Find the Latest Status about my village poem in marathi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, my village poem in marathi.
Vidhant Gurjar
🌷【"मेरा कालमुखी मेरा गाँव "】🌷 माँ कावेरी की गोद मे बसा मेरा कालमुखी का आज से करीब 40 साल पहले बहुत ही अलग दृश्य था तब मोटर साइकिल या बस कार की सुविधा नही हुआ करती थी कही भी जाना होता था तो बैलगाड़ी के माध्यम से जाया जाता था ! हमारे बुजुर्गो के द्वारा सांस्कृतिक कलाओ जैसे रामायण गोवर्धन लीला का अनेको वेशभुसाओ में माँ कावेरी तट पर मंचन किया जाता था जो कि आज मानो विलुप्त होता दिखाई पड़ रहा है! माँ कावेरी के किनारे स्थित भगवान श्री राम जानकी मंदिर एवं शंकर मंदिर बहुत सालो से स्थापित है !कालमुखी में जन्मे प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखक स्व.श्री रामनारायण उपाध्याय जो एक बेहतरीन लेखक थे जिन्हें इस छेत्र में राष्ट्पति के द्वारा पद्मश्री अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था उन्ही के साथी स्व.श्री गंगाराम जी झाला जिन्होंने अपनी कविता और चुटकुलों से सभी को मंत्रमुग्ध किया संगीत के छेत्र में स्व.श्री साधु दादा सोनी जो कि नेत्रहीन थे तबला ओर हारमोनियम से सभी का मार्गदर्शन किया! सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था सब परिवार हँसी खुशी जीवन यापन कर रहा थे फिर 29 अप्रैल शुक्रवार सन 1983 दोपहर 2 बजे का वो काला दिन जिससे पूरा गाँव जल कर खाक हो गया जिससे के पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया खाने तक के लाले पड़ गए थे समय बीतता गया फिर धीरे धीरे एक नए कालमुखी का निर्माण हुआ जो कि जो आधुनिकता के इस युग मे पूरी तरह से बदल गया! ""जीतु मंडलोई""✍🏻 ©Vidhant Gurjar in my village
in my village
read more