Find the Latest Status about गुरु मंत्र कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुरु मंत्र कहानी.
Deepak Gupta
व्यक्ति को अपना मन सदैव शांत रखना चाहिए क्योंकि शांत मन से किए गए कार्य सदैव ही फलदाई होते हैं ©Deepak Gupta #गुरु मंत्र
#गुरु मंत्र
read morePreeti Naveen Makwana
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वराय, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः । #मंत्र#गुरु#विचार#कविता
ravi
आप असफल कब थे ये मत सोचो।आप ये सोचो कि हमे सफल कब होना है। by शशी सर (बायोलॉजी गुरु) ©ravi सफलता के गुरु मंत्र #holi2021
सफलता के गुरु मंत्र #holi2021
read moreSachin Khare
बहुत पुरानी बात है एक जंगल एक गुरुकुल था जिसमें बहुत सारे बच्चे पढ़ने आते थे। एक बार की बात है ,गुरूजी सभी विद्यर्थियों को पढ़ा रहे थे मगर एक विद्यार्थी ऐसा था जिसे बार बार समझाने पर भी समझ में नहीं आ रहा था। गुरूजी को बहुत तेज से गुस्सा आया और उन्होंने उस विद्यार्थी से कहा – ‘जरा अपनी हथेली तो दिखाओ बेटा । विद्यार्थी ने अपनी हथेली गुरूजी के आगे कर दी। हथेली देखकर गुरूजी बोले बेटा ! तुम घर चले जाओ ,आश्रम में रहकर अपना समय व्यर्थ मत करो तुम्हारे भाग्य में विद्या नहीं है ।शिष्य ने पूछा – क्यों गुरूजी?गुरूजी ने कहा – तुम्हारे हाथ में विद्या की रेखा नहीं है ।गुरूजी ने एक दूसरे विद्यार्थी की हथेली उसे दिखाते हुए बोले – यह देखो ! यह है विद्या की रेखा । यह तुम्हारे हाथ में नहीं है । इसलिए तुम समय नष्ट ना करो , घर चले जाओ । वहां अपना कोई और काम देखो ।विद्यार्थी ने अपनी जेब से चाकू निकाल, जिसका प्रयोग वह दातुन काटने के लिए किया करता था । उसकी पैनी नोक से उसने अपने हाथ में एक गहरी लकीर बना दी । हाथ लहूुहान हो गया । तब वह गुरूजी से बोला – मैंने अपने हाथ में विद्या की रेखा बना दी है, गुरूजी। यह देखकर गुरूजी द्रवित हो उठे और उन्होंने उस विद्यार्थी को गले से लगा लिया ।गुरुजी बोले – तुम्हे विद्या सीखने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती ,बेटा! दृढ़ निश्चय और परिश्रम हाथ की रे खाओं को भी बदल देते है । ©Sachin Khare #tumaurmain गुरु और शिष्य की कहानी
#tumaurmain गुरु और शिष्य की कहानी
read more