Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गूंजा कल्प Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गूंजा कल्प from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गूंजा कल्प.

Parasram Arora

कल्प वृक्ष

read more
खुशनसीब हैँ वो आदमी इस जहां  मे
जिसने  मुहब्बत की किश्ती को प्रेमके सागर मे
उतार दिया हो
और मनचाही ख़ुशी पाकर जिसने परमात्मा को 
धन्यवाद  दे  कर अनुग्रह का भाव भीअर्जित
कर लिया हो
ऐसा  शख्स  कलयुग मे  होते हुए भी
सतयुग के कल्प वृक्ष  पाने का अधिकारी भी
बन जाता हैँ

©Parasram Arora कल्प वृक्ष

Parasram Arora

कल्प वृक्ष.... ..

read more
अपने  स्वप्नों के  कल्पवृक्ष  की  डालियो को 
 रात भर  मै . झकझोरता रहा 
ताकि सुबह तक मेरे  आँगन मे  
वैभव और  सम्रद्धि की   बाड़   आ  जाए 
लेकिन  सुबह जब  आँख खुली  तो   बाढ़   आ चुकी थी 
 यथार्थ  रूप मे 
  मैने  देखा  मै  बाड़  के  प्रवाह मे  बहता    जा रहा था  
और  प्रयास  कर रहा था कि  उस कल्पवृक्ष की  डॉली 
को पकढ़   अपनी  बची  खुची   सम्पदा   को  
किसी तरह  उस   प्रवाह   से  बचाने  मे  कामयाब  हो  जाऊ कल्प वृक्ष.... 

..

VIIKAS KUMAR

#चैतन्य कल्प

read more

Rajendra Agrawal

गूंजा कि शादी

read more

Ek villain

#humanrights संसद में गूंजा ठेकेदारों के नाम

read more
संसद के भीतर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव तो अक्सर देखने को मिल जाता है लेकिन ऐसे अवसर कम ही मिलते हैं जब ठेका ओं की गूंज सुनाई दे पिछले दिन राज्यसभा में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला हुआ यह कि वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़े विधायक पर चर्चा चल रही थी पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश इसके कुछ बिंदुओं में बदलाव चाहते थे इससे पहले उन्होंने स्थाई समिति में भी कुछ इस विधायक में बदलाव की सिफारिश की थी लेकिन सरकार उसे लेकर तैयार नहीं हुई

©Ek villain #humanrights संसद में गूंजा ठेकेदारों के नाम

Naveen Bothra

चातुर्मास कल्प....गुरु दर्शन करने का संकल्प ले ले

read more

सुसि ग़ाफ़िल

जो निर्दोष थे वो खामोश ही रहे , गुनहगारों ने चारों दिशा गूंजा दी!

read more
जो निर्दोष थे वो खामोश ही रहे , 
गुनहगारों ने चारों दिशा गूंजा दी!  जो निर्दोष थे वो खामोश ही रहे , 
गुनहगारों ने चारों दिशा गूंजा दी!

SURAJ आफताबी

कविता.. 😊 मेह- बारिश ज्वार- तूफाँ कल्प- युग दिनकर- सूरज #कविता

read more
जिसमें  तेरे  मेह  का मीठा आधार  न हो ,
आँख  में  उस  आँसू  ख़ारे  का क्या करें ;
जिस प्रेम ज्वर में बदन तोड़ बुखार न हो ,
मापन यंत्र में उस स्थिर पारे का क्या करें !!

जिस   चौखट   सर   टेका   उसी   से   निकाले  हुए,
हम पक्षी पराये थे पराये रहे, दिल में उनके पाले हुए ;
जिसकी मुझमें ठहर ही नहीं उस ज्वारे का क्या करें ,
जो भटक रहा मुझमें, प्यार के उस मारे का क्या करें !!

कल्पों  से  जाने  किसकी भाट में जल रहा सूरज, 
सुबह  से  शाम  दौड़ते  ऐसे  सितारे का क्या करें ;
सोचो  प्रेम ज्वर में कितना तप रहा होगा दिनकर ,
ऐसे में वो औषधि भी बरसाये अंगारे तो क्या करें !! कविता.. 😊

मेह- बारिश
ज्वार- तूफाँ
कल्प- युग
दिनकर- सूरज

#कविता

Ravendra

काया कल्प योजना के बाद भी शौचालय की हालत बदतर बहराइच जनपद के ब्लॉक नवाबगंज के बेलभरिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला

read more

Ratan Singh Champawat

#dilkideharise राधा वन की वल्लरी तरु कल्प है श्याम प्रेम तन्तु के पाश में आरोहण अभिराम ♥️दिल की देरी से ♥️

read more
राधा वन की वल्लरी तरु कल्प है श्याम
प्रेम तन्तु के पाश में आरोहण अभिराम #dilkideharise

राधा वन की वल्लरी तरु कल्प है श्याम
प्रेम तन्तु के पाश में आरोहण अभिराम
♥️दिल की देरी से ♥️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile