Find the Latest Status about खेत खलिहानों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खेत खलिहानों.
Anita Saini
कच्ची उम्र के कच्चे ख़्वाब लेकर आई कच्ची पौध बनी तुलसी तेरे आँगन की! ज़िंदगी की जद्दोजहद की थकन में एक राहत की साँस यादें बचपन के आँगन की! शान ओ शौक़त से बसर होती ज़िंदगी के खालीपन को भरती यादें ममता के आँचल की! जुटा लिया हर ऐशोआराम फिर भी असल सुकून देती केवल यादें गाँव के अँचल की! खेत-खलिहानों में हिरणी की भाँति कूदते मिट्टी सने ओस में भीगे यादें कोमल बचपन की! पकी उम्र की बानगी में भी मुरझाई नहीं हरी ही रही सदा यादें बाबुल के आँगन की! कच्ची उम्र के कच्चे ख़्वाब लेकर आई कच्ची पौध बनी तुलसी तेरे आँगन की! ज़िंदगी की जद्दोजहद की थकन में एक राहत की साँस यादें बचपन के आँगन की!
कच्ची उम्र के कच्चे ख़्वाब लेकर आई कच्ची पौध बनी तुलसी तेरे आँगन की! ज़िंदगी की जद्दोजहद की थकन में एक राहत की साँस यादें बचपन के आँगन की!
read more🇮🇳always_smile11_15
"हालंकी रंगों से कोई भेद/भाव नही पर भाव से पूर्णतः विभोर हूं" always🌸smile (अनुशीर्षक पढ़े)....✍️🕊️🖤 ©🇮🇳always_smile11_15 (अनुशीर्षक पढ़े)....✍️🕊️🖤 "हालंकी रंगों से कोई भेद/भाव नही पर भाव से पूर्णतः विभोर हूं" प्रिय सादगी......◉‿◉ मेरी सुंदरता बढ़ती है और जब त
(अनुशीर्षक पढ़े)....✍️🕊️🖤 "हालंकी रंगों से कोई भेद/भाव नही पर भाव से पूर्णतः विभोर हूं" प्रिय सादगी......◉‿◉ मेरी सुंदरता बढ़ती है और जब त
read moreRupam Jha
❤गांव❤🏠 गांव की वसुधा भी स्नेहिल है एवं है अपरिमित, सूरज की पहली किरणें यहाँ करता है मुख-मंडल ओजित, सुप्रभात की बेला में यहाँ भँवरे गाते सुंदर गीत, आमों की डाली पर बैठी कोयलें करती वातावरण गूँजीत, मधुर स्वरों में गीत सुनाकर करती तन-मन को हर्षित, तितलियों के मीत-प्रीत यहाँ करती बागों को सुरभित, और रंग-बिरंगी पुष्पों की खुशबू करती पर्यावरण सुगंधित, पंछियों के कलरव कानों में गूँजते,अहा!कितना अद्भुत है प्रकृति, कलकल करती नदियाँ यहाँ समझाती हमें जीवनगति, पेड़ हरे-भरे देता है हमें वायु एकदम प्रदूषण रहित, और लहराती फसलें खेतों को करती है शोभित, इतने मनमोहक प्रकृति पर करते हैं हम तन-मन अर्पित, बृह्ममुहूर्त में यहाँ सब जाग जाते,होता है जिससे शरीर का हित, स्त्रीगण की टोली सुबह मंदिर को जाती,करती हैं वो पूजा नित, देवालयों की सांझ-आरती सुन,मन-मस्तिष्क को होती है शांति की अनुभूति, इन सारे सकारात्मकता के कारण होता है सबका भाग्य उदित, बड़े-बुजुर्गों की हँसी-ठिठोली करता है मन को आह्लादित, उनके आशीर्वादों से ही तो होता है हमारा जीवन प्रकाशित, इतने सारे सदगुणों से गांव रहता है सुसज्जित, गांव की महिमा है अगम्य-अपार,सब हैं इसकी खूबी से परिचित, गांव स्नेहों से है भरा,ये बात तो है सर्वविदित, यहां की इस सुंदरता को देख अंतर्मन भी होता है चकित, वजह यही है गांव से स्नेह का,गांव है मेरे ह्र्दयपटल पर अंकित!!💓 PLEASE READ FULL QUOTE HERE🙏👇🤓 ममत्व जहाँ कण-कण में रहता निहित, जहाँ आते ही होता है प्रसन्न चित्त, मिट्टी की सौंधी खुशबू से जहाँ मन होता है
PLEASE READ FULL QUOTE HERE🙏👇🤓 ममत्व जहाँ कण-कण में रहता निहित, जहाँ आते ही होता है प्रसन्न चित्त, मिट्टी की सौंधी खुशबू से जहाँ मन होता है
read moreRakesh daroga
ऐ मेरी मिट्टी,मेरे जज़्बात कुछ ऐसे जुड़ें है तेरे साथ । कि तू हवाओं के साथ झूम जाती है और में तेरे साथ।। #मेरीमिट्टी #खेत