Nojoto: Largest Storytelling Platform

New करेंगे हवन करेंगे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about करेंगे हवन करेंगे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, करेंगे हवन करेंगे.

Ankit Mishra

हवन #ankittcreation

read more
अखंड अग्नि प्रज्वलित  हो रही धरा धूमिल हिले
स्वयं हित , अवचित जाने,जो स्वयं फूले फले
सूर्य के लहू को हाथ में  जो भीचकर ज्वाला बुने
भगवान को देखा क्या मंदिर से गमन करते हुए
ब्रह्मांड को देखा है मैंने हां हवन करते हुए #NojotoQuote हवन
#Ankittcreation

girl with voice

हवन कुंड #horror

read more

S Ram Verma (इश्क)

#OpenPoetry हवन की समिधा !

तुम्हारे प्रेम क्षुधा से 
व्याकुल मेरा हृदय 
तृप्ति की चाह सिर्फ 
एक तुम से रखता है ;
 
मेरे मन में जबसे तुम 
हुई हो शामिल ये दिल 
जिद्द पर अड़ा है बनने 
को तुम्हारे हवन कुंड 
की समिधा है ;

जो हर एक आहुति के 
साथ धधक कर पूर्ण 
होना चाहता है सुनते 
ही स्वाहा ;

ताकि तुझमे मिलकर 
प्रेम की समिधा सा वो 
हो जाए पूर्ण और मेरे 
मन की व्याकुल क्षुधा 
को यज्ञ की पूर्णाहुति के 
साथ चीर शांति मिले ! ##हवन #की #समिधा

S Ram Verma (इश्क)

हेयर स्टाइल by mv

#Balaji का हवन#

read more

'मनु' poetry -ek-khayaal

pramod malakar

#हवन पर रिसर्च

read more
हिन्दू धर्म में हवन से फायदा पर रिसर्च
00000000000000000000
फ़्रांस के ट्रेले नामक  वैज्ञानिक ने हवन पर  रिसर्च की। जिसमें उन्हें  पता चला की हवन
 मुख्यतः आम की लकड़ी पर किया जाता है।जब आम की लकड़ी जलती है तो फ़ॉर्मिक
 एल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न होती है।जो कि खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को
मारती है । तथा वातावरण  को शुद्द करती  है। इस रिसर्च के  बाद ही वैज्ञानिकों को इस
गैस और इसे बनाने का तरीका पता चला।गुड़ को जलाने पर भी ये गैस उत्पन्न होती है।
टौटीक नामक वैज्ञानिक ने हवन पर की गयी अपनी रिसर्च में ये पाया की यदि आधे घंटे
हवन में  बैठा जाये अथवा  हवन  के  धुएं से  शरीर का  सम्पर्क  हो  तो  टाइफाइड  जैसे
खतरनाक  रोग फ़ैलाने वाले जीवाणु भी मर जाते हैं  और  शरीर शुद्ध  हो जाता है।हवन
की महत्ता  देखते हुए राष्ट्रीय  वनस्पति अनुसन्धान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों ने भी
इस पर  एक रिसर्च की । क्या वाकई हवन से वातावरण  शुद्द होता है और जीवाणु नाश
होता  है ?अथवा  नही ? उन्होंने  ग्रंथों  में वर्णिंत  हवन  सामग्री  जुटाई  और  जलाने पर
पाया  कि  ये विषाणु नाश  करती है। फिर उन्होंने  विभिन्न  प्रकार के  धुएं  पर  भी काम
किया और देखा कि सिर्फ एक किलो आम की लकड़ी जलाने  से हवा में मौजूद विषाणु
बहुत  कम  नहीं  हुए। पर  जैसे ही  उसके  ऊपर  आधा किलो हवन  सामग्री  डाल  कर
जलायी  गयी  तो एक  घंटे के भीतर ही कक्ष में  मौजूद  बैक्टीरिया  का  स्तर 94 % कम
हो  गया। यही नहीं  उन्होंने  आगे भी कक्ष  की  हवा में मौजुद  जीवाणुओ  का  परीक्षण
किया  और  पाया कि  कक्ष के दरवाज़े  खोले  जाने  और  सारा धुआं  निकल  जाने  के
24 घंटे बाद भी जीवाणुओं का स्तर सामान्य से 96 प्रतिशत कम था। बार-बार परीक्षण
करने पर ज्ञात हुआ कि इस एक बार के धुएं का असर एक माह तक रहा और उस कक्ष
की  वायु  में  विषाणु  स्तर  30  दिन  बाद  भी  सामान्य  से  बहुत  कम था । यह  रिपोर्ट
एथ्नोफार्माकोलोजी  के  शोध  पत्र   (research   journa l of   Ethnopharmacology
2007)  में  भी  दिसंबर  2007  में छप चुकी है। रिपोर्ट में लिखा गया कि हवन के द्वारा
न सिर्फ मनुष्य बल्कि वनस्पतियों एवं फसलों को नुकसान पहुचाने वाले बैक्टीरिया का
भी नाश  होता है ।  जिससे फसलों  में  रासायनिक  खाद का प्रयोग कम हो सकता है ।
आप  अपने  परिजनों  को इस जानकारी  से  अवगत  कराए । हवन  करने  से  न सिर्फ
भगवान  ही खुश होते  हैं बल्कि घर की  शुद्धि भी हो जाती है । भगवान सभी  परिजनों
को सुरक्षा एवं समृद्धि  प्रदान करें ।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #हवन पर रिसर्च

Neel

हवन की आहुति 🍁

read more

CalmKazi

कुंड में जल गई 
तेरी हया की आहुति,
कल कयासों का 
हवन हुआ था ।। हवन

#CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Yagya #हिंदी #हवन #कुंड #आहुति #हया #कविता #Poem #Poetry

हेयर स्टाइल by mv

#gargaj हनुमान मंदिर पर हवन#

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile