Find the Latest Status about परमेश्वराचे दास कोण आहेत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परमेश्वराचे दास कोण आहेत.
Sunil Kumar Maurya Bekhud
दास विजय नहीं जो खुद पर पाता बन जाता है दास इक पिजरे में कैदी बनता घुटती रहती साँस मन उसको कर लेता वश में हरदम है भटकाता छल से है विवेक छीनकर कर देता है नाश सदा लक्ष्य से दूर भटकता लगता कभी न हाथ मन उसको करने नहीं देता मन से उस प्रयास बेखुद दास बनाए मन को वही बने दिग्विजयी जीवन में हर बाधा की वह करता सत्यानाश ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #दास
SumitGaurav2005
हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास जी मोदी #happybirthday #ModiJi #मोदीजी #मोदी #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana
read moreSinger Satyam Kumar
MAHENDRA SINGH PRAKHAR
मुक्तक :- जीवन भर अब नाथ , तुम्हारा बनकर रहना । जैसे राखो आप , यहाँ पर हमको रहना । नही लोभ औ मोह , कभी जीवन में आये- यही कृपा अब नाथ , बनाये हम पर रहना ।। मातु-पिता है बृद्ध , तनिक सेवा तो कर लो । और तनय का धर्म , निभाकर झोली भर लो । ऐसे अवसर नित्य , नही जीवन में आते - मिले परम पद आप , तनिक धीरज तो धर लो ।। बनकर हरि का दास , भक्ति का पहनूँ गहना । हर क्षण मुख पे राम , बोल फिर क्या है कहना । जगे हमारे भाग्य , शरण जो उनकी पाया - अब तो उनका नाम , हमें सुमिरन है करना ।। यह तन मिट्टी जान , जलायी हमने काया । हृदय बिठाकर राम , राम को हमने पाया । अब तो आठों याम , उन्हीं का सुमिरन होता - यह मन उनका धाम , उन्ही की सारी माया ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR मुक्तक :- जीवन भर अब नाथ , तुम्हारा बनकर रहना । जैसे राखो आप , यहाँ पर हमको रहना । नही लोभ औ मोह , कभी जीवन में आये- यही कृपा अब नाथ , बनाये
मुक्तक :- जीवन भर अब नाथ , तुम्हारा बनकर रहना । जैसे राखो आप , यहाँ पर हमको रहना । नही लोभ औ मोह , कभी जीवन में आये- यही कृपा अब नाथ , बनाये
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
White मुक्तक :- आज मिलन में पूरी कर दो , गिरधर मेरी साध । वही सलोना श्याम मनोहर , दर्शन दियो अगाध । मैं बालक तुम स्वामी मेरे , हरिजन का हूँ दास - आज शरण में हो जब वंदन , दो बिसरा अपराध ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR मुक्तक :- आज मिलन में पूरी कर दो , गिरधर मेरी साध । वही सलोना श्याम मनोहर , दर्शन दियो अगाध । मैं बालक तुम स्वामी मेरे , हरिजन का हूँ दा
मुक्तक :- आज मिलन में पूरी कर दो , गिरधर मेरी साध । वही सलोना श्याम मनोहर , दर्शन दियो अगाध । मैं बालक तुम स्वामी मेरे , हरिजन का हूँ दा
read moreKavi Avinash Chavan(युवा कवी)
आसवांची साद ऐकूण का सखे तू येत नाही, कोण म्हणतो काळजाला बोलता ग येतं नाही.. #युवाकवी
read morepuja udeshi
पानी सर से ऊपर चला जाता हैं तब पाप का घड़ा फूट ही जाता हैं जो भी इस medical college मे काण्ड हो रहे थे उसका पर्दा फाश होना ही था, गलत रास्ता सही मंजिल पर नहीं पहुँचाता और जो इसका विरोध करते हैं उन्हें खामोश कर दिया जाता हैं हमेशा के लिए यही मोमिता दास ट्रेनि dr के साथ हुआ उस क़ो चुप करवा दिया हमेशा के लिए, सोचा होगा बच जाऐगे, क्यो कि जो सालो से नहीं पकडे गए उनका कोई क्या बिगाड़ लेगा, यही सोच कर ही ये crime हुआ, एक sanjay नहीं और भी डॉक्टर शामिल हैं जिन्होंने मिल कर मारा dr क़ो और बहुत यातना दी कि सुन कर ही दिल काँप उठे कैसे कोई इतना निर्मिम हो सकता हैं, पर नशा और खुदक ये दो चीज इंसान क़ो वहशी बना देती हैं कोई होश मे इतनी हिम्मत नहीं कर सकता, कलेजा चाहिए किसी क़ो मारने क़ो, और एक लड़की और ज्यादा मर्द कैसे अपने आप क़ो बचाती, जितना चोट मिली उसको उतना वो संघर्ष कि अपने आप क़ो बचाने की खातिर, सब पकडे जाऐगे देखना, भगवान हैं तो एक एक क़ो सजा मिलेगी तभी उस dr की आत्मा क़ो शांति मिलेगी rip 🙏🏻ओम शांति 👆🏻🥹 ©puja udeshi पानी सर से ऊपर चला जाता हैं तब पाप का घड़ा फूट ही जाता हैं जो भी इस medical college मे काण्ड हो रहे थे उसका पर्दा फाश होना ही था, गलत रास्ता
पानी सर से ऊपर चला जाता हैं तब पाप का घड़ा फूट ही जाता हैं जो भी इस medical college मे काण्ड हो रहे थे उसका पर्दा फाश होना ही था, गलत रास्ता
read more