Find the Latest Status about पीडा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पीडा.
dhanraj solanki
किया बताऊ.. में पहले केसे था. ओर अब किया हो गया हूँ ,ये पता नहीं है ,मेरे को इसे में किया समझू जिस दोर से भी गुजर रहा हूँ , इसे शायद में ही अच्छे से समझ रहा हूँ मेने देखा है ,किया किया होता है जब बार बार वो ही पीडा़ होती है जहा तकलीफ दर्द सब घेरे है ... ©@d.r~ solanki~~ वो ही पीडा़
वो ही पीडा़
read moreyogesh kansara
देशभक्त जिन्होंने असंख्य पीड़ा सहन की जिन्होंने बाधाओं को गले लगाया जिन्होंने अपनी खुशी को त्यागा त्याग की मूर्ति हैं वो शत्रु का संहार किया हैं वो देश की रक्षा के लिए पहली गोली खाई हैं वो उसे देशभक्त कहा जाता हैं योगेश कंसारा ©yogesh kansara #roshni #देशभक्ति #पीडा़ #फौजी
राजनितिक मुद्दा
क्या जय श्री राम का नारा लगाना गलत है ? सनातन की पीडा! सच का सफर @bageshwardham
read moreAmbika Mallik
#विषय_पीड़ा_का_सागर क्यूँ इस उफनते सवालों के जवाब नहीं मिलते क्या हर वक्त मैं ही गलत होती जो लूट गया मेरी अस्मत उसकी कोई शनाख्त नहीं उसको समाज से कोई बरी नहीं अपनों का डर नहीं ,वो घूमे हजारों मे मन में उठता सौ बवंडर, पीड़ा का सागर शोर मचाता है क्या सही क्या ग़लत है जहां में ,,, रोई मैं, चिल्लाई मैं, सब कुछ तो लुटाई मैं खुद को छिपाने की कोशिश की सबकी नजरों में हीन होती रही सपने सारे बिखर गए ,अपने सारे छुट गए खुशियां लुटी, और फिर अपराधी भी मैं ,,, न्याय की गुहार लगानी पड़ती, क्यूँ सबूत देनी पड़ती अगर अपराधी मैं नहीं तो मैं ही क्यूँ ना न्याय करूँ अम्बिका मल्लिक ✍️ ©Ambika Mallik #पीडा_का_सागर @gyanendra pandey voice of Anudeep.. Anshu writer Anil Ray poonam atrey Poonam Awasthi Mili Saha वंदना .... Chanda Singh aash
#पीडा_का_सागर @gyanendra pandey voice of Anudeep.. Anshu writer Anil Ray poonam atrey Poonam Awasthi Mili Saha वंदना .... Chanda Singh aash
read moreisha rajput
#पहाड़ की पीडा़ दिल में दबाके जज्बातों को,मन को पहाड़ बनाया है, मैं पहाडी़ बाँद पहाड़ दिल में बसाया है। पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी ,दोनों
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
जब बसंत का मौसम आता , मन की पीडा हर जाता देख प्रकृति का रूप सुनहरा,हृदय प्रफुल्लित हो जाता खेतों में है फूली सरसो , देखी जो पहले बरसो । अब तो आँगन में भी गेंदा , कहता है अब मत तरसो।। यह उपहार प्रकृति का हमको , कितनी खुशियां दे जाता ।। जब बसंत का मौसम आता , मन की पीडा हर जाता ।। गेंदा गुलाब और बनफूल , से मधुवन यह रम जाता अरहर और मटर में देखो , फूलों गुच्छा लग जाता ।। हर डाली के नव पल्लव से , वन की शोभा बढ़ जाता जब बसंत का मौसम आता , मन की पीड़ा हर जाता जन-मन से लेकर वन्य जीव ,मगन सभी को है देखा । भँवरा तितली मधुमक्खी तो , प्रेमी पक्षी भी देखा ।। मधुर-मिलन का ये मौसम तो , सब के मन को हर्षाता जब बसंत का मौसम आता , मन की पीड़ा हर जाता ।। १७/०१/२०२३ - महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR जब बसंत का मौसम आता , मन की पीडा हर जाता देख प्रकृति का रूप सुनहरा,हृदय प्रफुल्लित हो जाता खेतों में है फूली सरसो , देखी जो पहले बरसो ।
जब बसंत का मौसम आता , मन की पीडा हर जाता देख प्रकृति का रूप सुनहरा,हृदय प्रफुल्लित हो जाता खेतों में है फूली सरसो , देखी जो पहले बरसो ।
read more