Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सितारा का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सितारा का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सितारा का अर्थ.

Rajshi Raj

माँ का सितारा #माँ का सितारा

read more
एक पंखे से किसी की उम्मिद, 
किसी का सहारा तो 
किसी का प्यार लटक रहा हैं ।
जरा और गौर से देखो,
किसी चाँद की ख्वाही में 
माँ का सितारा लटक रहा हैं।

©Rajshi Raj माँ का सितारा 

#माँ का सितारा

Rizwan jakhmi Rizwan jakhmi

किस्मत का सितारा

read more

Bragta Cittu

#ज़मीं का एक सितारा

read more

Dineshvaishnav901

बड़ी महफिल का सितारा

read more

सूर्य प्रताप सिंह शक्तावत

मोहब्बत का मारा एक सितारा....

read more
आँखों से ओझल हो गया  टूटा हुआ कोई तारा था,  वह भी शायद मेरी तरह
मोहब्बत का मारा था ।
टूट रहा होगा अंदर ही अंदर 
उसकी दगाबाज़ीयों से..
तो एक बार में ही टूटना इसने मुनासिब समझा । मोहब्बत का मारा एक सितारा....

Shipra Pandey ''Jagriti'

#सितारा #WForWriters सितारा

read more
सितारा सुनो..! 
अभी तुम मेरा साथ दो ना दो कोई बात नहीं, 
मैं कभी तुमसे शिकवा नहीं करूँगी, 
ना ही तुम्हारे संग ना होने का अफ़सोस, 
पर उस वक़्त तुम साथ रहना जब 
मेरे सितारे फ़लक पर हो, क्या पता 
अहं के वशिभूत हो गर्दिश में आ जाऊँ...? 
ज़मी पर संभालना हो तो मैं संभल जाऊँगी 
पर शिखर पर जाकर फिसलने का भय अत्यधिक रहेगा, 
तुम मत छोड़ना साथ मेरा, कृष्ण सा साथ देने मेरा 
मेरे अहं को मारने में..! 
बोलो तुम बनोगे मेरा सितारा..??

शिप्रा पाण्डेय 'जागृति'

©Kshipra Pandey #सितारा

#WForWriters सितारा

Shipra Pandey ''Jagriti'

#सितारा #WForWriters सितारा

read more
सितारा टूटते हुए सितारे को देखकर सोचा तेरे वास्ते इक दुआ माँगू
फिर ख़्याल आया दे सकता अगर वो कुछ तो ख़ुद क्यूँ टूटता..!! 



शिप्रा पाण्डेय 'जागृति'

©Kshipra Pandey #सितारा 

#WForWriters सितारा

pramod malakar

#बंजर भूमि का चमकता सितारा - 4

read more
बंजर भूमि का चमकता सितारा - 4
*******************************
डॉ सुनीता  चाय पी रही थी और अपने  पति रणवीर के बातों को सुन
भी रही  थी । पति के  द्वारा बेटा अनुप के  उज्ज्वल  भविष्य के  लिए 
नौकरी  छोड़ने  के लिए  कहने  पर  सुनीता  का हंसमुख  चेहरा मुर्झा
जाता  है । रणबीर  अपने पत्नी  के  चेहरे  को  ध्यान से देख रहा था ,
वह काफी बेचैन  नज़र आ रही थी । यह  सब देखकर रणबीर अपने 
बातों  को बदलते हुए मजाकिया  मूड में आ गया ........ और बोला .....
क्या बात है  आज तुम  बहुत खूबसूरत  लग रही हो ! तुम्हारे  काले - 
काले जुल्फें और सितारों सा चमकता तुम्हारे दोनो नैन .......ठंढ़ हवा ,
बरसात का मौसम ..............यह सब सुन  कर सुनीता खिलखिला कर
हंस  देती है । बारिश भी धीरे - धीरे  कम  हो रही  थी , हवा भी  शांत
हो चुका था । इधर बेटा अनुप अपने मां  से बोलता है.....मम्मी खाना
खाएंगे....यह सुनकर सुनीता पति  से बोलती है....सुनिए न ......आज 
कहीं  बाहर  किसी  रेस्टोरेंट  में खाना  खा  लेते हैं ,अनुप को भी भुख
लगी है...समय भी ज्यादा हो चुका है। अब खाना  बनाने का भी दिल
नहीं कर रहा है । डाक्टर रणबीर कहता है ....कहां चलना है...सुनीता 
 .........किसी अच्छे  रेस्टोरेंट  में चलो......भगवान इन्द्रदेव हम दोनों पर
मेहरबान ‌हैं.........यह कहते हुए पति पत्नी  दोनों आसमान  कि ओर
देखते हुए हाथ जोड़कर  प्रणाम  करते हैं । फिर दोनों पति-पत्नी एक
साथ बोल पड़ते हैं.....इन्द्र देव जी आज हम दोनों पति - पत्नी फुर्सत
में हैं......इसके लिए आप को बहुत - बहुत  धन्यवाद । इतना कहकर
गैरेज से  कार निकालता  है और दोनों अपने बेटे  अनुप के साथ कार
में बैठ कर शहर कि ओर खाना खाने के लिए चला जाता हैं । 
************************
प्रमोद मालाकार की कलम से
***************************
कहानी लगातार पेज -5

©pramod malakar #बंजर भूमि का चमकता सितारा - 4

SKgujjarchauhan

Kiran Tribhuvan

उम्मिद का सितारा... #nojohindi #Hobby #Poet

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile