Find the Latest Status about सूरज कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सूरज कविता.
Neeraj
"सूरज" सूरज करता सर पर चम चम सबसे नजदीक सितारा है सारी दुनिया पीछे रह जाती, इसका साया निराला है भोर भोर मेरे पास ये आके, सबसे पहले गले लगाता है अपने गरम गरम बाजुओं से, झकझोर मुझे उठाता है यह साथी सिर्फ मेरा ही नहीं, सारी दुनिया में बोलबाला है सभी जीव जंतु दोस्त हैं इसके, पेड़ पौधों का भी रखवाला है ©Ashvam "सूरज" कविता की यह चोथी पंक्ति आपके समक्ष प्रस्तुत है
"सूरज" कविता की यह चोथी पंक्ति आपके समक्ष प्रस्तुत है
read moreNeeraj
"सूरज" सूरज सर पर है, मेरा आत्म सक्ती... बढ़ाता है मेरा मन भी घुप की ताल पर गुनगुनाता है सूरज को भी देखो केसे नाच रहा है आज निकला हूं में कुछ काम से सूरज सर पर बैठे ऐसे घूमे जैसे सब कुछ जनता है ©Ashvam "सूरज", कविता की यह दूसरी पंक्ति है जो आपके समक्ष है
"सूरज", कविता की यह दूसरी पंक्ति है जो आपके समक्ष है
read moreNeeraj
"सूरज" त्राटक कर सूरज का, हो नयन मस्तिक तेज चेहरे पर रंगत सजे, जैसे कमल का फूल होत देख-देख मन में बसे जैसे आंखों में हलचल होए एक सूरज बाहर चमके, दूजा आंख में सोए भूख प्यास भी लगे मजे की, हो सबका उद्धार यह ना सिर्फ प्रकाश है देता, उर्जा भी बरकरार इंद्रधनुष से रंग है इसमें, भोर भोर उठ देख ना समझ में आए तुझे तो, ले पानी मार फुहारा तेज ©Ashvam "सूरज" कविता की यह तीसरी पंक्ति आपके समक्ष प्रस्तुत है
"सूरज" कविता की यह तीसरी पंक्ति आपके समक्ष प्रस्तुत है
read moreNeeraj
"सूरज" यह चलता साथ साथ मेरे, सूरजमुखी इसके पीछे चले सुना है बड़ा घमंड है किसीको, जो सहारा लेकर इधर उधर चले जानता हूं मैं चालाकी तेरी, हमारे इर्द-गिर्द क्यों इतना घूमे तू सूरज से प्रकाश चुराकर, खुद को महारानी बुझे हम इतने नादान नहीं है कौमुदी,तेरी हर चाल समझ आती है पूरी दुनियां घूमे उसके के पीछे, तू घूमे धरती के तेरा घमंड यहीं पर चूर हुआ जा छूले पैर सूरज के! ©Ashvam "सूरज"कविता की यह पांचवीं ओर आखरी पंक्ति है (कौमुदी मतलब चांदनी से है)
"सूरज"कविता की यह पांचवीं ओर आखरी पंक्ति है (कौमुदी मतलब चांदनी से है)
read moreSURAJ आफताबी
जिसमें तेरे मेह का मीठा आधार न हो , आँख में उस आँसू ख़ारे का क्या करें ; जिस प्रेम ज्वर में बदन तोड़ बुखार न हो , मापन यंत्र में उस स्थिर पारे का क्या करें !! जिस चौखट सर टेका उसी से निकाले हुए, हम पक्षी पराये थे पराये रहे, दिल में उनके पाले हुए ; जिसकी मुझमें ठहर ही नहीं उस ज्वारे का क्या करें , जो भटक रहा मुझमें, प्यार के उस मारे का क्या करें !! कल्पों से जाने किसकी भाट में जल रहा सूरज, सुबह से शाम दौड़ते ऐसे सितारे का क्या करें ; सोचो प्रेम ज्वर में कितना तप रहा होगा दिनकर , ऐसे में वो औषधि भी बरसाये अंगारे तो क्या करें !! कविता.. 😊 मेह- बारिश ज्वार- तूफाँ कल्प- युग दिनकर- सूरज #कविता
कविता.. 😊 मेह- बारिश ज्वार- तूफाँ कल्प- युग दिनकर- सूरज #कविता
read more@Anuj K Solanki
शहर की पानी की टंकी से, सूरज उगा है मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है सोख लेता है समन्दर रौशनी से ओंस के दृग बिंदु पीता हैं ज़मीं से चंद किरणों नें यहां सब कुछ ठगा है मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है कल कुमुदिनी जो खिली मुरझा गई हैं सूर्य के जलपान से कुम्हला गई हैं देखो न इसका भी अपना दबदबा है मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है सब कमल दल मिल दुहाई दे रहे हैं ताल,झरने यूं गवाही दे रहे हैं छोड़कर सागर मेरे पीछे लगा है मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है रात की ठहरी हुई झीलों का जल स्वच्छ, नीला देखने में और शीतल सांस में पीकर कटोरा दे गया है मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है #मौलिक रचना ✍अनुज कुमार सोलंकी सूरज की प्यास #गर्मी #सूरज #प्यास #कविता #कुमारअनुजसोलंकी #लॉकडाउन2
सूरज की प्यास गर्मी सूरज प्यास कविता कुमारअनुजसोलंकी लॉकडाउन2
read moreThe Aghori
रात चाहे कितनी भी लंबी हो दिन निकल ही आता है दुःख दर्द का सिलसिला कितना ही लंबा क्यों न हो , खुशियां लौट कर जरूर आते हैं । ©The Aghori दिन का सूरज .... #दिन #सूरज #प्रेरणा #कविता #शायरी #Shayari #Poetry #Hindi #shayri
दिन का सूरज .... दिन सूरज प्रेरणा कविता शायरी Shayari Poetry Hindi shayri
read moreNojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)
ढलते सूरज पर कोट/शायरी/कविता लिखें #NojotoHindi #NojotoWodHindiQuoteGif
ढलते सूरज पर कोट/शायरी/कविता लिखें Hindi #NojotoWodHindiQuoteGIF
read moreकमल यशवंत सिन्हा 'तिलस्मानी'
हम गॉंवों में पले बढ़े लड़के महानगरों की दीवारें फांद देंगे वक़्त आने दे ऐ सूरज! हम तुझको अपनी खूँटी पर टांग देंगे ©Tilasmani KYS #Morningvibes #गांव #महानगर #लड़के #सूरज #वक़्त #दीवार #कविता #Tilasmani
Morningvibes गांव महानगर लड़के सूरज वक़्त दीवार कविता Tilasmani
read more