Find the Latest Status about रुपांतर कल्प from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रुपांतर कल्प.
Parasram Arora
खुशनसीब हैँ वो आदमी इस जहां मे जिसने मुहब्बत की किश्ती को प्रेमके सागर मे उतार दिया हो और मनचाही ख़ुशी पाकर जिसने परमात्मा को धन्यवाद दे कर अनुग्रह का भाव भीअर्जित कर लिया हो ऐसा शख्स कलयुग मे होते हुए भी सतयुग के कल्प वृक्ष पाने का अधिकारी भी बन जाता हैँ ©Parasram Arora कल्प वृक्ष
कल्प वृक्ष
read moreParasram Arora
अपने स्वप्नों के कल्पवृक्ष की डालियो को रात भर मै . झकझोरता रहा ताकि सुबह तक मेरे आँगन मे वैभव और सम्रद्धि की बाड़ आ जाए लेकिन सुबह जब आँख खुली तो बाढ़ आ चुकी थी यथार्थ रूप मे मैने देखा मै बाड़ के प्रवाह मे बहता जा रहा था और प्रयास कर रहा था कि उस कल्पवृक्ष की डॉली को पकढ़ अपनी बची खुची सम्पदा को किसी तरह उस प्रवाह से बचाने मे कामयाब हो जाऊ कल्प वृक्ष.... ..
कल्प वृक्ष.... ..
read moreVIIKAS KUMAR
चैतन्य कल्प Buy online -www.santulan Ayurveda. In चैतन्य सभी आयु समूहों, युवाओं और वयस्कों के लिए एक उत्कृष्ट ऊर्जा पेय है। अपने शब्द अर्थ के अनुरूप, चैतन्य आपमें सकारात्मक भावना, जीवन शक्ति और बुद्धिमत्ता का संचार करता है। पूरे परिवार के लिए आयुर्वेदिक हर्बल रसायन टॉनिक, यह सभी सात धातु-शरीर के ऊतकों का पोषण करता है। यह बच्चों में विकास और प्रतिरक्षा को बढ़ाता है। यह याददाश्त में सुधार करता है और बुद्धि को तेज करता है, खासकर बढ़ते बच्चों में। विशेष चॉकलेट फ्लेवर के साथ स्वाद में लाजवाब। यह चयापचय में सुधार करता है, अच्छे पाचन की सुविधा देता है, मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत करता है। मुख्य लाभ: • आयुर्वेदिक ग्रोथ बूस्टर मजबूत मांसपेशियों और हड्डियों के लिए एक्टिव ब्रेन, शार्प मेमोरी के लिए सप्तधातु पोषक, शरीर के सभी ऊतकों का पोषण करता है ऊर्जा और ताक़त बढ़ाता है बढ़ते बच्चों के लिए अच्छी ऊंचाई और काया, टॉनिक को बढ़ावा देता है शुक्राणु की गुणवत्ता में सुधार करता है, इसलिए गर्भाधान से पहले इसकी सिफारिश की जाती है सामान्य कमजोरी, थकान और तनाव में संकेत दिया प्रतिरक्षा बनाता है और ताकत देता है कैसे लें : सर्वोत्तम परिणामों के लिए एक गिलास गर्म दूध में 1-2 चम्मच (5 से 10 ग्राम) चैतन्य टॉनिक मिलाएं। दिन में दो बार, सुबह और शाम लिया जा सकता है। सामग्री: अश्वगंधा, विदरीकंद, कवच-बीज, अनंत-मूल, शतावरी, गोक्षुर, मिरी, पिंपली, शुंथी, दालचीनी, कोको पाउडर, शार्करा (सफर फ्री केन शुगर) ©VIKAS KUMAR #चैतन्य कल्प
#चैतन्य कल्प
read moreSURAJ आफताबी
जिसमें तेरे मेह का मीठा आधार न हो , आँख में उस आँसू ख़ारे का क्या करें ; जिस प्रेम ज्वर में बदन तोड़ बुखार न हो , मापन यंत्र में उस स्थिर पारे का क्या करें !! जिस चौखट सर टेका उसी से निकाले हुए, हम पक्षी पराये थे पराये रहे, दिल में उनके पाले हुए ; जिसकी मुझमें ठहर ही नहीं उस ज्वारे का क्या करें , जो भटक रहा मुझमें, प्यार के उस मारे का क्या करें !! कल्पों से जाने किसकी भाट में जल रहा सूरज, सुबह से शाम दौड़ते ऐसे सितारे का क्या करें ; सोचो प्रेम ज्वर में कितना तप रहा होगा दिनकर , ऐसे में वो औषधि भी बरसाये अंगारे तो क्या करें !! कविता.. 😊 मेह- बारिश ज्वार- तूफाँ कल्प- युग दिनकर- सूरज #कविता
कविता.. 😊 मेह- बारिश ज्वार- तूफाँ कल्प- युग दिनकर- सूरज #कविता
read moreRavendra
काया कल्प योजना के बाद भी शौचालय की हालत बदतर बहराइच जनपद के ब्लॉक नवाबगंज के बेलभरिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला
read moreRatan Singh Champawat
राधा वन की वल्लरी तरु कल्प है श्याम प्रेम तन्तु के पाश में आरोहण अभिराम #dilkideharise राधा वन की वल्लरी तरु कल्प है श्याम प्रेम तन्तु के पाश में आरोहण अभिराम ♥️दिल की देरी से ♥️
#dilkideharise राधा वन की वल्लरी तरु कल्प है श्याम प्रेम तन्तु के पाश में आरोहण अभिराम ♥️दिल की देरी से ♥️
read moreनरेश होशियारपुरी
ईश्क़ दोनों को हुआ ग़मों का ये सिलसिला कैसा। तुम तुम ना रहे मैं मैं ना रहा दोनों हम हुए फिर ग़म कैसा। prashanth K , Er Kapil Pandit (कल्प) , BIG THANKS dear to highlight the quote😊💕💕 #yqlove #yqlove_feelings_emotions #yqcouple #yqquotes yqhi
prashanth K , Er Kapil Pandit (कल्प) , BIG THANKS dear to highlight the quote😊💕💕 #yqlove #yqlove_feelings_emotions #yqcouple #yqquotes yqhi
read moreपंकज अंगार ललितपुर
देह रसीले सामवेद सी मन मानस की चौपाई। रूप लबालब प्रेम के घट से छलकी रस की चौपाई। डगर डगर पर उसको गाते मैंने कल्प गुज़रा है।। प्रणय चरित का मह
देह रसीले सामवेद सी मन मानस की चौपाई। रूप लबालब प्रेम के घट से छलकी रस की चौपाई। डगर डगर पर उसको गाते मैंने कल्प गुज़रा है।। प्रणय चरित का मह
read moreHarshita Dawar
Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat अगर सामने से तुम हो, तो पीछे भी तुम हो, कल्पित भी काल्पनिक भी तुम परिवेश भी परीभेद भी तुम कल्प वृक्ष सा ठहराव भी तुम तुम तुम हो तो हम हम नहीं है बस तुम #realityoflife #lifequotes #zimdagi #yqdidi #yqtales अगर सामने से तुम हो, तो पीछे भी तुम हो, कल्पित भी काल्पनिक भी तुम परिवेश भी परीभेद भी
#realityoflife #lifequotes #zimdagi #yqdidi #yqtales अगर सामने से तुम हो, तो पीछे भी तुम हो, कल्पित भी काल्पनिक भी तुम परिवेश भी परीभेद भी
read more