Find the Latest Status about शोषण ठोकरें पाउडर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शोषण ठोकरें पाउडर.
Pushpendra Pankaj
ठोकरें पहली पटक मे ज्ञान से परिचय करातीं, भूल-सुधार की प्रवृति खोई मंजिल से मिलातीं। इस लिए इन राह अड़चनों से कभी डरना नहीं, ठोकरें गुरू बनकर मुखङे पर मुस्कान लातीं।। पुष्पेन्द्र पंकज ©Pushpendra Pankaj ये ठोकरें
ये ठोकरें
read morepoonam atrey
नन्हे नन्हे कँधे हैं , और बोझ परिवार का उठाते हैं, हर दिन हर पल ,शोषण की चक्की में पिसते जाते हैं, कोई नही समझ पाता ,इनके नन्हे से कंधों का ग़म, होंठो पर मुस्कान है झूठी, आँखे हरदम रहती नम, भविष्य भारत देश का देखो , मारा मारा फिरता है, नन्हे नन्हे पैरों से ,पल पल चलता , उठता ,गिरता है, कल न जाने क्या होगा , जब वर्तमान ही बेबस है, शोषण की भट्टी में जलता ,आज बेचारा बचपन है ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #शोषण #बचपन #बालमजदूरी