Find the Latest Status about अफसर बिटिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अफसर बिटिया.
KUMAR KISHAN KIRTI
एक लड़की थी।दीवानी सी,पागल सी।वह एक लड़के से बहुत ही ज्यादा प्यार करती थी।मगर...कहने से डरती थी।वह रोज उस लड़के के नाम से खत लिखती और,देने से घबराती थी।वह लड़का रोज उस लड़की से मिलता,बातें करता लेकिन उस लड़की की चाहत को समझ नहीं पाता था।फिर एक दिन....वह लड़का कही बिन बताए चला गया।लड़की परेशान हो गई।उसे समझ मे नही आ रहा था की उसकी चाहत कहाँ चला गया।दिन,महीनें और साल गुजरते गए।वह लड़की उसे याद करती,खूब उसकी चाहत में तड़पती।फिर एक वह लड़का अचानक उसको मिल गया।वह लड़की उसे देखकर खूब रोयी,खूब शिकायत की।उसकी बातों को सुनकर वह लड़का हँसकर बोला"अरे पगली!तुम्हें क्या लगा था!मैं तुमको भूल गया हूँ।मैं तो अफसर बनने के लिए गया था।और,तुम्हारी चाहत को मैं बहुत पहले ही समझ गया था, लेकिन सोचा की अफसर बनकर तुम्हें दुल्हन बना कर ले जाऊंगा आज मेरा सपना पूरा होगा"इतना कहकर उसने बड़े ही प्रेम से उस लड़की को आलिंगन किया। ©KUMAR KISHAN KIRTI अफसर दूल्हा #Life
अफसर दूल्हा #Life
read moreRakesh Lalit
खिलते चेहरे हैं उसके ख़्वाबों में शामिल हर पल, वो अपने हर सलीके में अपने पापा की बेटी है, पिटारा वो खुशियों का, रौनक वो घरौंदे की मेरे, आई है वो जब से, बनी इक पहचान वो मेरी है, इंसाफ़ नहीं उससे कि मैं तब से दूर हूँ अब तक, लेकिन इस सफ़र की, दास्तान अभी अधूरी है, देखो,आज कुछ माँग लूँगा नसीब से,मैं मिलकर, रोशनी वही है, वक़्त पर सबेरा वही तो लाती है, जन्मदिन है,आज मेरी बिटिया बड़ा मुस्कुराती है। #Happy_Birthday_Deedivi ©Rakesh Lalit #बिटिया
Sarita Shreyasi
स्वाद है वह जीवन का, थोड़ी मीठी,थोड़ी नमकीन है, उससे ही है घर रोशन, उससे ही तो दुनिया रंगीन है। बिटिया
बिटिया
read moreRahul Dabodiya
पल भर मे रोती पल भर मे हस्ती है! !मेरे घर मे एक नन्ही चिड़िया बस्ती है! !एक उसकी मुस्कान ही तो है! ! जिसके आगे सारी दुनिया सस्ती है! !लगता है जैसे सारी दुनीया सिमट गयी 'अश्क' ! !जब वो मुझको नन्ही बांहो में कस्ती है ! ©Rahul Dabodiya बिटिया
बिटिया
read moreAnwar Hussain Anu Bhagalpuri
बिटिया तो हैं रौशनी घरों की बगै़र बिटिया घर,घर न हुई ! रूह तो हैं मेंहम़ा, जिस्म़ का कभी घर में , बश़र न हुई !! अनवर हुसैन अणु भागलपुरी®™ ©Anwar Hussain Anu Bhagalpuri #बिटिया