Nojoto: Largest Storytelling Platform

New sahitya in hindi Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about sahitya in hindi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sahitya in hindi.

Aman Mishra

मेरी ख्वाहिश है, मुझमे वो कमाल आये। 
मैं जब लिक्खू, तो पहले माँ का नाम आये। 

---- साहित्य प्रेमी अमन #hindi #poetry #sahitya

Neha Yadav

साहित्यकार का कोई जाति धर्म नही होता,
कोई राजीनीतिक दल का वर्ग नहीं होता है,
क्यूंकि साहित्यकार धरती से आसमान में,
हमेशा भ्रमण करता रहता है; हर पहलू को,
अपने दृष्टिकोण से शब्दों के द्वारा हृदय मार्ग से,
सादे पन्नों में सदृश्यता से अंकित करता है;
उन भावों को सजाता है जो महसूस किया हो,
उन स्वप्ननों को शब्दों के माध्यम से जीता है,
जो चाह कर भी कभी पूरे नही कर सका हो;
एक साहित्यकार होना भी कितना कठिन है,
जमघट में भी स्वयं को आंकता हुआ अलग है,
ना कोई लिंग भेद ना कोई अन्यथा बीजारोपण,
हर व्यथा को अपनी परिकल्पना बनाता है;
एक साहित्यकार होना कितना ही सरल है,
आसानी से जीवन की कल्पना कर अनिमित्त,
सहजगता से सुनना और मुस्कुराना पड़ता है,
सच! एक साहित्यकार पल में जाने कितने,
जीवन को स्वयं में समाहित कर लेता है।।

©नेह किताब📕 #Hindi #hindi_poetry #sahitya 
#OurRights

Um€Sh Kum@r

अजनवी है हम जिंदगी की राह में,
सहिलो ने मेरा कस्ती वदल दिया
कमर कश तंज भरे, डगमगाते चले
फिर एक दरिया ने रास्ता बदल दिया।
ठोकर खाते आगे बढ़े, दटे रहे,पीछे ना मुड़े,
और अनुभव हुआ,
उसी अनुभव के साथ आगे बढ़े, 
जब आगे बढ़े तो मैने उन रास्ते को हारा दिया ।
जब हरा दिए उन रास्ते को, तो रास्ते ने मंजिल का पता दिया।।

©Um€Sh Kum@r #Shayar #thought #Hindi  #sahitya

Dr Rahul chaudhary

बिलग बिलग कर रोए बिटिया
सुन लो हे ईश्वर दुख हमारी
नहीं रहा अब कोई सहारा
हे जग के पालन हारी ।।

माँ थी सब  करता धरता
रहती थी उसकी राजदुलारी
तू थी  सखी सहेली
कभी बन जाती अम्मा प्यारी ।।

तू ही थी सहारा हर पल में
देती थी हर खुशिया मुझे घर मे
कौन सुनाएगा डाट हमें
कौन करेगा प्यार हमें
भर दो होंठो पर मुस्कान हमारी
बनो सहारा अब, हे जग कल्याणी ।।

हम तो रहते थे तेरे आँचल की छाव में
हर काम करना पड़ता है अब नंगे पाव में
सुन लो हे ईस्वर पुकार हमारी
हर लो सब पीड़ा हे बनवारी ।।

कौन सवारेगा काली रोटी 
कौन सुनाएगा खरी खोटी
कौन कहेगा गुड़िया प्यारी
कौन कहेगा उठ जा बिटिया रानी
सब सोच सोच मन बहुत घबराता है
तुमसे मिलने के लिए बहुत पछताता है ।।

अम्मा मैं तो थी, तेरी राजदुलारी
फिरती हूँ अब मारी मारी
कहते थे जो, हम तो अपने है
कोई नही है अपना, बाकी सब सपने है
कर दो अब नौका पार हमारी
करती हूँ विनती हे गिरधारी ।। 
                         राहुल चौधरी #Pr #Nojoto #in #sahitya #kavita #Poetry #Hindi #Bollywood #Love #Pyar

silent_Note

रत्नेश यादव

Akash Tiwari

2 Years of Nojoto बच्चे किसी के भी हो...! क्या फर्क़ पड़ता है...!!
दिल के सच्चे होते हैं...! हम जैसे दगा तो नही करते...!! ..
..
..
..
..
..
#Nojoto #hindi #sahitya #hindiquotes #worldlove #hindilover #hindia #shriram #NojotoHindi #children's #hindi #sahitya #hin

Parneet Kaur

love #Tea #poem #Hindi #sahitya

read more

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

Thoughts ख्वाब खुबसुरत है,
ख्वाबों की दुनिया में सजे महफिल भी खुबसुरत है...
काश कि हकिकत भी उतनी ही खुबसुरत होती...
तो जिन्दगी वाकई जन्नत होती.. #Thoughts  #nojoto #hindi #sahitya #sayri

cutetiger….ANMOL

क्या कहते हो सिर्फ जिंदगी ही लिखते हो,
सुनो गौर से दुनियावालों,
मैं मुर्दे में भी जान डाल देता हूं,
तुम करते हो जिसका चीरहरण,
मैं उनकी पलको में भी सम्मान डाल देता हूँ,
'हिंदी' तुम्हे लगती है अनपढ़ की भाषा,
मैं उस मातृ संवाद में मोल डाल देता हूँ,
जिसे नहीं पूछता जमाने में कोई,
उसमें कीमत का तोल डाल देता हूँ,
निसंदेह बेहतर हो सब जानते हो,
मैं वो हूँ जो मुर्दे में भी बोल डाल देता हूँ,
जिसकी काया मिटी तुम्हारे नजरो में,
उसकी झोली में रत्न 'अनमोल' डाल देता हूँ,
©अजय पोद्दार 'अनमोल'

©cutetiger….ANMOL #Hindi #hindidivas #Life 
#sahitya 
#sunrays
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile