Find the Latest Status about कॉपी करो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कॉपी करो.
Naimuddin
आज थोड़ा सा प्यार जता दूं क्या, तुम मेरी हो सब को बता दूँ क्या, तेरी कलाई जो पकड़ लू मैं, हाय मेरी जान गवाँ दूं क्या, मेरा कमरा बहुत उदास सा है, तेरी एक तस्वीर लगा दूं क्या, तुझे लिखने में दिन चला गया, तुझे सोचने में रात गवा दूं क्या..! आज थोड़ा सा प्यार जता दूं क्या, तुम मेरी हो सब को बता दूँ... ©Naimuddin कॉपी
कॉपी
read moreप्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)
एक सिंपल सा अपना इरादा ना बूंद से कम ना सागर से ज्यादा !! #कॉपी
Sameer_khan_ MewaTi
सोचा था तुम्हे बताएँगे सभी दर्द अपने पर तुमने तो ये भी न पूछा की किस हाल में हो💔 #कॉपी
sanjana-jp
कभी किसी को कॉपी मत करो,जो हो सके उसे करो। आप अपने तरीके से अपने काम को करो।। अगर लगन होगी तो आप खुद बख़ुद निखर जाओगे।। #कॉपी
शुक्ला_आशीष
बस ये कहने वाली और मिल जाए...... खाना खाया,पानी पिया,कैसे जाओगी अपना ख्याल रखना । एक घंटे के लिए जब तुम सौ सवाल करते हो, जंगल की शेरनी का जब तुम बिल्ली सा ख़याल करते हो ।। तब कुछ कुछ होता है।। #कॉपी
मलंग
आप किसी के स्टेटस को कॉपी करके अपने सोशल मीडिया को आकर्षक बना सकते, परंतु अपने वास्तिविक व्यक्तित्व को नहीं। ©neeraj rai #कॉपी #booklover
Mahendra Bandhu
भाई बहुत अच्छे होते हैं वही जो इग्नोर करते हमें वही जो टेबल फैन का रुख अपनी ओर रखते हैं हमारी सहेली के आने पर मुस्करतें हुए समोसा लाते हैं वही उनको रिक्शा ला कर देते है बस हमारे साथ छुआछूत से पेश आते हैं न बिस्तर पर बैठने देते न टेबल पर पढ़ने न चैन से खाने देते न चैन से गाने आधी रात चाय के लिए जगाते हैं एकदम से कोई बोरिंग लड़ाई के बारे बताते हैं ये वही हैं जिनकी बनियान सफेद से काली पड़ जाती है जिनके कपड़े देख म्लेच्छ शब्द जबान पर आता होड़ लगा कर पूड़ी खाते इनका पेट बाबा के नाद की तरह बड़ा हो जाता ये इत्ते कमीने होते की गिरती बारिश सिर्फ खुद के कपड़े डोरी से उतारते इन्हें जिंदगी में बहन को छोड़ कोई टारगेट ही नही मिलता ये बाकायदा उसका गन्दा वाला नामकरण कर देते कि कल्लू मोटकी बिलरिया मंदबुद्धि चियाघर की दाढ़ी वाली जानवर लबलहकी बहीर आदि इत्यादि जबतक बहन साथ है ये सुख दुख से भरे रहते हैं होने वाले जीजा को लल्लू बताते है खुशी के अतिरेक में तेज चिल्लाते है "हे कालीमाई जल्दी घर छोड़ के जा " इनकी तमाम मूर्खताएं ही इनकी समझदारी है इन्हें कठोर बनने दिखने की बीमारी है ये बिचारे क्या करें हमपर ही दम भर हक़ जताते हैं हमें ही रुलाते हैं नही मानते हमारी ही बात न हमारी ढंग की फोटो खिंचते हैं ये जो तुम हमारी इकलौती लिपस्टिक से ड्राइंग में रंग भरते हो न हम भी नाराज नही होते हमारा रोना धोना भी प्यार है उड़ाते रहो हमारी हँसी करते रहो हमें परेशान मत करो सीधे मुँह बात हम भी कहाँ अब रोज रोज आते हैं समंदर के देश में मासूम लड़ाइयों की आड़ में आंसू बहाते हैं फोन पर हम ठीक ही रहते हैं अब तुमसे ही तो वो घर आबाद है तुम हो तो मीठी यादों के झरोखें आबाद है बरसों बाद सही तुम ही तो रूखे बन कहते हो "तब चुड़ैल आ जा ।मुहल्ले के बच्चों को डराने" सीधे मुँह नही बुला सकते हमें भी सुनना है न एक बार "आ जाओ यार घर का कितना सूना है आँगन।कबसे न की कोई अनबन देखो गीत गुनगुन के बीना कैसे बीमार है आँगन आ जाओ पक्का टांड़ से पुराना बक्सा उतारेंगे" एक नई बात ये के तुम्हारे नाम से कैक्टस लगाए हैं आ जाओ दोनो का मिलान कर के देखे मत सुधरो भाई इसी ना में हाँ सुन लेते हैं उल्टा पैर काला रंग मोटी काया लेकर हमभी तो तुम्हारे पास ही आना चाहते हैं........ भाई कॉपी
भाई कॉपी
read moreनिधि चौधरी
ख्वाब में देखा ,,,, उठ रहा था ज़नाज़ा मेरा,मगर तू,,, रोने वालों में शामिल न था कॉपी पेस्ट
कॉपी पेस्ट
read more