Find the Latest Status about संबित पात्रा इलेक्शन रिजल्ट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संबित पात्रा इलेक्शन रिजल्ट.
SKgujjarchauhan
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट 2024 #हरियाणा #इलेक्शन #रिजल्ट 2024 #एसकेहरियाणा कोट्स लाइफ कोट्स मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर लाइफ कोट्स success मो
read moreSankalp Joshi
सियासी कुर्सी पर एक किल हमने भी ठोक डाली,, हां जनाब हमने भी अपने वोट की चिट्ठी दे डाली । # इलेक्शन
# इलेक्शन
read moreशेष दर्शन
मेरे जिंदगी के इलेक्शन में भी दो उम्मीदवार हैं मुईन एक सोचा करता है और एक धड़का करता है #मुईन #NojotoQuote इलेक्शन
इलेक्शन
read moreमानससूत्र
जरूरत तो रामराज्य की ही हैं ..पर रावण द्वारा चलाया न हो.! #विधानसभा इलेक्शन #इलेक्शन#चुनाव
Anand mokhra
White कनाडा के अख़बार ग्लोब एंड मेल के अनुसार 2018 में जस्टिन ट्रूडो अपने रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के साथ जब भारत के दौरे पर आया तो उसका बिलकुल भी मन नहीं था कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से मिले। वह ख़ालिस्तानियों के दबाव में पंजाब के लोकतांत्रिक सरकार को मान्यता नहीं देना चाहता था। जब जहाज भारतीय वायुक्षेत्र में पहुँच गया तो भारत सरकार ने लैंडिंग की इजाज़त देने से मना कर दिया और कहा कि जब तक कनाडाई प्रधानमंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने की हामी नहीं भरेंगे, उन्हें भारत के लैंड करने की कोई जरुरत नहीं है। कनाडा की तरफ़ अनिर्णय की स्थिति तक जहाज ऊपर ऊपर चक्कर लगाता रहा। अंत में भारत के आक्रामक रुख़ को भापकर ट्रूडो ने अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए हामी भरी जिसके बाद ही जहाज उतारने की अनुमति दी गई। तो भाईयों ये होता है 56 इंच…… ©Anand mokhra #इलेक्शन; #आनन्दमोखरा
somnath gawade
पाऊस काही थांबत नाही. कुणी तरी निवडणूक आयोगाला सांगा; पाऊसाची चुकुन इलेक्शन ऑर्डर निघाली असेल तर कॅन्सल करा. ☺️😊 इलेक्शन ऑर्डर
इलेक्शन ऑर्डर
read moreEk villain
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सातों चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। पहले चरण (10 फरवरी) में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट पड़े। 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद तीसरा चरण (20 फरवरी) और चौथा चरण (23 फरवरी) के लिए मतदान हुआ। 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हुआ। फाइनल दो फेज में चुनाव पूर्वांचल में शिफ्ट हो गया। बता दें इस बार यूपी चुनाव को 7 चरणों में कराया गया। इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। लेकिन यूपी एग्जिट पोल ( Exit Poll 2022 UP) सात मार्च शाम तक आ गया। हम आपके पास उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट (UP Election Result) से जुड़ी सटीक जानकारी पहुंचाते रहेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव 300 से ज्यादा सीटें (Samajwadi Party Seats in 2022 Exit Poll) लाने का दावा कर रहे हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी भी (BJP Seats UP 2022 Exit Poll) 300 पार का नारा लगा चुकी है। वहीं अधिकतर एग्जिट पोल भाजपा की सरकार बनने की बात कह रहे हैं। ©Ek villain #यूपी इलेक्शन #election