Find the Latest Status about राखी सावंत विराट कोहली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राखी सावंत विराट कोहली.
Shorts Break
Part 1 - कामवाली बाई और विराट कोहली 🏏😂 IPL | Kaamwali Bai | #Shorts | Shorts Break
read moreSatish Kumar Meena
बचपन अभी गया नहीं, खेल खिलौने बाकी है। इन मासूमों के हाथों में,, नादानी की राखी है।। जग का इनको पता नहीं, इंसान फरिश्ता धरती का। कुछ ऐसे भी होते है लाड़ो,, जिनका काम है गलती का।। ऐसे सख्शों से बचना है, जिनकी आंखों में शर्म नहीं। अपना पराया कोई नहीं, नियत खोटी और मर्म नहीं।। सच्चे दिल के कम ही मिलेंगे, पहचानना मुश्किल होगा। हे लाड़ो! अपनी रक्षा का,, स्वयं भार उठाना तुझे होगा। कानून की आंखे बन्द है, बस! पट्टी हटाना बाकी है। इन मासूमों के हाथों में,, नादानी की राखी है।। ©Satish Kumar Meena @नादानी की राखी
@नादानी की राखी
read moreRavendra
ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व बहनों ने भाइयों को बांधी राखी
read moreDevesh Dixit
White रक्षा बंधन का ये त्यौहार, अब फिर से है आ गया। राखी लेकर बहना बैठी, भाई भी उसका आ गया। खुशी के मारे झूम उठी वो, कि भैया उसका आ गया। करके तिलक बांध के राखी, भेंट भी भैया से पा लिया। वचनों से बंधा ये बंधन प्यारा, रिश्तों को मजबूत बनाता है। भाई बहन का रिश्ता ये प्यारा, रिश्तों को अनमोल बनाता है। हमने भी ये पर्व मनाना है, बहना से राखी बंधवाना है। खुशी के पल को जताना है, तिलक भी फिर करवाना है। देकर वचन उसकी सुरक्षा का, अपना फर्ज भी तो निभाना है। छूकर चरण प्यारी बहना का, प्यारा सा आशीष फिर पाना है। .............................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #raksha_bandhan_2024 रक्षा बंधन का ये त्यौहार, अब फिर से है आ गया। राखी लेकर बहना बैठी, भाई भी उसका आ गया। खुशी के मारे झूम उठी वो,
#raksha_bandhan_2024 रक्षा बंधन का ये त्यौहार, अब फिर से है आ गया। राखी लेकर बहना बैठी, भाई भी उसका आ गया। खुशी के मारे झूम उठी वो,
read moreMohan Sardarshahari
आज राखी है बहन - भाई के अटूट स्नेह की साक्षी है। भाई रक्षा सूत्र बंधवाकर बहन को रक्षा का संकल्प देता है यह रस्म पीढ़ियों से चलती आ रही है । घर से बाहर निकाल कर शायद भाई यह संकल्प भूल जाते हैं तभी कार्यालय हो, सफर हो , या हो अस्पताल बहनें लूटी जाती हैं । उसने भी बांधी होगी किसी को राखी, दिया होगा संकल्प फिर भी खत्म कर दिया गया उसके जीने का हर विकल्प । कोलकाता, मेरठ या हो जोधपुर हर जगह राखी तोड़ी गई एक बहन की गर्दन नृशंस रूप से मरोड़ी गई । आज हर एक राखी रो कर कह रही होगी बंद करो यह उपहास नहीं होता रक्षा संकल्प पर विश्वास । राखी में भी आज स्वार्थ की बू आती है सरकारें मुफ्त यात्राएं करवा कर बहनों के वोट लेती हैं जब बारी आती इंसाफ की वही सरकारें एक दूसरे को दोष देती हैं पर इंसाफ करने से कतराती हैं । क्यों राखी के धागों को अब बदनाम करते हो मन के धागों को क्यों नहीं मजबूत करते हो? ©Mohan Sardarshahari आज राखी है
आज राखी है
read moreShalini Nigam
केवल "रेशम की डोर" नहीं~ प्रेम का अहसास है~"राखी" केवल "रक्षा का वचन" नहीं~ लम्बी उम्र की दुआ है~"राखी" ©Shalini Nigam #राखी #रक्षाबंधन #भाई_बहन #Nojoto #Love #yqbaba #yqdidi #Shayari
#राखी #रक्षाबंधन #भाई_बहन Love #yqbaba #yqdidi Shayari
read moreamnewsnational
छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार। रायपुर छत्तीसगढ़। हेड लाइन - रायपुर (छ.ग) की राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गनौद-खरखराडीह में आयोजित कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि आरोपियों में 5 महिला शामिल है। बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी शिव महापुराण कार्यक्रम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर तीन महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चोरी कर ली थी। घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एंटी क्राइम,साइबर यूनिट और जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की टीम ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में वाहनों, होटलों, लॉज और ढाबों की चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र के वेलकम होटल में ठहरे कुछ संदिग्ध लोग ठहरे है। जिससे पुलिस और जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी, श्रीमती सुभद्रा यादव जी ने दबिश देकर पूछताछ किया तो आरोपियों ने अपना नाम अरविंद कुमार 24 वर्ष, पूजा देवी 35 वर्ष, सुनीता देवी 20 वर्ष, सपना देवी 30 वर्ष, आशा देवी 58 वर्ष और कौशल्या देवी 58 वर्ष बताया। ये सभी आरोपी जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पूछताछ में इन आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से तीनों चेन बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना राखी में कानूनी कार्यवाही की जा रही है। ©amnewsnational छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्त
छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्त
read more