Find the Latest Status about प्रश्न पडणे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रश्न पडणे.
mautila registan(Naveen Pandey)
किस राह पर जाऊं, प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं? मन की राह पर चल नही सकता उसमे भय है, दोष है कायरता साहस है कोसों दूर कैसे पास बुलाऊं प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं....। हर्ष की आकांक्षा तक सो गई है साहस और प्रेम से विरक्त सा हूं जिजीविषा की एका एक मृत्यू हो गई है इस एकाकी, अनंत अंधकार से कैसे बाहर आऊं प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं...। जहा तक देखता हूं बस तमस दिखता है मेरे अक्षम प्रणों का शव दिखता है आलस्य, असत्य और शोक दिखता है स्वयं से बढ़ता हुआ क्षोभ दिखता है इस कुंठा की अग्नि से कैसे बाहर आऊं प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं....। ©mautila registan #जीवन #प्रश्न #nojohindi #selfhate प्रश्न
#जीवन #प्रश्न #nojohindi #selfhate प्रश्न
read moreManmohan Dheer
प्रश्न हो तुम दग्ध हॄदय लगते हो प्रेम वेदना में मुग्ध हॄदय लगते हो शीत कणों के आवरण में किन्तु अनुरक्त तप्त हॄदय लगते हो लौटो कि परिणाम प्रेम मात्र है व्यर्थ ही विरक्त हॄदय लगते हो . प्रश्न लगते हो . धीर प्रश्न
प्रश्न
read moreR K Mishra " सूर्य "
आप मेरी कल्पना हैं ये कैसे मानलूं कभी देखा ही नहीं कैसे पहचानलूं जख्म थोड़ा गहरा है,मरहम पे पहरा है जिधर भी देखूं बहुरूपियों का चेहरा है डरता हूं कैसे किसी से वरदान लूं आप मेरी कल्पना....... चुपचाप चल रहा हूं प्रश्नों की लेके गठरी जर्जर हुआ आकार सिर्फ बच गया है ठटरी "सूर्य"अस्त हो रहा है बस ऐसा जानलूं आप मेरी कल्पना....... ©R K Mishra " सूर्य " #प्रश्न
Ganesh Din Pal
🌹🤔इम्तिहान जिंदगी का हो या परीक्षा का प्रश्न दोनों के बड़े कठिन होते हैं, पर धैर्य से किए जाएं तो दोनों हल हो जाते हैं।😌🌹 ©Ganesh Din Pal #प्रश्न#
Sachin Zanje
एका प्रश्नातून किंवा उत्तरातून अनेक प्रश्न निर्माण ही होतात. तसेच अनेक प्रश्र्नांची उत्तरे ही मिळतात. पण तुम्ही त्याकडे कशाप्रकारे बघता ह्यावर अवलंबून असते. सचिन झंजे.. प्रश्न
प्रश्न
read moreदीपक शुक्ला
एक बात पूछनी है🤔🤔 असफलता के झूठे डर से, बोलो क्या झुक जाऊं मैं? चढ़ आई गोधूली देख धरा में, बोलो क्या छुप जाऊं मैं? –शुक्ला विशाल प्रश्न
प्रश्न
read moreSnigdha Rudra
ऐ जिदंगी बहुत प्रश्न है तेरी किताबों में कुछ तो हल किये मैंने कुछ के लिए अभी वक़्त लगेगा प्रश्न
प्रश्न
read moreKranti Thakur
तुम जीवन का प्रश्न बनी हो या यह जीवन एक प्रश्न बना है। बीती यादोँ के साये में आख़िर क्या मैं ढूँढ रहा हूँ। मौन खड़ा यह सोच रहा हूँ उत्तर स्वयँ से पूछ रहा हूँ। तुम जीवन का प्रश्न बनी हो या यह जीवन एक प्रश्न बना है। सब कुछ तो बिखड़ा बिखड़ा है आख़िर क्युँ यह पल ठहरा है। प्रेम अगर जब कभी ना मरता फिर आख़िर क्यूँ यह झगड़ा है तुम जीवन का प्रश्न बनी हो या यह जीवन एक प्रश्न बना है। माना आज तो अवसादी हूँ पर तन्हा रहने का आदी हूँ। फिर उन एहसासों की ज़द में मन क्यूँ यह जकड़ा जकड़ा है। तुम जीवन का प्रश्न बनी हो या यह जीवन एक प्रश्न बना है। - क्रांति #प्रश्न