Find the Latest Status about गणेश शंकर विद्यार्थी का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गणेश शंकर विद्यार्थी का.
Vivek Dixit swatantra
सच्ची बात सच्चे विचार ©Vivek Dixit swatantra गणेश शंकर विधार्थी
गणेश शंकर विधार्थी
read moreEk villain
तरुण गुप्ता वाले को उच्च शिक्षा का सामंजस्य संबंधित तथ्य और तर्क होता है 2021 तक स्नातक पाठ्यक्रम में अधिकतर दा किलो का आधार 12वीं कक्षा में प्रातः अंत होते हैं उसके चलते समस्या इतनी बढ़ गई है कि बहुत से प्रतिष्ठित कॉलेजों में वंचित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कटऑफ सौ तक जाने लगा है यह अपने आप में अर्थ और आशीर्वाद भी है यह छात्रों के बेहद चुनौती एवं संपूर्ण होता है इसी स्थिति से पार पाने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देश के करीब 45 विद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी यह कटु सत्य है कि विभिन्न शिक्षा बोर्ड के मानता नहीं व्यवस्था से एक समान संभव हो सकेगा लेकिन दूसरों को जाएगा विद्यार्थी 12वीं कक्षा में स्कूली शिक्षकों को अमेरिका यूरोप के देशों में कॉलेज में दाखिला 12वीं कक्षाओं की उपलब्धियों का संज्ञान लिया जाता है कॉलेज बोर्ड परीक्षा द्वारा आधार व्यक्तित्व ऑनलाइन ©Ek villain #विद्यार्थी का संभोग चुनौतियां #drowning
#विद्यार्थी का संभोग चुनौतियां #drowning
read moreदिलीप शॉव
"मैं गिनत का विद्यार्थी हूँ...!" मैं गणित का विद्यार्थी हूँ,.. मगर प्रेम का प्रमेय... मैं कभी सिद्ध नहीं कर पाया, जैसे गणित में सवाल के लिए मानना पड़ता है बस वैसे ही तुम्हें जीवन भर के लिये अपना माना है, जैसे गणित के सवाल विद्यर्थीयों को अपने इर्द- गिर्द घूमते रहे है बस वैसे ही तुम अपने इर्द-गिर्द हमको घूमते रहे है, जितना गणित के सवालों को समझना कठिन होता है उतना ही तुम्हारे अदाओ को समझना कठिन होता है, जैसे गणित के इम्तिहान में बच्चें फ़ैल हो जाया करते है वैसे ही मैं तुम्हारे प्रेम में फैल हो जाया करता हूं, मुझे पता हैं तुम्हारे जीवन में मेरा स्थान उतना ही है, जितना कि गणित में सिर्फ शून्य का होता है।।😕 ✍️दिलीप कुमार #मैं गिनत का विद्यार्थी हूँ..!
#मैं गिनत का विद्यार्थी हूँ..!
read moreVic@tory
शिव जी और पार्वती जी ने एक दिन विचार किया कि अब बच्चों का विवाह करना चाहिए। कार्तिकेय स्वामी और गणेश जी से कहा कि जो इस पूरे संसार का चक्कर लगाकर पहले लौट आएगा, उसका विवाह पहले कराएंगे। कार्तिकेय स्वामी तो अपने वाहन मयूर यानी मोर पर बैठकर उड़ गए। गणेश जी का वाहन चूहा है तो उन्हें अपना दिमाग दौड़ाया। गणेश जी ने तुरंत ही माता-पिता यानी शिव-पार्वती की परिक्रमा कर ली और कहा कि मेरे तो आप दोनों ही पूरा संसार हैं। ये बात सुनकर शिव जी और पार्वती जी बहुत प्रसन्न हो गए। शिव जी ने गणेश जी को प्रथम पूज्य होने का वरदान दे दिया। कार्तिकेय स्वामी संसार की परिक्रमा करके आए तो उन्हें थोड़ा ज्यादा समय लग गया। वापस लौटकर कार्तिकेय स्वामी ने देखा कि गणेश का विवाह हो गया है। पूरी बात मालूम हुई तो कार्तिकेय स्वामी नाराज हो गए। नाराज होकर कार्तिकेय स्वामी क्रोंच पर्वत पर चले गए। ये क्रोंच पर्वत आज दक्षिण भारत में कृष्णा जिले में कृष्णा नदी के तट पर है। इसे श्रीपर्वत भी कहते हैं। माता-पिता ने कार्तिकेय स्वामी को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कार्तिकेय का गुस्सा खत्म नहीं हुआ। जब बहुत कोशिशों के बाद भी शिव-पार्वती कार्तिकेय स्वामी को मना नहीं पाए तो उन्होंने तय किया कि अब से वे हर माह की अमावस्या पर शिव जी और पूर्णिमा पर पार्वती जी कार्तिकेय से मिलने क्रोंच पर्वत पर जाएंगी। इसलिए श्रीपर्वत के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में शिव जी और पार्वती जी, इन दोनों की ज्योतियां हैं। मल्लिका यानी पार्वती और अर्जुन यानी शिव जी। इस कहानी का संदेश यह है कि माता-पिता अपनी नाराज संतान को मनाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। बच्चों को भी अपने माता-पिता की भावना का ध्यान रखना चाहिए। बच्चे अलग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं तो माता-पिता को ही उन्हें थोड़ा प्रेम से समझाना चाहिए। ©Kumar Vinod गणेश का विवाह हो
