Find the Latest Status about आंकड़े का पत्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आंकड़े का पत्ता.
Gaurav Baraniya
तुम्हारे पास यकीन का कोई इक्का हो तो बतलाना.... हमारे भरोसे के सारे पत्ते जोकर निकले.... ताश का पत्ता
ताश का पत्ता
read moreकौशिक
ये जो मौत के झूठे आंकड़े तुमको दिखाए जा रहे हैं न जाने इनमे कितने घरों के बुझे चिराग जलते दिखाए जा रहे हैं #झूठ बोलते आंकड़े
#झूठ बोलते आंकड़े
read moreKanchan Singla
हर बदलते साल में बदला है महंगाई का जोर कुछ बदल नहीं सका वो है आय का स्त्रोत वक्त बदला हालात बदले गरीब और अमीर जस के तस रहे हर साल होते रहे आंकड़े पेश आय के नए नए प्रावधान बनते रहे फुटपाथ पर सोने वालों पर इससे फ़र्क क्या किचन में पड़ी दाल सब्जी और आटे पर फ़र्क क्या रोज दौड़ भाग करते उस कर्मचारी का क्या जिसकी आय पर आज भी आंकड़ों के बदलने का कोई असर नहीं।। ©Kanchan Singla #बजट #budget #2022 #आंकड़े
Ek villain
वैसे तो अदालत अक्सर वरिष्ठ वकीलों से कहती रहती है कि वह अपने जूनियर्स को बहस करने के लिए प्रोत्साहित करें बहस का मौका दें और वरिष्ठ भी बड़प्पन के साथ कहते हैं कि आपका कहना दुरुस्त है पिछले दिनों इसी से जुड़ा एक वाक्य देखने को मिला एक सर्विस मोटर में वरिष्ठ वकील पेश हुए तभी पीठ में बैठे न्यायधीश ने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि आपके जूनियर्स को बहस करने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह बहस में आपके सहयोग कर रहे हैं तो संभव है कि उन्हें मामले की अच्छी तरह जानकारी हो वरिष्ठ ने भी बड़प्पन दिखाते हुए केस में जूनियर वकील को हरी झंडी दिखाई जूनियर के आगे बढ़ने का मौका देने और प्रोत्साहित करना तो अच्छी बात है लेकिन अगर जूनियर को मैटर ही की अच्छी जानकारी ही उनकी बहस करने का आधार है तो क्या ऐसे में वरिष्ठ वकीलों को बहस करने से पत्ता कटने का डर नहीं सताएगा ©Ek villain #Flower #वरिष्ठ वकीलों का पत्ता कटने का डर
Rohitas Sharrma
वो पत्ता आवारा न बनता तो क्या करता, न हवाओं ने बख्शा न शाखों ने पनाह दी...!! ©Rohitas Sharrma #पत्ता
Aman
सामने जो मिला रास्ता में एक पत्ता तो वो भी अपने टूटने की कहानी बयान कर गई पेड़ से टूट कर वो भी रास्ते पर आ गई ना है कोई डाल ना पानी देने वाला कोई जड़ दब गई वो भी सभी के पाव के नीचे थोड़ी मैली हो गई,थोरी खराब भी हो गई मगर मैं भी थोड़ा खुदगर्ज हुं उसे अपनापन दिखाकर खुद के पास रख लिया सड़क के किनारे जलाकर खत्म कर दिया! आखिर टूटे हुए पत्ते को दुनिया समेटे भी तो क्यूं समेटे! हाथ को गर्म करने से ज्यादा क्या इनकी कोई औकात है जो रहे ठंड का मौसम तो हर कोई इनका करीबी हो जाता है जो आए जब गर्मी का मौसम तो तन्हाई में खुद को जलाकर खाक कर लेती है पत्ता
पत्ता
read moresomnath gawade
आपल्या विरुद्ध 'कट' करून त्रास देणाऱ्यांचा पत्ता कायमचा 'कट' केला पाहिजे. 😆😀😎 #पत्ता
abhay
टूट के गिरा, गिर के राख हो गया हैं.. मत पूछो पत्ते से वो डाल से अलग होकर कैसा हो गया है.. **** अभय #पत्ता