Find the Latest Status about महासभा के वर्तमान अध्यक्ष 2019 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महासभा के वर्तमान अध्यक्ष 2019.
Praveen Kumar
राष्ट्रवादी हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश संगठन से जुड़ने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर.73 55 65 7769. ©Praveen Kumar राष्ट्रवादी हिंदू महासभा
राष्ट्रवादी हिंदू महासभा
read moreMarutishankar Udasi
भूत भविष्य के झूठ सच को देव ही जाने जीवन क्षणिक है भूत भविष्य दोनों ही है वर्तमान के हाथ में ©Marutishankar Udasi वर्तमान के #Ride
वर्तमान के #Ride
read moreArpit Mittal
हमारे बडे भाई आदरणीय सिद्धार्थ भैया को अग्रवाल युवा महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने बहुत-बहुत बधाई
हमारे बडे भाई आदरणीय सिद्धार्थ भैया को अग्रवाल युवा महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने बहुत-बहुत बधाई
read moreSatinder
सुप्रभात इलेक्शन में Corona नहीं है और निर्लज्ज ताली पीट रहे हैं बच्चों का भविष्य अंधकार में है और चंद लोग अपनी रोटियां सेक रहे हैं हो रहा है अर्थव्यवस्था का बुरा हाल पड़ जाएंगे रोजी-रोटी के लाले यह भय पल पल सता रहा है सरकारों का यह दोगला चेहरा हम आम आदमी को बहुत डरा रहा है जो मांगते हैं अपना हक तो देशद्रोही कहा जा रहा है अब तो इस देश में रहना भी मुश्किल होता जा रहा है कैसे चलेगी घर और कारोबार यह चिंता सताए जा रही है कैसे होगा देश का विकास इस बात की फिक्र खाए जा रही है डरा रहा है वर्तमान ना जाने किस और लेकर जाएगा नहीं समले हम अब भी दो जीना बहुत मुश्किल हो जाएगा जीवन बहुत कठिन हो जाएगा। ©Satinder वर्तमान के हालात #PoetInYou
वर्तमान के हालात #PoetInYou
read morePoet Shivam Singh Sisodiya
पार्टी के हैं युवा जोश इक्यानवे के सरताज | पप्पू जी के बाद करेंगे अब ये भी आगाज़ || 😂😂😂 शिवम् सिंह सिसौदिया 91 साल के नये युवा अध्यक्ष
91 साल के नये युवा अध्यक्ष
read moreEk villain
पूरे देश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रयास अपडेट थे टैंक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी का नया अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू के कुलपति रहे जगदीश कुमार को नियुक्त किया गया है पदभार संभालते ही जाग अध्यक्ष ने छात्रों के हित में देशभर के विश्वविद्यालयों में महाविद्यालय को फिर से खोल जाने को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है ऐसे में जाहिर सी बात है कि अध्यक्ष के समक्ष चुनौती महामारी के कारण विश्वविद्यालय में बंद पड़ी शिक्षा गतिविधियों को जारी प्रोटोकाल के साथ और भी हो जाए उच्च शिक्षा संस्थाओं की परिभाषा जल्द संपन्न हो और परिणाम वादा के लिए भी हो जाए नए सत्र भी ज्यादा बाधित ना हो दूसरी चुनौती नहीं शिक्षा को लागू करने में आ रही अड़चनों को दूर करना ही होगा गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति में स्नातक पाठ्यक्रम में मल्टीपल एंट्री एंड एजुकेशन अवस्था को अपनाने की है इसके तहत तीन चार वर्ष के स्नातक कार्यक्रम में छात्र कई स्तरों पर पाठ्यक्रम को छोड़ सकेंगे और उन्हीं के अनुरूप यह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा 1 वर्ष के बाद प्रमाण पत्र 2 वर्ष के बाद एडवांस डिप्लोमा 30 वर्ष के बाद स्नातक की डिग्री 4 वर्ष के बाद शोध के साथ स्नातक तीसरी चुनौती विश्व विद्यालय में शिक्षकों की रिक्त स्थान को जल्दी से जल्दी भरने की है देश के 45 केंद्रों में करीब 20000 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं ©Ek villain #यूजीसी के नए अध्यक्ष के समक्ष चुनौती #bestfriends
#यूजीसी के नए अध्यक्ष के समक्ष चुनौती #bestfriends
read more