Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कट्ठा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कट्ठा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कट्ठा.

Stories related to कट्ठा

Mohit Rathdhanya

भीड़ म खड़या होणा #मकसद कोन्या मेरा, मन्नै ते #भीड़ कट्ठा ....करणीया बनणा सै

read more
 भीड़ म खड़या होणा #मकसद कोन्या मेरा,  मन्नै ते #भीड़ कट्ठा ....करणीया बनणा सै

Nisheeth pandey

दीवाल कहती दीवाल एक बिंदीदार कोई रेखा नहीं, है बांधती आजादी को अंतरिक्ष का कोई रंग नहीं होता अंतरिक्ष में कोई दीवार नहीं होता.... , बिग्गा

read more
दीवाल कहती 
दीवाल एक बिंदीदार कोई रेखा नहीं,
है बांधती आजादी को 
अंतरिक्ष का कोई रंग नहीं होता
अंतरिक्ष में कोई दीवार नहीं होता.... ,
बिग्गा से कट्ठा कट्ठा से धुर में 
बस घुसपैठ करते जा रहा हूँ,
आकार प्रकार पोंछे ....
अनंत आकाश की आजादी जो 
सिकश्त खा रहीं है मुझसे ,
सुन सको तो सुनो धरती की चीख 
भीतर की आवाज को सुनना ......
उन्मुक्त रूप मुक्त होंगे,
रंगों की बौछार के साथ.....
दीवाल जो कहती है 
धरती की तड़प देख ....
दीवाल से अब दीवाल में दूरियां 
है अब बची कहाँ .....?
अब इतनी बढ़ गयी नजदिकीयां
दीवालो से दीवालो में टशन है 
दीवालो में दीवार खड़ी है 
इसी बात की कोलाहल बड़ी है.... ।

#निशीथ

©Nisheeth pandey दीवाल कहती 
दीवाल एक बिंदीदार कोई रेखा नहीं,
है बांधती आजादी को 
अंतरिक्ष का कोई रंग नहीं होता
अंतरिक्ष में कोई दीवार नहीं होता.... ,
बिग्गा

रजनीश "स्वच्छंद"

अब लड़ के लेंगे।। मैं भी हूं हिस्सा इस जमीं का, एक कतरा आसमां मेरा भी है। ये जंगल, सूरज चांद, तारे, समंदर, नदिया, ये सारा जहां मेरा भी है।

read more
अब लड़ के लेंगे।।

मैं भी हूं हिस्सा इस जमीं का,
एक कतरा आसमां मेरा भी है।
ये जंगल, सूरज चांद, तारे, समंदर,
नदिया, ये सारा जहां मेरा भी है।

चाँद को रोटी समझ कर,
बीता बचपन बहुत मगर।
यौवन की दहलीज पे आ,
चाहिए नया कोई सहर।

दर्द में रोता था मैं और,
अटारियों में तुम सोते रहे।
जिस सड़क घिसे तुम टायरें,
उसी पे दफ़न हम होते रहे।

इंकलाबी तो थे नहीं हम,
ज़िन्दगी जिया जैसी मिली।
अब नाकाबिले बर्दाश्त है,
उम्मीद किरण ऐसी खिली।

है ये बगावती सुर नहीं,
बस अधिकार हूँ मैं मांगता।
जूठन नहीं, पुराने लिबास नहीं,
क्यूँ पैबन्द रहूं मैं टांकता।

ज़ुल्म सहना फितरत नहीं,
फिर क्यूँ मुझपे ढाया गया।
ज्ञान किताब कानून संविधान है,
फिर क्यूँ मैं हासिये पे पाया गया।

अब बिगुल बजने को है,
ऐसे या वैसे सही, हक हमारा चाहिए।
गज़ कट्ठा बीघा एकड़,
हिस्से का कतरा एक एक हमारा चाहिए।

रौशनी में नहाते रहे तुम,
एक टुकड़ा वो शमां मेरा भी है।
मैं भी हूँ हिस्सा इस जमीं का,
एक टुकड़ा आसमां मेरा भी है।।

©रजनीश "स्वछंद" #NojotoQuote अब लड़ के लेंगे।।

मैं भी हूं हिस्सा इस जमीं का,
एक कतरा आसमां मेरा भी है।
ये जंगल, सूरज चांद, तारे, समंदर,
नदिया, ये सारा जहां मेरा भी है।

Rajpurohit Gajendra

हर रोज वो भोर के समय उठती। समीप ही सरोवर में नहा कर किले की औरतों संग शिव आराधना को चली जाती। घर से मंदिर तक के पथरीले रास्ते के दोनो और लगे

read more
वीर भोगे वसुंधरा हर रोज वो भोर के समय उठती। समीप ही सरोवर में नहा कर किले की औरतों संग शिव आराधना को चली जाती। घर से मंदिर तक के पथरीले रास्ते के दोनो और लगे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile