Find the Latest Status about जिके के प्रश्न 2020 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिके के प्रश्न 2020.
Ganesh Din Pal
इम्तहान जिंदगी का बड़ा नायाब होता है। किसी का प्रश्न पत्र आसान तो किसी का खतरनाक होता है। जो लोग नकल की फिराक में होते हैं दूसरे की, उनकी जिंदगी का प्रश्न पत्र अकसर खराब होता है। खुदा आपकी जिंदगी का प्रश्न पत्र खुद गजब दिया होता है। इसलिए तो आपकी शक्ल सूरत संस्कार अलग से बनाया होता है। 🌹 गनेश दीन पाल -हिंदी शिक्षक ©Ganesh Din Pal #प्रश्न जिंदगी के
#प्रश्न जिंदगी के
read moreDeepak Bhardwaj
जीना आसान है जिके तो देखो,,, सब कुछ भूलकर जिके तो देखो,,, मारने से क्या मिलेगा कभी अपनों के लिए जिके तो देखो,,, ये दुनिया अशी ही हैं सब भुला के अपनों के लिए जिके तो देखो,,, हमें पता हैं की हाम मर चुके हैं लेकिन अपने लिए नहीं अपनों के लिए जिके तो देखो,,, जीना आसान हैं जिके तो देखो,,, #gif जीना आसान हैं जिके तो देखो,,,
जीना आसान हैं जिके तो देखो,,,
read moreDEVENDRA KUMAR
प्रश्न के उलझाव में इस जिन्दगी को जीना, कितना कठिन है, मेरे साथ तुम नहीं हो, बस यही प्रश्न है । प्रश्न भी अब ये बन गया, कितना कठिन है, बाहर इससे निकल पाना, उतना जटिल है । याद आती है तुम्हारी मुझे, हर समय दिन - रात को, रात को सो पाना भी तेरे ख्वाबों में, कितना कठिन है । बस गई हो इस तरह तुम, मेरे दिल और दिमाग़ में, अब तुमसे दूर रह पाना, मेरी जान कितना कठिन है । प्यारी सी तुम्हारी वो आँखें और तुम्हारा वो हँसकर शर्माना, तुम्हारी वो ज़ालिम अदाएँ और तुम्हारा वो हर वक़्त इठलाना, मुझे अपने कर्तव्य को आता है, बहुत अच्छे से निभाना, लेकिन रूठे हुए साथी को, बहुत कठिन होता है मनाना । कैसे भुला सकता हूँ तेरे प्यार को, जिस पर मैं आज तक फिदा हूँ, ये समय का कैसा चक्र है, जो आज मैं अपनी प्रेमिका से जुदा हूँ । प्रश्न तो मेरे चिंतित मन में आज, बस यही उठ रहा है, तू जाने कहाँ चली गई है, मुझे ये बिल्कुल नहीं पता है । - Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # प्रश्न के उलझाव में
# प्रश्न के उलझाव में
read morepoetess poonam Udaichandra
2020 आपातकाल के नाम लील कर ना जाने कितनी ज़िंदगियों को इतिहास के पन्नों पर दर्ज करा गया अपना नाम।। खुद विद्वान हुए नहीं जो, वो ज्ञान बांटते फिरते हैं बद से बद्तर हो रहे हालात, असमंजस में है मेरा भारत महान मेरा भारत महान।। 2020 आपातकाल के नाम।
2020 आपातकाल के नाम।
read morepoetess poonam Udaichandra
2020 आपातकाल के नाम लील कर ना जाने कितनी ज़िंदगियों को इतिहास के पन्नों पर दर्ज करा गया अपना नाम।। खुद विद्वान हुए नहीं जो, वो ज्ञान बांटते फिरते हैं बद से बद्तर हो रहे हालात, असमंजस में है मेरा भारत महान मेरा भारत महान।। 2020 आपातकाल के नाम।
2020 आपातकाल के नाम।
read moreDr Jayanti Pandey
जिंदगी में प्रश्न हज़ार हों बेशक , प्रश्नचिन्ह न पालिए रातें मायूस हैं तो हों ,अजी दिन कहकहों में गुजारिए। #2linershayri #yqdidi #yqhindiurdu #jayakikalamse #प्रश्न जिंदगी के
#2linershayri #yqdidi #yqhindiurdu #jayakikalamse #प्रश्न जिंदगी के
read moremautila registan(Naveen Pandey)
किस राह पर जाऊं, प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं? मन की राह पर चल नही सकता उसमे भय है, दोष है कायरता साहस है कोसों दूर कैसे पास बुलाऊं प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं....। हर्ष की आकांक्षा तक सो गई है साहस और प्रेम से विरक्त सा हूं जिजीविषा की एका एक मृत्यू हो गई है इस एकाकी, अनंत अंधकार से कैसे बाहर आऊं प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं...। जहा तक देखता हूं बस तमस दिखता है मेरे अक्षम प्रणों का शव दिखता है आलस्य, असत्य और शोक दिखता है स्वयं से बढ़ता हुआ क्षोभ दिखता है इस कुंठा की अग्नि से कैसे बाहर आऊं प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं....। ©mautila registan #जीवन #प्रश्न #nojohindi #selfhate प्रश्न
#जीवन #प्रश्न #nojohindi #selfhate प्रश्न
read more