Find the Latest Status about मर्म का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मर्म का अर्थ.
Neel
बातों का मर्म जब समझा नही जमाना, हमने भी छोड़ दिया उनको कुछ जताना। 🍁🍁🍁 ©Neel बातों का मर्म 🍁
बातों का मर्म 🍁
read moreshivangi pathak
तुम मुझे अपने गले से लगा लो ना.... मुझे अपनी बाहों में कैद करके , आजाद कर दो मुझे मेरी बेचैनियों से.... अगर कोई देखे तो देखने दो उसे.... सीखने दो उसे प्रेम के स्पर्श का मर्म........ ©shivangi pathak प्रेम के स्पर्श का मर्म....❤️
प्रेम के स्पर्श का मर्म....❤️
read moreमेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)
कभी कभी दिल ये सोचने को मजबूर होता है 🤔कि हाड़-मांस और मिट्टी मे मिल जाने वाले शरीर पर हम इतना अहम कर लेते हैं तो अगर हम अमर होते तब क्या करते ?? कोई तो होगा जो इस मर्म को जानता होगा तभी तो उसने सृष्टि को इस सुंदरता से संतुलित किया हुआ है कि एक हद के बाद इंसान चाह कर भी बेबस हो जाता है और मैं उस शक्ति को ही ईश्वर मानता हुँ। ©मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak) #मर्म
Pushpendra Pankaj
कितने ही मर्म छुपा रक्खे इस सीने मे, सुन ! प्यारे बिन मर्म मजा कब जीने मे, अपनी वाह-वाह को सुन कोई भी जी ले, कुछ मजा अलग कङवे घूँटो को पीने मे। पुष्पेन्द्र "पंकज" ©Pushpendra Pankaj मर्म
मर्म
read morepoonam atrey
सहज नही है मर्म क़ुदरत का ,यहाँ कौन इसे जान पाया है, जिसने भी खिलवाड़ किया ,क़ुदरत ने उसे धूल में मिलाया है, ये नदियां ,ये पर्वत ,ये झरने,ये घाटियाँ ,ये करिश्में हैं क़ुदरत के, फूल पत्ती क्या ,तूफ़ान और बवंडर भी अपनी गोद मे छुपाया है।। ©poonam atrey #क़ुदरत #मर्म
नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
जीवन का अर्थ ..........…........... इस पृथ्वी पर मानव आता है, जीता है,चला जाता है। लेकिन जीने का अर्थ कम ही लोग समझ पाते हैं। जिस जीवन में दया,क्षमा,परोपकार न हो उसका कोई अर्थ नहीं होता।त्याग भी जीवन का एक अभिन्न अंग है। लेकिन समय, काल और परिस्थिति के अनुसार कब किसका त्याग करना उचित होगा इसका भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है। सुमार्ग पर चलना,कल्याणकारी काम करना ही जीवन का अर्थ होता है। ©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।) # जीवन का अर्थ।
# जीवन का अर्थ।
read more