Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किश्मत शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किश्मत शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किश्मत शायरी.

Stories related to किश्मत शायरी

Deepak Namdev

किश्मत

read more
किश्मत खोलने का सिर्फ
एक ही तरीका है
"मेहनत/प्रयास"

हम अपनी किश्मत खुद लिखते है,
अगर लिखकर आती होती

तो यूं मेहनत न करनी होती
जो किश्मत में होता 
अपने आप मिल जाता किश्मत

जिद्दी 'अली

किश्मत

read more
हाथो की नसों ने भी जबाब दे दिया मुझे
शायद तुम्हारी किश्मत में मौत लिख नही अभी 
अली किश्मत

anjaan shiv

उम्मीद तो ये है कि तुझको मैं पा लूँगा।
सच तो ये है कि सब कुछ मैं गवां लूँगा।

जरूरी तो नहीं कि ये बाज़ी मैं जीत ही जाऊँ।
फ़िर भी अपनी किश्मत मैं आज़मा लूँगा।

अंजान #किश्मत

Vivek

#rain किश्मत

read more

Deepak Namdev

किश्मत वाले

read more
मेहनत करने वाले 
जो छोड़ के आगे निकल जाते है

किश्मत वाले 
वही छूटा हुआ पाते है | किश्मत वाले

- Arun Aarya

#RanbirAlia#फूटी किश्मत

read more
हमें  सिर्फ़  उनकी  दोस्ती  मिली ,

तुम्हारे पास तो उनका मोहब्बत है !

तक़दीर तो तुम्हारी अच्छी है दोस्त ,,

हमारे पास तो केवल फूटी किश्मत है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #RanbirAlia#फूटी किश्मत

Bunny Mehra

गलती ना उसकी थी। 
ना मैने कोई खता की। 

ना कहने की जल्दी मुझे थी। 
ना देर उसने की। 

वो तो वक्त ने शिक्का अपना था चलाया। 
हमें अलग करने के लिए। 

फिर भी 

बिछुड़ने का दुःख मुझे भी था। 
शायद उस से ज्यादा नही। 
         उस से ज्यादा नही। #किश्मत#का#खेल#

Writer Bikash Singh

अपना किश्मत खुद लिखें।।

read more
बन्दे है हम उसके हमपे किसका जोर,

उम्मिदो के सुरज निकले चारो ओर

इरादे है फौलादी हिम्मती हर कदम,

अपने हाथो किश्मत लिखने आज चले है हम।।


//बिकाश सिंह// अपना किश्मत खुद लिखें।।

Prakhar Kushwaha 'Dear'

किसीको किसी पर अब यकीन नहीं होता,
मुझे तो इस बात पर ही यकीन नहीं होता।

ख़त्म  हुयी  इंसानियत  इंसानों  में  जब से,
इल्ज़ाम क़त्ल का भी अब संगीन नहीं होता।

डर जाते हैं बच्चे  देखकर  ये क़त्लेआम,
काश कि, रगों का लहू  रंगीन नहीं होता।

ख़ुश रहते सब एक ही गोले की सीमा में,
अगर  गैलीलियो  का दूरबीन नहीं होता।

टूटे न होते ग़र ख़्वाब आंखों में रह-रहकर,
पानी कभी आंखों का नमक़ीन नहीं होता।

बदला न होता रंग पानी का ग़र अंगूर ने,
मैं भी कभी  मय का शौक़ीन नहीं होता।

बदल जाती है  काया, किस्मत और  सोंच सब,
किसने कहा पिता के जूतों में प्रोटीन नहीं होता। #किश्मत  #वैज्ञानिक #नमकीन  #पिता  #शौकीन

राज कश्यप

#£ove #प्यार की तडफ# दोष किश्मत का#

read more
जिनका मिलना किस्मत में नही होता ।
उनसे महोब्बत कशम से कमाल की होती है ।। #£ove #प्यार की तडफ# दोष किश्मत का#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile