Find the Latest Status about करनैल राणा के पहाड़ी गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, करनैल राणा के पहाड़ी गीत.
Pawan Kumar Jain
मैं पवन जैन अपने एक गीत के साथ..गीत के बोल हैं........ "प्रिय कभी तो आकर देखो.. उस मोलसरी के पेड़ तले!"
read moreजयश्री_RAM
White तू मेरी रवानी है तू मेरी कहानी है इस दिल में रहती तू मेरी रानी है। मैं सोच रहा तुझको इठलाती हस्ती में मेरे दिन और रात कुछ ऐसी मस्ती में तुझे हो अगर फुरसत आ जा एक पल को-२ धड़कन में बसती तू दिलबर जानी है। ©जयश्री_RAM #गीत
अज्ञात
अंग अंग है अभ्र सी आभा कंठ सुराहीदार.. चन्द्रमुखी क्या रूप तुम्हारा मोह लियो संसार.. श्यामल श्यामल केश तुम्हारे पवन रही लिपटाय जैसे जनम जनम की प्यासी बिरहन राग लगाय मस्त मस्त दो नयनकमल उनमे कजरे की धार तरस रहे हैं कब मिल जाये एक झलक दीदार.. चन्द्रमुखी क्या रूप तुम्हारा मोह लियो संसार.. रंग गुलाबी लिये अधर जब तनक भरें मुस्कान सम्मोहन की कला दिखाकर घायल करे जहान जिस पथ को बढ़ जाओ तुम हो लाखों दिल कुर्बान बाम गाल में इसीलिए तिल नज़र करे न वार.. चन्द्रमुखी क्या रूप तुम्हारा मोह लियो संसार.. बिन सोलह श्रृंगार तुम्हारा कंचन बदन कमाल नखशिख ऐसी शोभा तेरी नज़र पड़े वो निहाल एक तुम्हीं हो रुप की रानी बाकी सब कंगाल जिसको नज़र उठाकर देखो जीवन जाये हार.. चंद्रमुखी क्या रूप तुम्हारा मोह लियो संसार.. ©अज्ञात #गीत
ऋतुराज पपनै "क्षितिज"
White गुलाब खिल बेर मुरझैं जांछ जिसम जवानी तकै भल लागूंछ बुढ़ियन बघत सूकिल ल्वत झुरि जांछ। प्रेम समायी हूण चैंहैछ दिल से दिल में। पितौ पाणि चढ़ि सून द्वि दिन में बगि जांछ। असली नकली कौ भेद लै जरुरी छा, बिन पछ्याण प्रेम नी है स्कून, यैक्कै लीजि पपीहा को प्यास, आश आसमान छू। ©ऋतुराज पपनै "क्षितिज" #flowers #Gulab #पहाड़ी #कुमाऊनी #kumauni