Find the Latest Status about कुनैन की गोली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुनैन की गोली.
Kumar Pranesh
मधुर मुस्कान कोयल की बोली हो तुम, नैन है कटीले सुरत से भोली हो तुम, सो जाता हूँ हर रोज तुम्हें याद करके, सो जाता हूँ हर रात तुम्हें याद करके, मेरे लिए तो नींद की गोली हो तुम! नींद की गोली
नींद की गोली
read moreDr.Dinesh sonkar
नींद की गोली ======== ये नींद आ जा मुझे, प्यारी निंदिया सुला जा मुझे, तेरे लिए कितना तरसना पढ़ा मुझे, जैसे तू बचबन में सुलाती थी मुझे, वैसे ही आ के सुला जा मुझे, ये भाग दौड़ में भूल गई मुझे, ये प्यारी नींद आ जा मुझे, नींद की गोली खिला जा मुझे, ये नींद आ जा मुझे, नींद की गोली
नींद की गोली
read moreराजकुमार टेलर
जैसे बिखरती है रंगीनियत होली में , मौज ही मौज हो ज्यो दोस्तो की टोली में , देखते ही आ जाता है बचपना मुझमें , बचपन घुला हुआ नारंगी की गोली में ! ✍ राजकुमार टेलर नारंगी की गोली
नारंगी की गोली
read moreDR. LAVKESH GANDHI
डर सुना है रात में भी सपने आते हैं तुझे मेरे नाम के यह डर अच्छा है मेरे नाम का सुना है नींद की गोलियां भी तुझे सोने नहीं देती बार-बार सपने आते है मेरे नाम के बड़ों बड़ों की रूह कांप जाती है मेरे नाम से तुम तो अभी बहुत छोटे बच्चे हो ये शराब और सिगरेट भी तुझे चैन से सोने नहीं देंगे किया जो है तुमने औरों को परेशान वह परेशानियां अब तुम्हें चैन से सोने नहीं देंगी ©DR. LAVKESH GANDHI #addiction # #नींद की गोली#नींद_से_रिश्ता_खत्म_होने_चला_है #
addiction # नींद की गोलीनींद_से_रिश्ता_खत्म_होने_चला_है #
read moreEk villain
भारत में संविधान की सत्ता है सविधान सर्वोच्च विधि है लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि वह संविधान को फिर से लिखने के लिए संघर्ष चलाएंगे उनके अनुसार भारत में नए संविधान का मसौदा तैयार करने की जरूरत है कल्पना करें कि यह बयान भाजपा की ओर से आया होता तो सभी दल आसमान सिर पर उठा लेते नए संविधान की मांग आपत्तिजनक है राव ने संघीय ढांचे को मजबूत बनाने की बात भी कही है लेकिन उन जैसे नेताओं ने ही संघीय ढांचे की उल्लंघन किया है कई राज्यों ने केंद्र के जनहितकारी योजनाओं को भी लागू नहीं किया उन्होंने आयुष्मान भारत से लेकर 1 नेशनल 1 कार्ड के सिद्धांत को लागू करने में वाली की है राव ने रामा अर्जुन सारे किस नदी पर निर्मित ऑफ अवसर पर प्रधानमंत्री के बावजूद समारोह में हिस्सा नहीं लिया प्रधानमंत्री ने बैठक की लेकिन बंगाल के मुख्यमंत्री सच में आए ही नहीं कारन है यह संघीय ढांचे का सरासर उल्लंघन है कई राज्यों ने किसी कानून का विरोध किया है दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में 3 कानूनों के प्रति फाड़ दी थी यह कृत्य सदन के विशेष धारी का उल्लंघन है इसी प्रकार पंजाब राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कई केंद्रीय कानून के विरोध में विधानसभा से प्रस्ताव पारित किए जो कि संविधान के अनुसार राज्य केंद्रीय कानून मानने के लिए विवश है नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बंगाल राजस्थान केरल और पंजाब ने विधानसभा में प्रस्ताव प्रेषित किए थे ऐसे कृत्य संविधान के संघीय ढांचे का उल्लंघन है संविधान मुख्यमंत्रियों को केंद्रीय कानून की अवहेलना का आधार नहीं देता ©Ek villain #संघीय ढांचे की गोली आर्ट #Rose