गणेश का विवाह हो
read moreSanjeev Jain
जय श्री शंकर गोरी गणेश जय जय महाकाल शुभ प्रभात मित्रों
जय श्री शंकर गोरी गणेश जय जय महाकाल शुभ प्रभात मित्रों
read moreSoulmate (Yuhee)
काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च । अल्पहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥ विद्यार्थी
विद्यार्थी
read moreपूर्वार्थ
तुम देखना.. ( , विद्यार्थियों को समर्पित...!🇮🇳 ज़माना जहाँ से थक हार कर लौट आएगा,तुम देखना एक परिंदा,उससे आगे जाएगा अगर, मगर, किंतु, परंतु, काश टूट जाएंगे,आत्मबल से अड़चनों के,सभी पाश टूट जाएंगे...✨ तुम देखना,मेहनत तुम्हारी रंग लाएगी, ,और सँघर्ष भी सफल हो जाएगा बस हिम्मत से चलते रहिये, ,आज का तप उजला कल हो जाएगा.....✨ तुम देखना,माँ बाप की आंखों में चमक होगी,और मायूसी उनकी हट जाएगी सफलताएं तुम्हारी जब जगमग होगी,निराशा की काली घटाए सब छँट जायेंगीं....✨ तुम देखना,जीवन मे तुम्हारे बसंत की बहार होगी,सूखा और पतझड़ अब गुज़र जाएगा सच होंगे तेरे सपने,और जीवन तेरा संवर जाएगा....✨ तुम देखना,तुम्हारी रातों का जगना सफल होगा औऱ मीचि मीचि आँखे भी अब सुकून पाएगी,सब तरफ होंगे चर्चे तुम्हारे और जनता,तुम्हारे बोल गुनगुनाएँगी ...👌 तुम देखना,कौन, क्या, कैसे, क्यों और कितना के किस्से जड़ से कतई मिट जाएंगे,दुश्मन भी मिलेंगे गले तुझसे औऱ तेरे मुरीद हो जाएंगे...✅ तुम देखना,तेरा खुद से बातें करना, और नम आँखों मे जोश भरने की आदत,ऊर्जा बनकर अपनी रश्मि फैलाएगी सुकून मिलेगा सबको जैसे,संध्या काल में मंदिर की झालर बज जाएगी...✨ तुम देखना,यह सब सत्य होता तुम देखोगे साधना तुम्हारी आराधना बन जाएगी,सब अनुसरण करेंगे तुम्हें और सलामती तुम्हारी हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी..हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी...♥️✨ 🌻🌻🌻 ©पूर्वार्थ #विद्यार्थी
Gopikishan _dil ke alfaz
ये किताबें भी अब हमें कुछ और बता रही हैं, दरअसल इतिहास में जो हुआ है उसे छुपा रही है...। Himanshu pandiya ✍️ विद्यार्थी ©Gopikishan _dil ke alfaz #विद्यार्थी
पूर्वार्थ
🔥आग लगा दूंगा मैं🔥 (यह पंक्तिया हर उस बन्दे के लिये है ,जो लड़ रहा है,अपनी लाइफ में अपने गोल के लिये। या फिर एक अच्छा इंसान बनने के लिये हालातो से जूझ रहा है आग लगा दूँगा मैं, दुनिया हिला दूँगा मैं,भरके ज्वाला सीने में,हर डर को मिटा दूँगा मैं... जिस fear ने तूझको रोका है,नही है सच कुछ भी,ये सब तो एक धोका है,बढ़ता रह तू आगे यार किसने तुझको रोका है,किसने तुझको रोका है....👌,बनके ज्वाला मैं,इक आग लगा दूँगा हर डर कि जड़ को मैं,जड़ से मिटा दूँगा...,एक ज़िन्दा लाश नही तू,न हो मुक्कमल ऐसा काश नही तू,है खुदा तेरे ही अंदर,पहचान, न खुद को यार तू,पहचान न खुद को यार तू... जानता हूँ,कि आंखे तेरी भी रोती है।,कई रातों में भी,कहाँ ये सोती है... लेकिन क्या तू,हार मान लेगा🤔,नही,कभी नही...तो फिर सुन मेरी बात जब दर्द हो तो रो लेना,,ताने हो तो, सुन लेना,शांत होकर फिर से यार,एक और प्रयास तू कर लेना👌 दुनिया कि बातों को,हँसके तू टालना,₹👍,हर बुरी आदत को तू,ज़िंदगी से निकालना... बोले पागल कोई,तो भी तू सह लेना,न रूठना उनसे तू,बस मेहनत से कह देना... चूंकि सीने पर जो घाव है,घाव नही,फूलों के गुच्छे है,हमे पागल ही रहने दो न हम पागल ही अच्छे है😊,अपने दर्द को,मैं अपनी ताकत बनाऊंगा टूटी हुई तलवारों से,विजेता शमशीर सजाऊंगा,रोती हुई आँखों मे मैं,रौनक फिर से लाऊंगा मायूस चेहरों पर मैं,खुशियां बनकर छाऊंगा,अपने दर्द को मैं,अपनी ताकत बनाऊंगा फाड़ कर रखदु,हर निराशा को,ऐसी मैं दहाड़ लगाऊंगा...,ऐसी मैं दहाड़ लगाऊंगा... So Dear Legend,Never give up No One can replace you,You are the one and only Believe yourself,You can do it... जो भी आप चाहे,वो कर सकते है बन सकते है... ©पूर्वार्थ #विद्यार्थी