Find the Latest Status about सुख from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुख.
Subhash_Rajasthani
** सबसे बड़ा सुखी कौन ? ** सर्वदा सुखी रहने की लालसा प्रत्येक मनुष्य रखता है, लेकिन सर्वदा सुखी कोई दिखाई नहीं देता। इसका एक ही कारण है - अतृप्त इच्छाएं मनुष्य की एक इच्छा पूरी होती है कि दूसरी जाग उठती है। वह क्षण भर के लिए सुखी, फिर पुनः दुःखी हो जाता है। जिस मनुष्य ने इस सांसारिक जीवन में अपनी इच्छाएं पूर्ण रूप से समाप्त कर दी, उससे बड़ा सुखी व्यक्ति इस दुनिया में कोई नहीं होगा। अब यह हम पर निर्भर है कि हम सर्वदा सुखी रहना चाहते हैं या यूं ही सुख-दुःख रूपी इस संसार में डुबकियां लगाना । ©Subhash Rajasthani #Silence #सुखदुःख #सुख #सर्वदा_सुखी #सबसे_बड़ा_सुखी #alwayshappy सबसे बड़ा सुखी कौन ?
#Silence #सुखदुःख #सुख #सर्वदा_सुखी #सबसे_बड़ा_सुखी #alwayshappy सबसे बड़ा सुखी कौन ?
read morepransha
जीवन मे सुख दुःख आना जाना है, खुशी में ज्यादा खुश मत हो, क्योंकि ज्यादा खुशी भी दुनिया को अच्छी नही लगती है , और जो दुख आया है, उस दुःख में शांत मन से झेलने की ताकत रखो, क्योंकि जब तक दुःख नहीं आएगा जब तक व्यक्ति अपनो को उबारेगा कैसे और फिर सुख को पाएगा कैसे❣️ ©pransha #“दुःख”# "सुख " #सुखदुःख #pransha
Sonia Bajaj
काले साए ⚫⚫⚫⚫ निर्धनता, भ्रष्टाचार,चीरहरण, जैसे काले सायों से भयभीत है हर इंसान। जहांँ राजनीति हो नोटों बदले वोटों की,यह कैसा बन गया हिंदुस्तान। वर्तमान निज़ाम में पारदर्शिता लाने से होगा हर समस्या का समाधान। सब काले साए हट जायेंगे ,नव क्षितिज पर चमकेगा फिर देश महान। ©Sonia Bajaj #सुखन_ए_नेमत
Bazirao Ashish
सुख मानसून की तरह आते हैं कइयों की ज़िंदगी बना जाते हैं कइयों का घर उजाड़, चले जाते हैं। दुःख भी आते हैं गर्मियों के दिन की तरह सर्दियों की रात की तरह गर्मियों में दिन के बाद साँझ आती है सुख लाती है सुबह सूरज की लालिमा तक। सर्दियों में रात गुज़रने के बाद आती है एक सुबह फिर सूरज की रोशनी से सुख का एहसास होता है थोड़ी ही देर में वह भी चला जाता है। जरूरत के हिसाब से जो कभी नहीं मिलता वो दुःख जो मिल जाये वो सुख। ◆आशीष●द्विवेदी◆ ©Bazirao Ashish #सुख_दुःख_जीवनसाथी
Archana Deshpande-Pol
ह्रदयात अशी कळ का उठते? तुज आठवता मन का भुलते? मुखचंद्र तुझा प्रिय आठवता मन धुंद फुलासम मोहरते अलवार तुझी लडिवाळ मिठी मन मुग्ध करी तन आसुसते सहवास तुझा मधुगंध सखे सुख स्पर्श मनावर पांघरते मन चिंब तुझ्या जवळी असता विरहात तुझ्या मन काहुरते अधरावरती मनमीत प्रिये क्षण गंध उरी तव साठवते क्षण साठवले प्रतिबिंब मनी घन कोसळती परि सावरते रमते गमते घन आवरते सुख स्वप्न नवे मन रंगवते. ©अर्चू सुखस्वप्न
सुखस्वप्न
read moreRAVINANDAN Tiwari
‘‘हमारी सजा को बदल देने से देश का उतना कल्याण नहीं होगा, जितना फाँसी पर चढ़ने से।’’ - सुखदेव देशभक्ति से ओतप्रोत कभी लिखते नहीं थे थापर। मिटाया था 'ऊँ ' गुदवाये कभी मोमबत्ती से जलाकर।। अमर शहीद क्रांतिवीर को शत शत नमन वंदना। जय हिंद 🇮🇳 🇮🇳 🌼🙏🌼 #सुखदेव_जन्मदिन_हार्दिक_अभिनंदन
#सुखदेव_जन्मदिन_हार्दिक_अभिनंदन
read moreदीपेश
#Worldsmileday खुशी बाटने से पहले भरपूर खुशी रख लेता हूँ ये खुशी अजब जलाऊ लकड़ी सी है मैं अपने घर रखता और बगल के घर के जलते है फिर खुशी में दुख को छिड़क डाला सबसे थोड़ा थोड़ा दुख ले डाला हर दुख में अपने को जड़ डाला हर दुखी को अपना कह डाला सारे दुखी सुखी मेरे से मैं भी सुखी संबके रेडे से सुखदुख
सुखदुख
read more