Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खुद्दारी रेख़्ता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खुद्दारी रेख़्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खुद्दारी रेख़्ता.

Rajani Gupta (Ruhh)

हिंदीकविता शायरी रेख़्ता

read more
इश्क़ ने इश्क़ के लिए लिवाश-ए- कफ़न मांगा है..
एक घूंट भी ना मिले पानी,
ऐसी जगह मौत - ए- दफ़न मांगा है...!!

           @रजनी..✏️💔 #हिंदीकविता
#शायरी
#रेख़्ता

Akshay Meena Gupta

अलविदा दिल-ए-ख़ुश-फ़हम उम्मीद न रख उनके लौट आने का
 
खुद से मुख्तलिफ कर उन्हें अलविदा कह के #रेख़्ता #Rekhta #अलविदा

Anjuman_e_alfaaz (Govind kushwah)

खुद्दारी

read more
अब और इश्क नहीं
बस खुद्दारी चाहिए
जो मेरी सफलता का 
ताला खोल सके
वो चाबी  चाहिए खुद्दारी

आलोक अग्रहरि

खुद्दारी

read more
अपनी खुद्दारी को जिंदा रखना चाहिए,
मौत भी आये तो अडिग रहना चाहिए।।


           ✍️✍️✍️आलोक अग्रहरि खुद्दारी

Ankush Tiwari

मैं जो कल था वो ही आज हूँ
 और कल भी वो ही रहूँगा 
आप चाहें मुझसे मेरा सब कुछ ले लो 
पर मेरी खुद्दारी हमेशा मेरे साथ रहेगी #खुद्दारी

ujjwal abhishek

बाप के पैसे से गुजर चलाने वाले
तेरी औकात ही क्या
जमीं पर पैर आए ही नहीं और 
चले हमें खुद्दारी सिखाने। #खुद्दारी

Kamal Karma

खुदा से भी कभी अपने लिए जन्नत नहीं मांगी,
ग़नीमत है , कि मैंने हाथ से मिन्नत नहीं मांगी,

सबब तो पूछते है लोग इस नाकामयाबी का,
मगर ज़मीर कि ख़ातिर कहीं कीमत नहीं मांगी,
© कमल कर्मा"के.के." #खुद्दारी

Prashant Mishra

खुद्दारी

read more
अना अपनी ज़रा सी बात पे ज़ाया नहीं करते
किसी के सामने हम हाथ फैलाया नहीं करते

भले ही भूख से मर जाएं, पर खुद्दार हैं इतने
किसीसे माँगकर रोटी कभी खाया नहीं करते

मग़र यदि प्यार से दे जाए कोई नून-रोटी भी
तो हम उस प्रेम के तोहफ़े को ठुकराया नहीं करते

भले ही काम की हो बात, पर लहज़े से ना बोले
तो फिर उस शख़्स से एक लफ्ज़ बतियाया नहीं करते

--प्रशान्त मिश्रा

अना- स्वाभिमान, ज़ाया- व्यर्थ, नून- नमक,
बतियाया- बातचीत करना खुद्दारी

Prashant Mishra

#"खुद्दारी"

read more
मैं इस ऊँचाई तक पहुँचा हूँ लाखों सीढियां चढ़कर
'ख़ुशी' तकदीर में आई  हजारों 'दर्द' से लड़कर
भला मैं क्यूँ चरण चूमूँ किसी सरकार के साहब
मैंने पैसे कमाए भी अगर तो... 'शायरी' पढ़कर

--प्रशान्त मिश्रा #"खुद्दारी"

Ajay Kumar Mishra

खुद्दारी

read more
तुम हार का इल्जाम हमारे ऊपर लगा देना।
तुम जीत का सेहरा अपने सर पर सजा लेना।
अच्छा नहीं दीवारों पर लिख लिख कर इल्जाम लगाना।
गुनाहगार तो हम हैं,अब छोड़ दो गैरों को सताना।
कीमत मैं भी जानता हूं,तेरे ईमानदारी का।
अब तू फेक दे चोला झूठी मूठी खुद्दारी का।

©Ajay Kumar Mishra खुद्दारी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile