Find the Latest Status about सावन 2020 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सावन 2020.
Archana Tiwari Tanuja
🌼स्वागत आराध्य सावन मास मे🙏 ************************** आराध्य,आगमन ,आँगन ,अवतरित आनंद,आत्मा,अलंकार,अलंकृत , अक्षय , अक्षर, अक्षत ,अर्पित अर्चना,अंजलि, अमृत ,आधार आलौकिक,अपरमपार,अनंत,अविनाशी, आल्हादित,अंबर,अग्नि,अंबू अजर,अमर,अवघड,आशुतोष अमरनाथ ,आसीन,अचिंत्य,अभिनंदन। 🙏🌼🌸ऊँ नमः शिवाय🌸🌼🙏 ©archana_tiwari_tanuja #Shiva #स्वागतम् #शिवाय #सावन #nojoto#nojotowriters #nojotihindi #MyThoughts 06/07/2020
#Shiva #स्वागतम् #शिवाय #सावन nojoto#nojotowriters #nojotihindi #MyThoughts 06/07/2020
read moreDR. LAVKESH GANDHI
White आया सावन आया सावन झूम के बादल आए उमर-घूमर कर चारों तरफ हरियाली छाई सावन आया,सावन आया ©DR. LAVKESH GANDHI #सावन # # सावन आया झूम कर #
सावन # # सावन आया झूम कर #
read moreLata Sharma सखी
आज ये सावन बरस रहा है, या मेरे आंखों से दरिया बरस रहा है.. यूँ लगता है मुझको आज, ये सावन मेरे साथ रो रहा है.. हर टिप टिप कर गिरती बूंद को जैसे, टूटे दिल की तड़प का एहसाज़ है.. गिरते गिरते आँसुओं को पी रही है, जैसे ये बूंदें आज मेरे गम में बरस रही हैं.. क्या कसूर था मेरा आज बता दो मुझे, जो आज इस दिल से ये लहु बरस रहा है.. आँखें भी तो दरिया हो गई है मेरी, रुकती नहीं तोड़ गई हर बांध, मेरे गम का एहसास लिए ओ सावन तू क्यों बरस रहा है... खत्म हुई जीने की इच्छा अब तो मेरी, मौत भी तो न है सखी अब मेरी.. आसमाँ से बरसता ये अब्र आज क्यों, मेरे मन को जला रहा है.. कभी भीगती थी खुल कर इस सावन में मैं, तो यही सावन ठहाका लगा हंसा करता था, आज मैं रो रही हूँ तो, ये सावन भी मेरे साथ रो रहा है... ©सखी #gif सावन बरस रहा है #सावन
सावन बरस रहा है #सावन
read moreamar gupta
अब की सावन मे , मैं तुझसे मिलने आऊँगा ... शिवरात्रि आते आते अर्धनारीश्वर बन जाऊंगा । सजाऊंगा तुझको अपने माथे पर , तब चंद्रेश्वर कहलाऊँगा ... पी जाऊंगा तेरे हिस्से का सारा जहर, तब नीलकंठ होजाऊंगा ... ©amar gupta #सावन
Mohan Sardarshahari
White सावन आया रे सखी पैरों चिपकी गार बेलें लिपटी हैं वृक्षों साजन लिपटी नार। सावन की झड़ी लगे चुभे ठंडी बयार सखी लिख संदेश कोई अब घर आये भरतार। जब मोर देखूं नाचते मन में माचे शौर झूले पड़े हैं पेड़ों पर अब तो आ चितचोर। तीज त्यौंहार आ रहा सही न जाये दूरी मेरे हिरदेश तू यों बसे जैसे मृग कुंडली कस्तूरी।। गार- गिली मिट्टी भरतार -पति ©Mohan Sardarshahari सावन
सावन
read moreनिम्मी की कलम से
ना जाने इस सावन में ऐसी भी क्या बात है!.... कहीं बादल है,पर बूंद नहीं, कहीं बिन बदली भी घोर बरसात है। ©निम्मी की कलम से #सावन