Find the Latest Status about hbdy from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hbdy.
DR. SANJU TRIPATHI
गुज़ारिश (ग़ज़ल) आँखों में जल रहा है बुझता नहीं ये कैसा धुआँ है, जाने कौन है वो जो दे रहा मुझको यूँ बद्दुआ है। दिल टूटा है मेरा और मेरी आंँखें भी सदा नम हैं, ना जाने मेरी जिंदगी में अभी और कितने गम है। छुपाकर गम को हम हमेशा ही मुस्कुराते रहते हैं, जाने किससे क्यों हम खुद को ही छुपाते रहते हैं। बहुत दर्द हैं जिंदगी में कभी किसी से नहीं कहा, जाने कौन है वो जो मेरे दर्द को सरेआम कर रहा। टूटा जो दिल मेरा प्यार से मेरा भरोसा उठ गया, जाने क्यों वो दिल मेरा तोड़के खुद ही रुठ गया। एक गुज़ारिश है कि तुम कभी मुझको न भुलाना, पास रहो चाहे दूर रहो बस दिल के करीब रहना। "एक सोच" के दिल की तमन्ना है तू सदा खुश रहे, मेरे साथ ना सही जिसके साथ रहे सदा आबाद रहे। #HappyBirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़
Vedantika
गुज़ारिश हैं फ़क़त जाने से पहले, लौटा देना वो वक़्त मेरा मुझको। चुराया था जो तुमने नींदों से मेरी, दिया था मैंने ख़्वाबों में तुझको। लौटा देना मुझे इश्क़ तुम मेरा, मैं तुमको हर एक हक लौटा दूंगी। मिटा देना मुझे तस्वीरों से तुम, मैं तुम्हें इस दिल से मिटा दूंगी। कह दो कि प्यार नहीं है दरम्यान, गुज़ारिश कर रही हूँ आखिरी बार। अब पुकारते हो तुम हमकों क्यों? हम न आएंगे कभी नहीं उस पार। गुज़ारिश हैं तुम प्यार की बातें, देना ज़िंदगी को ख़ुशियों भरी सौगातें। बस अपने ख़यालों में तुम न हमें लाना, हमारे बिना तुम जीवन भर मुस्कुराना। #HappyBirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #क़िर्तास_ए_ज़ीस्त कोरा काग़ज़
HappyBirthdayYQ HBDYQ HBDYQ3 गुज़ारिश विशेषप्रतियोगिता collabwithकोराकाग़ज़ कोराकाग़ज़ क़िर्तास_ए_ज़ीस्त कोरा काग़ज़
read moreVedantika
मन के व्यथित भाव जब लेखन बन जाता हैं। हर लफ़्ज़ ज़िंदगी की एक कहानी कह जाता है। बिखरते है फिर शब्द काग़ज़ पर फूलों की तरह, दिल का दर्द एक ग़ज़ल मीठी सी गुनगुनाता है। किताब इश्क़ की रह जाती है जब अधूरी ही, लेखन क़लम से मिलता है अफसाना बुनता है। कहे न जुबान जो बात किसी अपने के सामने, वो राज दुनिया के सामने अश्कार कर जाता है। कभी मरासिम को दे जाता हैं एक नई ज़िंदगी, तो कभी धड़कन बनकर रूह में उतर जाता है। एक सुकून तरसते दिलों का बन जाती स्याही, हर ग़म जीवन का कुछ पन्नों में सिमट जाता है। कभी उम्मीद तो कभी हँसी दे जाता चेहरे पर, कभी उलझन की तार को सुलझा जाता है। जब-जब क़लम खेलती है मेरी उंगलियों से, ‘लेखन का महत्व’ मेरे मन को समझ आता है। #HappyBirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ1 #लेखनकामहत्व #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #क़िर्तास_ए_ज़ीस्त
HappyBirthdayYQ HBDYQ HBDYQ1 लेखनकामहत्व विशेषप्रतियोगिता collabwithकोराकाग़ज़ कोराकाग़ज़ क़िर्तास_ए_ज़ीस्त
read moreNitesh Prajapati
"गुज़ारिश" कैसे की जाए मेरी मोहब्बत की सिफ़ारिश? कोई मुझे भी सिखा दे ये वफ़ा की गुज़ारिश। अक्सर ही मैं खो जाता था तुझे देख कर जानिब! कभी प्यार, कभी तकरार, क्या इसी की गुज़ारिश? कैसा था तेरा हुस्न और कैसी थी ये तेरी कशिश, हम शौक से दीदार को तेरे चाहे, करे तुमसे यही गुज़ारिश! कुछ था हमारे दरमियां, थी कोई रब की साज़िश, न मैं मैं रहा न तुम तुम रही, रही बस गुज़ारिश! मुझे खूब सताने लगी है तेरी मेरी ये रंजिश, उल्फत, नफ़रत हाय! सुन ले मेरी आखरी गुज़ारिश ! आ गई है मेरी जिंदगी मैं कोई दुःखों से भरी गर्दिश, हमनवां मेरे खफ़ा होने से क्या मिट जाती है गुज़ारिश? बेवफ़ाई की ऐसी तो कोई नहीं थी मेरी कोशिश! मैंने तो तुझे पाना चाहा, खोने की नहीं थी गुज़ारिश!! -Nitesh Prajapati रचना क्रमांक :-3 #happybirthdayyq #hbdyq #hbdyq3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़
रचना क्रमांक :-3 #happybirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़
read moreNitesh Prajapati
"लेखन का महत्व" पानी की धारा जैसे लेखक के, मन से निकलते हैं अनमोल अल्फ़ाज़, रंगबिरंगी शाही और विचारों के समन्वय से, एक लेखक लेखन मुकम्मल करता है कोरे काग़ज़ पर। महक उठता है हर एक कोरा काग़ज़, जिस पर लेखक के अल्फाजों की मुहर लगती है, और अगर पढ़ ले कोई वाचक उसे, तो उसे पल दो पल का सुकून मिलता है। लेखन से मन की वेदना का अंत होता है, और मन के विचारों को काग़ज़ का सहारा मिलता है, लेखन से माँ सरस्वती देवी की साधना होती है, और साधना से जिंदगी के लक्ष्य प्राप्त होते हैं। लिख लिख कर आँखे भी दर्द करें हमारी, उंगलियाँ भी हमारी सूज के फ़रियाद करें, लेकिन मैं भी क्या करूंँ एक लेखक जो हूंँ, तो कोरा काग़ज़ भी मेरे शब्दों के लिए तरसे। -Nitesh Prajapati रचना क्रमांक :-1 #happybirthdayyq #hbdyq #hbdyq1 #लेखनकामहत्व #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़
रचना क्रमांक :-1 #happybirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ1 #लेखनकामहत्व #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़
read moreVedantika
देखो माँ मैं अपने से 15 साल छोटी उम्र की लड़की से दुबारा शादी करने के बारे मे सोच भी नहीं सकता। क्यों उसमें तुमको क्या दिक्कत हो गई। लड़की सुंदर है, सुशील हैं और जवान भी। वो तुम्हारी हर जरूरत का ध्यान रखेगी। माँ पचास साल की उम्र में एक परिपक्व सोच वाली औरत से पुर्नविवाह करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं क्योंकि इंसान कभी अकेला नहीं रह सकता लेकिन उसे केवल अपनी शरीरिक जरूरत को पूरा करने का सामान समझने का गुनाह मुझसे नहीं होगा। ये दूसरा मौका, यह पुनर्विवाह एक भावनात्मक जुड़ाव होगा। कोरा काग़ज़ #HappyBirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ2 #पुनर्विवाह #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #क़िर्तास_ए_ज़ीस्त
कोरा काग़ज़ HappyBirthdayYQ HBDYQ HBDYQ2 पुनर्विवाह विशेषप्रतियोगिता collabwithकोराकाग़ज़ कोराकाग़ज़ क़िर्तास_ए_ज़ीस्त
read moreKulwinder Singh
Phoolon si khilti rahi Zindagi Apki, Salamat Rahe Har Khushi apki, Janamdin aye Sau baar Tumhara , Kamyaabi le ke Aye Bandagi Apki.Hpy Bday. hbdy
hbdy
read moreid default
एक गुज़ारिश वक़्त से एक गुज़ारिश है उस वक़्त से फिर एक दफ़ा अपनी पनाह में मुझे ले ले, गुज़र गया जो वक़्त नादानी भरा फिर दास्तां ए दौर वही पुरानी मिरी दुहरा दे, तज़ुर्बा ए ज़िन्दगी में एक सैलाब सा उठा ऐसा रास-ए-सुकून मिरा हुआ फ़ना, तलाश-ए-दौर जारी है अब भी मिरी ख़ुशियों के आशियाने तक पैग़ाम कोई मिरा पहुँचा दे, रज-रज के करूँ मैं ऐ वक़्त तुझसे दरख़्वास्त फिर वो दौर-ए-किनारा मिरा लौटा दे,ऐ वक़्त तिरी सुईयों को रोक पाना मुनासिब नहीं, हो करम ए वक़्त तिरा मुझ पर इतना एक दफ़ा मिरी सूनी ज़िन्दगी को गुलज़ार बना दे, तीसरा-चरण_गुज़ारिश शीर्षक_ एक गुज़ारिश वक़्त से ******************* #HappyBirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwith
तीसरा-चरण_गुज़ारिश शीर्षक_ एक गुज़ारिश वक़्त से ******************* #happybirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता collabwith
read more