Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एडोल्फ हिटलर की जीवनी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एडोल्फ हिटलर की जीवनी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एडोल्फ हिटलर की जीवनी.

Stories related to एडोल्फ हिटलर की जीवनी

Sudhanshu Pal

हिटलर की आत्म कथा

read more

V Gurjar

जीवनी की कलम ।। #standAlone

read more
ये जीवन बड़ा रंगीन बताया ।
न जाने कहाँ गए वो रंग जो देखे ही नही।।
अपनी जन्दगी के कुछ रंग उड़ गए ।
तो कुछ देखे ही नही ।।

कैसा बेरंग है जीवन, फिर भी जिंदगी बड़ी रंगीन है ।।

©V Gurjar जीवनी की कलम ।।

#standAlone

abhijeet singh

केदारनाथ सिंह जी की जीवनी

read more

Ajay Sharma

"हिटलर" #RepublicDay2021

read more

Nirankar Trivedi

#मेरे संघर्ष की कहानी मेरी जीवनी

read more
मेरे संघर्ष की कहानी      मेरे जीवन की भी संघर्ष कहानी भिन्न रही,
जैसे पाषाणो पर पेड़ उगाना उससे भी कुछ भिन्न रही |
मैं जल हूँ और बहना मेरा काम रहा,
कुछ दूरी चलने पर ही जीवन में एक मोड़ रहा |
इतना भटका इतना भूला चलना कितना भूल गया,
सीधे पथ पर भी मैं सीधा चलना भूल गया |
मंजिल भी मिल जाती थी पर रुकना उस पर भूल गया,
मिला हमेशा पथ पर चलकर ये भी कहना छूट गया |
जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ संघर्ष भी उतना बड़ा हुआ,
जिद थी मेरी लड़ने की संघर्षों से मैं बड़ा हुआ | #मेरे संघर्ष की कहानी मेरी जीवनी

khushboo subraj tiwari

जीवनी

read more
सफर-ए-जिंदगी के भी राह  सुहाने होते हैं,
यहाँ के भी रंग अंजाने होते हैं,
खुशियों की हरियाली, दुखों की भी छठा निराली होती है,
गिरने वाले लाल और गीर कर उठने वाले रौशनी के रंगों से रौशन उनकी जीवनी होती है
 ।।



 #NojotoQuote जीवनी

Samir Ahamad

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी #PowerOfPrayer

read more

Deepak Kurai

#BuddhaPurnima2021 गौतम बुद्ध की जीवनी #जीवन

read more
गौतम बुद्ध 

यह एक श्रमण थे जिनकी शिक्षाओं पर बौद्ध धर्म का प्रचलन हुआ।

 इनका जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व इक्ष्वाकु वंशीय
 क्षत्रिय शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था। 
 उनकी माँ का नाम महामाया था जो कोलीय वंश से थीं, जिनका
 इनके जन्म के सात दिन बाद निधन हुआ, उनका पालन
 महारानी की छोटी सगी बहन महाप्रजापती गौतमी ने किया। 
29 वर्ष की आयुु में सिद्धार्थ विवाहोपरांत एक मात्र प्रथम
 नवजात शिशु राहुल और धर्मपत्नी यशोधरा को त्यागकर
 संसार को जरा, मरण, दुखों से मुक्ति दिलाने के मार्ग एवं सत्य
 दिव्य
 ज्ञान की खोज में रात्रि में राजपाठ का मोह त्यागकर वन की
 ओर चले गए । 
 वर्षों की कठोर साधना के पश्चात बोध गया (बिहार) में बोधि
 वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे सिद्धार्थ गौतम से
 भगवान बुद्ध बन गए।

कई ग्रंथों में यह मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है.

©Deepak Kurai #BuddhaPurnima2021 

गौतम बुद्ध की जीवनी
#जीवन

ranjan

जीवनी

read more
सोच रहा हूँ कि अपनी  जीवनी लिखूँ 
 ज़िससे आपको भी पता चले कि एक साधारण इंसान इतना महान आदमी कैसे बना . जीवनी

3 Little Hearts

हिटलर एक रात बर्लिन के सबसे प्रसिद्ध सिनेमा घर में गया, 
ये देखने कि जब मेरी तस्वीर आती है तो लोग क्या व्यवहार करते है ।

फिल्म शुरू होने से पहले हिटलर की तस्वीर आई तो
सारे लोग खड़े हो गए और जय जयकार के नारे लगाने लगे ।

हिटलर खड़ा नहीं हुआ, और क्यों खड़ा हो ? 

वो तो खुद हिटलर था ।
मगर ये भूल गया कि वो यहाँ हिटलर बन कर नहीं आया है ।

सभी जय जय कार के नारे लगा रहे थे वो बहुत खुश था ।

तभी बगल के आदमी ने,
जो खड़े होकर जय - जय कार के नारे लगा रहा था,
उसको कंधे पर धक्का दिया और कहा
"खड़ा हो जा भाई अगर उस हरामजादे को पता चल गया
तो तू मुसीबत में पड़ जाएगा ।"

©Vishnuuu X #हिटलर #सिनेमा #अत्याचार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile