Find the Latest Status about विवरण चिन्ह के उदाहरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विवरण चिन्ह के उदाहरण.
Mahadev Son
देवों के महादेव अनादि अदिपती उत्तपति इस्तिति संहार कर्ता त्रिलोकी स्वामी संसार ऱचयिता जगतपिता बैराग्य रूद्र भैरव पशुपति नाथ रूप सृष्टि स्त्रोत्र ज्योतिष शास्त्र, लय प्रलय के स्वामी स्वरूप प्रकीर्ति सामंजस बनाये गौरी शंकर परिवार जटा गंगधार सिर चंन्द्रमा सोहे, कंठ में विष सर्पो की गल माल, अमिर्तव्य व विष समेठे, हाथ में डमरू धुन नाचे दूजे त्रिशूल विकराल, पुरुष अर्धनारीश्वर एक गृहस्थ श्मशानवासी, वीतरागी वैरागी, सौम्य रुद्र रूप भूत-प्रेत, नंदी सिंह सवार, मयूर मूषक सभी समभाव! स्वयं द्वंद्वों से रहित सह-अस्तित्व समाये महान विचार परिचायक, सृष्टि संचालक मेरे महादेव महाकाल ! 🙏ॐ नमः शिवाय🙏 (M S Singh...✍️) ©Mahadev Son महादेव के स्वरूप विवरण
महादेव के स्वरूप विवरण
read moreNitesh Sharma
सोच सबकी अलग है पहचान सबकी अलग है! कामयाब सब होना चाहते हैं मगर इंतहान सबके अलग है! रस्ता सबका एक है पर मंजिले सबकी अलग है! अंदाज़ सब अपना-अपना लगते हैं! मगर कामयाबी की बुनियाद सबकी अलग है! ©Nitesh Sharma सफलता के कुछ पल चिन्ह #alonesoul
सफलता के कुछ पल चिन्ह #alonesoul
read moreSunita Shanoo
कौन सा बंधन है जिससे खुद-ब-खुद बंध गई हूँ मै क्यों यह सिंदूरी रेखा दिलाती है एहसास कि मैं तुम्हारी रहूँगी सदा एक नहीं सात जन्मों तक चाहत है तुम्हें सिर्फ़ तुम्हें पाने की किन्तु तुम पर क्यों नहीं नजर आता मेरे बस मेरे होने का एक भी चिह्र्न-?? (मन पखेरू काव्य संग्रह से) चिन्ह
चिन्ह
read moreje t'aime 77492
अच्छा सुनो ! मेरे और तेरे बीच कौन सा चिन्ह सही रहेगा ! + या फिर - #चिन्ह
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी राहों पर चलना किसे अब भाता है सद्चरित्र कौन बनना चाहता है चल पड़े है मंजिले फतेह करने छाप पद चिन्हों की छोड़ नही पाते है जो चले थे मस्ती में जग जीतने सबमे अपनापन रखते थे सबके सुख की दौलत देने की कामनाये करते थे कोई भी पंथ मजहब को झुठलाकर रौंदा नही करते थे सच्चे ज्ञान की ज्योति जलाकर मानवता का भला करते थे ऐसे मसीहा के पद चिन्ह हमेशा अमर रहते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #footsteps ऐसे मसीहा के पद चिन्ह अमर रहते है #footsteps
#footsteps ऐसे मसीहा के पद चिन्ह अमर रहते है #footsteps
read moreEk villain
क्या नियति को अपना नियंत्रण कर सकते हैं नियति के चिंबू को रोक पाने में कोई सक्षम हुआ है हालांकि आप एक चीज को भली प्रकार से नियंत्रित कर सकते हैं और वह है शोक मनाने की अवधि असफलता पर शोक मनाने की अवधि जिसकी जितनी कम है उसके भविष्य में सफल होने के लिए योगी उतने ही अधिक हैं हम सूर्य का उगना अस्त होना रितु ओं का आना-जाना नियंत्रित नहीं कर सकते परंतु इनके अनुसार अपना जगना सोना परिश्रम करना अपनी उर्जा संयोजित करने को नियंत्रित कर सकते हैं ©Ek villain #hugday नियति के चिन्ह को रोक पाने में कौन सक्षम हुआ है
#hugday नियति के चिन्ह को रोक पाने में कौन सक्षम हुआ है
read more