Find the Latest Status about human rights freedom of speech from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, human rights freedom of speech.
tanie Hussain
Bol k tujhy bolny ki hai azad Teri zuban p tery khyalat hony ki hai azadi Koi haaq nhi k tujhy koi Khamosh kry Bol k tujhy bolny ki hai azad "FREEDOM OF SPEECH" Freedom of speech
Freedom of speech
read moreNagma Shah
मेरे देश के हालात! बनू जो झूटा नवजिशें हों, मैं जो सच कहूं तो हलाक़ कर दें। लिखूं जो इंसाफ क़लम को तोड़ें, लड़ूं जो हक़ पे तो जेल कर दें। कभी जो चाही जानकारी (data), मुझे दफ्तरों में ही वक़्फ़ कर दें। जो इनसे मांगी जवाबदेही, मेरे सवालों को ही ये पस्त कर दें। मिली है कुर्सी मेरी बदौलत, मुझे ही साबित घुस पेठ कर दें!! कभी कह दिया ये है हक़ मेरा, तो मेरे हकों को ही रद्द कर दें। अगर मैं गाऊं अमन के नगमे, इन्हें भी साबित ये खूनी कर दें। निकल के देखूं नफरतों से जो हाल है मेरे देश का, करके गुमराह मंजिलों से पता ये दे कर इशारा कर दें। कहां है मेरी वो रोजगारी? कहां गए वो हजार वादे? बता के ख़ुद को फकीर ये तो, कटोरा ख़ुद का मेरे आगे कर दें! कहा जो अब तक, सच ना समझो उसे झूट मानो तो बेहतरी है.... वरना है लाज़िम अभी कुछ दिनों में, मुझे भी साबित देश द्रोह ( anti national) कर दें! #Freedom of speech #freedom of expression #Reality
Vandana Yadav❤
कुछ लोग ऐसे भी है, जो ऐसे मामलो को धर्म के नजरिये से देखते हैं.. लेकिन ऐसे लोगों का तो कोई धर्म ही नहीं होता।। ऐसे लोग इंसानियत के दुश्मन होते हैं.. चाहे वो twinkle हो Asifa हो या Nirbhaya हो हमें इंसाफ चाहिए ये देश की बेटीयाँ 🙍 है.. Human#rights#
Humanrights#
read moreSonali Heer
I just wanna have fundamental human rights #hidden talent #human rights
#Human rights
read moreDictator Akshat (Saahab)
अधिकार तो दर्ज है संविधान के पन्नो मे, फिर भी सिसकता लोकतंत्र हमारा है। नौकरशाही, अफसरशाही ,लाल-फिताशाही, कि लपेट मे हिन्दुस्तान हमारा है।। कहीं जात-पात की अड़चन है, कही रिजर्वेशन का बोलबाला है। डिग्रियां धरी की धरी पड़ी है, कॉन्ट्रेक्ट-बेस नौकरी पर हो रहा गुजारा है। इमारतें तो उंची कर ली साहब, भूख का ख्याल नहीं आपको सताता है ? पुलों के निचे ठिठुर जाए जिंदगी पर मंदिर वहीं बनेगा यही हमारा नारा है। ऐ भारत तुने दिया मुझे नाम देवी का, मेरा मंदिर भी खूब सजाया है। पर ये बात है समझ से बाहर मेरी मेरे ही भीतर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। रोज मेरी इज्जत शर्मशार हो रही और सभी सरकार ने बेटी बचाओ का जुमला लगाया है आज नहीं कोई अधिकार मेरे हर तरफ सियासत की तानाशाही है किस मानवाधिकार ने एक भी बेटी को बचाया है।। #Human Rights
#Human Rights
read moreZara Sogra
Human rights are women's rights, and women's rights are human rights." — ... ©Zara Sogra #womanequality Human rights are women's rights, and women's rights are human rights." — ...
#womanequality Human rights are women's rights, and women's rights are human rights." — ...
read moreAdhiti M.S
Rights to express , Rights to experience, Rights to explore, Its called rights to Humanity ©Adhiti M.S #human rights
#Human rights
read moreDictator Akshat (Saahab)
मानवाधिकार,........!!! यह शब्द सुनकर यकायक ही हंसी आ जाती है। क्योंकि आज की तारीख में इस महान शब्द की प्रासंगिकता की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। एक मानव दूसरे मानव को मानव समझता ही कहाँ है। मन में बस द्वेष और जलस की भावनाओं के साथ जी रहे हैं सभी मानव। दरअसल जानवर से भी बदतर बने जा रहे हैं। क्योंकि खाना पीना, मल करना और भोगविलास तो जानवर भी कर ही लेते हैं मानवों की तरह। खैर, मानव दूसरे मानव को मानव समझेगा। तब जाकर एक दूसरे के अधिकारों के संरक्षण के बारे में विचार किया जा सकता है। तब हम मानवाधिकार की बात कर सकते हैं। और इसके लिए अतिआवश्यक है कि उन धूर्त नेताओं की बातों में ना आएं जो धर्म और वर्ग के आधार पर लड़वाकर अपने स्वार्थ सिद्ध करते हैं। पहले इनकी अनर्गल बातों का असर मात्र अनपढ़ गंवार लोगों पर ही होता था परंतु अब यह जहर दुर्भाग्य से पढ़े लिखे लोगों के दिमाग पर भी असर कर रहा है। मानवाधिकार चाहिए तो इन धूर्त नेताओं से प्रभावित न होकर गंभीरता से एक दूसरे के सम्मान का विचार रखें। सफलता अवश्य मिलेगी। जय हिन्द #Human Rights
#Human Rights
read moreDictator Akshat (Saahab)
हर मानव को मिले शिक्षा कोई बच्चा मांगे न भिक्षा । हर बालक की भूख मिटे शोषण से मुक्ति मिले । मिट जाये धरा पर सब भेदभाव समानता का न हो आभाव आओ सब में अलख जगाऐँ हमलोग ही राह दिखालाएं दुर्बल को सबल बनाएं तब दिवस मानवधिकार मनाएं!! #Human Rights
#Human Rights
read more