना,काशी,नाला बहकर- अमृत जल हुआ गम्भीर । ©Anup kumar Gopal नदी की नीर #brokenlove
नदी की नीर #brokenlove
read moreManvi Singh manu
वो औरत कभी मुकम्मल नहीं हो पाती जिसका हमसफर उसे प्यार नहीं करता । न दुनीया की नजरों में न खुद की नजरों में । मैं नीर भरी सुख की बदली ।
मैं नीर भरी सुख की बदली ।
read moreManvi Singh manu
कुछ दीनों से मैं अजीब सा वक्त देख रही हूँ । जींदगी और सासों का जंग देख रही हूँ । राज महल के कमरे का दर्द देख रही हूँ दुनीया में अकेले जिने का डर देख रही हूँ । एक बेटी को भुल कर एक औरत होने का दर्द देख रही हूँ ।अपनी आँखों के सामने अपनी माँ का अंत देख रही हूँ । मैं नीर भरी सुख की बदरी ।
मैं नीर भरी सुख की बदरी ।
read moreसाहित्य प्रेमी "Sanju"
*** " मैं नीर भरी दुख की बदली " *** मैं नीर भरी दुख की बदली! स्पन्दन में चिर निस्पन्द बसा क्रन्दन में आहत विश्व हँसा नयनों में दीपक से जलते, पलकों में निर्झारिणी मचली! मेरा पग-पग संगीत भरा श्वासों से स्वप्न-पराग झरा नभ के नव रंग बुनते दुकूल छाया में मलय-बयार पली। मैं क्षितिज-भृकुटि पर घिर धूमिल चिन्ता का भार बनी अविरल रज-कण पर जल-कण हो बरसी, नव जीवन-अंकुर बन निकली! पथ को न मलिन करता आना पथ-चिह्न न दे जाता जाना; सुधि मेरे आगन की जग में सुख की सिहरन हो अन्त खिली! विस्तृत नभ का कोई कोना मेरा न कभी अपना होना, परिचय इतना, इतिहास यही- उमड़ी कल थी, मिट आज चली! ~ महादेवी वर्मा ✍️ मैं नीर भरी दुख की बदली महादेवी वर्मा @मैं नीर भरी दुख की बदली! @ हिंदी कविता
मैं नीर भरी दुख की बदली महादेवी वर्मा @मैं नीर भरी दुख की बदली! @ हिंदी कविता
read moreNeer
ज़माने में सबने सुनी मेरी दास्तान ए उल्फत, मगर उस बेखबर को खबर नहीं। जिसका चेहरा हर जगह दिखता है मुझे, उसको मैं कहीं भी आती नजर नहीं।#neer ©Neer #नीर
Neer
ताल्लुकात आज भी उनसे बहुत गहरे हैं पहले हमारी मुस्कुराहट में थे, अब वो अश्कों में ठहरे हैं।#नीर ©Neer #नीर
Vishal Chavan
शब्दास भावनेची, सर आज येत नाही.. हृदयाचा भाव माझ्या, शब्दात उतरत नाही.. हे ओठ भांबावलेले, अन पाणावलेले डोळे.. आज समजून घे शब्दावीन, माझे सखये भोळे... अलगद ठिबकतो चाफा, तशी तू कुशीत ये ना... मी मोगरा शुभ्र एकाकी, माझा मधुगंध हो ना.... चंद्र आतुर आहे, चंद्र अधीर आहे... आपुल्या विरहाचा, बघ बरसतो नीर आहे... Vishaaal 23-07-21 ©Vishal Chavan #नीर
sukriti Rai
ना धरती की तरह समथल है ना हवा की तरह अविरल है ना अग्नि की भांति ज्वलनशील है उसका अस्तत्व तो इस धरती पर स्थीर है उसका होना एक पीर है वो निरंतर बहती नीर है। #नीर
Neer
ना दोस्त, दोस्ती निभाते हैं ना दुश्मन, दुश्मनी, हमारी दोनो ही से है इस एक बात पे कहा सुनी।#नीर ©Neer #नीर