Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंतस का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंतस का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंतस का अर्थ.

Stories related to अंतस का अर्थ

manav raj(मानव)

अंतस *

read more
खामोशी के लब्ज बड़े  गहरे होते हैं ।
ये वो कह जाते हैं  जो लब नही कहते हैं ।
आँखो  से कह जाती  जो बाते आंखे 
होटों  से सदियों  तलक हम  कह  नही पाते
चंदा  सूरज  से कहता और  सूरज  चंदा से 
वक्त  क हर पन्ने  पर तेरी मेरी  यारी । अंतस *

S ANSHUL'यायावर'

अंतस

read more
बस अपने मन की लिखता हूं,
न ख़िताबो,दादों के लिए बिकता हूँ।
जिसको जैसा ठीक लगे,
वैसा मुझे वो तौल ले।
किसी की बिसात नहीं,
की मेरा कोई मोल ले।

सच को सच कहता हूं,
किसी से द्वेष ना रखता हूँ।
(बस अपने मन की लिखता हूँ।)
झूठ कपट छल न करता हूँ,
जो जैसा है उसको वैसा लिखता हूं।
(बस अपने मन की लिखता हूं)।
लिखने में है कष्ट कई,
पर फिर मैं भी लिखता हूँ।

अंतरात्मा की आवाज़ को,
शब्दों की सूरत में गढ़ता हूँ।
(बस अपने मन की लिखता हूं) अंतस

dr vaibhav shiv pandey

अंतस

read more
वैसे तो अच्छे हैं, पर सायों से घिरे हैं
आस-पास में कुछ चोर, सिरफिरे हैं 

इनसे ही बचकर निकलना होगा
अब जरा संभलकर चलना होगा

षड़यंत्र का जाल बिछ चुका है
पठकथा वो तो लिख चुका है 

जिनपर आप भरोसा कर बैठे हैं 
मालूम है, वो किस घर बैठे हैं 

आजू-बाजू सबको जान लीजिए
आस्तिन के सांपों को पहचान लीजिए

अब के चूके तो तीर आर-पार है 
फिर जीत नहीं, हार ही हार है 

- बेमेतरिहा

©dr vaibhav shiv pandey अंतस

Brandavan Bairagi "krishna"

आओ अंतस का इक दीया जलायें। #Diwali

read more
आओ इक दीया,
अंतस का जलायें ।

🙏🌹

©Brandavan Bairagi "krishna" आओ अंतस का इक दीया जलायें।

#Diwali

Vishal Saini

अंतस ज्वाला

read more
संकुचित सोच का वाहक नर
क्या रच सकता रचना अपार?
संकीर्ण सोच में डूबा मन
प्रतिपल करता मिथ्या विचार।।
पर तपोनिष्ठ नर को है सुगम
जो लक्ष्य करे साधन पा लेे
कर दे मंथन सागर तल तक
या सकल व्योम की टोह पा ले।।
विचार करो तुम जांचो परखो
फिर दृष्टि धरो उन्नत पथ पर
तिमिर हटाने जग का जैसे
दिनकर आरूढ़ हुए रथ पर।।
जलता अंतस में सूरज भी
जलता है दीया और तारक भी
पर इसी त्याग से उर्जित नभ
है जीवन ज्योति का कारक भी।।

-vishal अंतस ज्वाला

जमील अंसारी कुडै़निया

श्लोक का अर्थ

read more

AP Juneja

शब्दों का अर्थ।

read more

Jyotsna Mishra

#भक्ति का अर्थ..

read more

Kuldeep Singh Deep

मां : का अर्थ

read more
"A"  Meaning of A
        अ का अर्थ : अवनी ,धरा,
        मरुधरा । जननी , मां, दुर्गा, 
     शक्तिस्वरूपा , शैल पुत्री कई 
     रुप है । संक्षेप में उर्वरा , भूमि है
     जिसे माँ कहते हैं।

©Kuldeep Singh Comrade मां : का अर्थ

Parasram Arora

प्रेम का अर्थ......

read more
प्रेम मे 
बांटने का  भाव  होता हैँ 
सब कुछ लुटाने का मन होता हैँ 
निश्चित ही 
प्रेम मे विरोधाभास  भी होता हैँ 
प्रेम क़े  मार्ग मे विकास का  अर्थ 
किसी लक्ष तक  पहुंचना नहीं 
बल्कि  चलते  जाना  हैँ 
ऊचाईया  छूने मे  नहीं  हैँ अर्थ 
प्रेम मे तो सिर्फ  गहराई पाना हैँ प्रेम का अर्थ......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile