Find the Latest Status about मेरे महाकाल की आरती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरे महाकाल की आरती.
HARISH SAINI
कठिन राय भी आसान हौ जाएगी मुसिक्ले भी आसान हौ जाएगी एक बार आकर देखो महाकाल की सरण मे आपकी मोक्ष की राय आसान हौ जाएगी ©HARISH SAINI #Likho मेरे महाकाल
#Likho मेरे महाकाल
read moreSwati Tiwari
❤️मेरे अवन्तिकानाथ🥰 मै लड़ खड़ाऊ तो मुझे संभाल लेते हैं, हर मुसीबत से बाबा मुझे निकाल लेते हैं, सुबह उठ कर सिर्फ एक बार मै आपका नाम लेती हूं, फिर पूरा दिन आप मेरा ख्याल रखते हैं❤️🥰🙏😇 स्वाति की डायरी✍️ ©Swati Tiwari मेरे महाकाल🥰
मेरे महाकाल🥰
read moreemotional status
जय श्री महाकाल चिंता नहीं हैं काल की. बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की. ©emotional status #जय श्री महाकाल चिंता नहीं हैं काल की. बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.
#जय श्री महाकाल चिंता नहीं हैं काल की. बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.
read moreVIIKAS KUMAR
👉महाकाल लोक के प्रवेश द्वार पर शिव के वाहन नंदी की चार मूर्तियां लगाई गई हैं । 👉मुख्य द्वार के दूसरी तरफ कमल कुंड है जिसके मध्य में 54 फीट शिव प्रतिमा है जिनके चारों ओर अलग अलग दिशाओं में चार शेर हैं जो भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं। 👉परिसर में छोटी-बड़ी करीब 200 मूर्तियां हैं जो भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन कर रही हैं। 👉यहां सभी मूर्तिया FRP ( फाइबर रैन फोर्स प्लास्टिक ) से बनी है जिस पर मौसम का असर नहीं होता। और करीब 100साल तक खराब नहीं होंगी। 👉महाकाल लोक में 108 विशाल स्तंभ बनाए गए हैं। इन पर भगवान महादेव, शक्ति समेत भगवान गणेश और कार्तिकेय के चित्र उकेरे गए हैं। 👉मंदिर परिसर की दीवारों पर श्लोक लिखे हुए हैं उनका भावार्थ भी लिखा गया है जिससे लोगों को उनका अर्थ समझ में आ जायेगा । 👉महाकाल लोक में एक हिस्से में सप्त ऋषि कॉरिडोर है 👉महाकाल लोक में रोशनी की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है जिसके कारण यह परिसर रात में भी जगमगाएगा , चारों ओर रोशनी से नहाया लगेगा 👉👉बारह ज्योतिर्लिंग में से चौथे नंबर का ज्योतिर्लिंग महाकाल की नगरी वर्षो से उपेक्षित थी जहां सुविधाओं का अभाव था , साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था नहीं थी। जहां श्रद्धालुओं को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मोदी सरकार ने यहां विकास का काम करके उज्जैन को बहुत बड़ा उपहार दिया है। ©VIKAS KUMAR #महाकाल लोक #महाकाल की नगरी