Find the Latest Status about जल चढ़ाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जल चढ़ाएं.
Parasram Arora
मीठे जल के स्त्रोत छितरे है इन काले उमड़ते बादलो. के बींच ज़ो सक्षम है आदमी की नेसर्गीक प्यास मिटाने मे पर खारे दृग जल की बात ही कुछ ओर है क्योंकि उनमे एक अद्भुत क्षमता है ह्रदय की प्यास मिटाने मे ©Parasram Arora मीठा जल खारा जल
मीठा जल खारा जल
read moreBhagyalaxmi Parimanik
जब बेटियों की सपने पूरी करने की हैसियत ना हो फिर क्यों करते हो पैदा इतने बेटियां सिर्फ बेटा पैदा होने के लालच में बेटियों की बाली चढ़ा देते हो शर्म करो ©Bhagyalaxmi Parimanik #बेटे होने के लालच में बेटियों को बलि न चढ़ाएं 🙏
#बेटे होने के लालच में बेटियों को बलि न चढ़ाएं 🙏
read moreShiv Narayan Saxena
इश्क मोहब्बत बन चुका है हमसे जलनेवाले अब हमें साथ देखकर नहीं जल-जल कर हमें देखने लगे हैं. ©Shiv Narayan Saxena #retro जल-जल कर हमें . . . . .
#retro जल-जल कर हमें . . . . .
read moreJain Saroj
जीवन में जल,जल में जीवन आंखों से निकले आंसू तन से निकले तो पसीना जल बिन जीवन की कल्पना नहीं जल नहीं हम नहीं जल के बिना चले ना काम नहाना, धोना,साफ-सफाई,खाना बनाना सब में चाहिए,आपको जल जल बिन सोचो,कैसा होगा आपका कल कुएं,बावड़ी,जलाशय बनाओ जंगल उगाओ और पेड़ लगाओ प्रकृति को तुम अपना दोस्त बनाओ प्रकृति के विरुद्ध ना कोई काम करो ©Saroj Patwa #जल
कलम की दुनिया
मैं जल हूँ तुम्हारा कल हूँ मेरे प्रत्येक बुंद से तुम्हारा आस मेरे कण कण में तुम्हारा श्वास मै देव नहीं लेकिन कण कण में व्याप्त हूँ मैं जल हूँ तुम्हारा कल हूँ मेरे होने से तुम्हारा कल था आज है कल होगा मैं तुम्हारा अस्तित्व हूँ मैं जल हूँ तुम्हारा कल हूँ मैं शुद्ध मुझे अशुद्ध तुमने किया मैं अमर मुझे मर(खत्म होने के कगार पर) तुमने किया मैं कण कण में जन जन के लिए मुझे कुछ जन के लिए बोतलों में व्याप्त तुमने किया मैं प्रत्येक जीव का श्वास हूँ मैं जल हूँ तुम्हारा कल हूँ मैं जल हूँ तुम्हारा कल हूँ तुम्हारे कल के लिए तुमसे कह रहा हूँ मुझे बर्बाद करोगे खुद को नष्ट करोगे एक के जगह हजार बुंद प्रयोग करोगे कल एक बुंद को तरसोगे मेरी संरक्षण करोगे खुद को जीवनदान दोगे मैं तुम्हारे कल के लिए तुमसे ये सब कह रहा हूँ मैं तुम्हारा कल हूँ मैं जल हूँ मैं तुम्हारा कल हूँ ©कलम की दुनिया #जल
Kavita Ghosh
जल ही जीवन है जल व्यर्थ नस्ट न हो इसका हम सबको ध्यान रखना है। ©Kavita Ghosh # जल
# जल
read moreकलम की दुनिया
व्यर्थ जो कर रहे हो मुझे अर्थ मेरा समझ आएगा तरसोगे एक एक बूंद के लिए पर मुझ तक पहुंच न पाओगे उस दिन तुम्हे मेरा अर्थ समझ आएगा ©कलम की दुनिया #जल