Find the Latest Status about कुहन टकर की स्थिति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुहन टकर की स्थिति.
sargam
लहरों से टकराना है तो इरादे जरा मजबूत रखना जरा सी चूक हुई अगर तो मात तुमहारी ही होगी #लहरों #टकर
Archana Basera
बड़ा चंचल है मन समझता ही नहीं, भीड़ में तन्हाई तन्हाई में भीड़ ढुंढता है। वर्तमान की स्थिति
वर्तमान की स्थिति
read moreVijay Kumar उपनाम-"साखी"
इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है फूल होकर भी शूलों में होती गिनती है बाहर से पत्थर,भीतर से फूलो का शहर, फिऱ भी सब कहते वो तो कठोर मति है वो अपने सीने का दर्द हँसकर छिपाता है ज़मानेवाले समझते वो हंसती जिंदगी है इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है पुरुष दरिया में होकर भी सूखी लकड़ी है कोई भी शख्स उसको समझ न पाता है वो उजाले में रहकर भी अंधेरा ही पाता है वो अपनों के लिये पत्थर सा होकर भी, जलता और पिघलता बनकर मोमबती है इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है आंख में नीर होकर भी सूखी जिंदगी है कब तलक यूँ जीवन भूखा चलता रहेगा, वो सबकुछ करके भी भूखा सोता रहेगा माना सब कर चुप रहना उसकी प्रकृति है पर बिन दिखावे न दिखती आज रोशनी है पत्थर हृदय है वो पत्थर ही बना रहेगा, अब न वो छिप-छिप अक्षु बहाता रहेगा, वो पुरुष है,वो एक शमशीर है जुगनू की, वो अब तम की निशा को मिटाता रहेगा जो कोई भी अब उसका अपमान करेंगे, अब सबसे वो गिन-गिन बदला रहेगा पुरुष ख़ुदा की दी हुई एक मजबूत कड़ी है वो नही कोई समय की एक टूटी घड़ी है दिल से विजय पुरुषों की स्थिति
पुरुषों की स्थिति
read moreRamkrishan Rana
जिधर भी देखो हवस के जल्लाद बैठे हैं। संभाल के रखो अपनी फूल सी बच्चियों को, क्योंकि देश चलाने वाले बे-औलाद बैठे हैं। ©रामकृष्ण राणा देश की स्थिति #faraway
देश की स्थिति #faraway
read moredevina raghuwanshi
हररोज़ एक नया मसला होता हैं, और रोज़ ही अफ़सोस जताकर, भुला दिया जाता हैं॥ कोई तो खुशखबर आयें, हर सुबह इंतज़ार रहता हैं, रोज अख़बार का मुँह देखकर, चाय का स्वाद बिगड़ जाता हैं॥ मानवता का कोई भी प्रतिबिंब, मानव में अब नज़र नहीं आता हैं॥ ✍🏻Devina.. on_instagram_@devina_raghuwanshi. मानवता की दयनीय स्थिति॥
मानवता की दयनीय स्थिति॥
read morePoonam
समाज की स्थिति समाज की कौन सी स्थिति पर बात करे हम हर स्थिति की अपनी व्यथा है हर स्थिति में एक बेबसी है जब तक खुद पर नहीं गुजरती तब तक समझ नहीं आती है इसी समाज में रहते वो भी जिनकी वजह से यह स्थिति आती है #समाज की स्थिति #poonam