Find the Latest Status about मंजर भोपाली की गजलें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मंजर भोपाली की गजलें.
shyar Rajinikanth , BABA Manish
मन मुग्ध होकर तेरी बातें सुनना मुझे मेरे भगवान की पूजा करने जैसा लगता है इजाजत चाहाता हूं थोड़ी और बातें करो ना। 😊😊😊 मनीष बिधूड़ी ©shyar Rajinikanth मेरी धड़कन की गजलें
मेरी धड़कन की गजलें
read moreVivek Dixit swatantra
कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा दिल-ए-नादाँ न धड़क ऐ दिल-ए-नादाँ न धड़क कोई ख़त ले के पड़ोसी के घर आया होगा इस गुलिस्ताँ की यही रीत है ऐ शाख़-ए-गुल तू ने जिस फूल को पाला वो पराया होगा दिल की क़िस्मत ही में लिक्खा था अंधेरा शायद वर्ना मस्जिद का दिया किस ने बुझाया होगा गुल से लिपटी हुई तितली को गिरा कर देखो आँधियो तुम ने दरख़्तों को गिराया होगा खेलने के लिए बच्चे निकल आए होंगे चाँद अब उस की गली में उतर आया होगा 'कैफ़' परदेस में मत याद करो अपना मकाँ अब के बारिश ने उसे तोड़ गिराया होगा कैफ़ भोपाली ©Vivek Dixit swatantra केफ भोपाली की एक ग़ज़ल
केफ भोपाली की एक ग़ज़ल
read morekanchan Yadav
। shandar gazal । गुल जब गुलज़ार होगा गुफ्तगू को दिल बेकरार होगा खिलाखिलाती वादियां खूबसूरती से दिल बेहाल होगा रूखे हवा बदले या बदले कायनात बेकरारी का आलम राहते ए दिल मिलन के बाद होगा न पूछ हाले ए दिल कैसा मंजर और कैसा जवाब होगा तन्हाइयों से जब वो लौटेंगे झलक की बेकरारी और जलवा बेहिसाब होगा गुल जब गुलज़ार होगा गुफ्तगू को दिल बेकरार होगा*****! ©kanchan Yadav #गजलें
ASHUTOSH Maurya
इन आंखों से इक कतरा नहीं गिरता सुना है नमी अच्छी नहीं नीवों के लिए, ©ASHUTOSH 'ASHU' #गजलें
Nilam Agarwalla
White आँख भर आई किसी से जो मुलाक़ात हुई ख़ुश्क मौसम था मगर टूट के बरसात हुई दिन भी डूबा कि नहीं ये मुझे मालूम नहीं जिस जगह बुझ गए आँखों के दिए रात हुई कोई हसरत कोई अरमाँ कोई ख़्वाहिश ही न थी ऐसे आलम में मिरी ख़ुद से मुलाक़ात हुई इसी होनी को तो क़िस्मत का लिखा कहते हैं जीतने का जहाँ मौक़ा था वहीं मात हुई इस तरह गुज़रा है बचपन कि खिलौने न मिले और जवानी में बुढ़ापे से मुलाक़ात हुई मंज़र भोपाली ©Nilam Agarwalla #मंजर_ भोपाली
#मंजर_ भोपाली
read moreDev
#PulwamaAttack कुछ अंधेरें..उजालों से ज्यादा अज़ीज़ होतें हैं...... ✍️देव भोपाली इश्क़
भोपाली इश्क़
read moreprahlad mandal
मैं गुम कहां हूं ये तो बता दें... अगर ये बात पता है तुमको आ और फिर मुझे बता दें!! जान लूं मैं भी अपने गुम होने की बात। कहीं जान तो नहीं गये हो मेरे सारे राज!! :-✍️ प्रहलाद मंडल #गजलें #CalmingNature
K@piL J@iN
कई दिनों से मुकम्मल नही कर पा रहा हूँ मै इन्हें यें कुछ गज़लें अधूरी रेह गई है तेरे छोड़ के जाने से **##कपिल जैन##** ©K@piL J@iN #अधूरी गजलें
#अधूरी गजलें
read more