Find the Latest Status about रौशन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रौशन.
DR. LAVKESH GANDHI
रौशनी रौशनी आ रही है अब झरोखे से घर चमक रहा है अब सितारो-सा मेरी मंजिलों को भी तेरी रौशनी का इंतजार था अब हर तरफ रौशनी का मंजर दिख रहा है ©DR. LAVKESH GANDHI #roshni # # रौशनी ही रौशनी है #
roshni # # रौशनी ही रौशनी है #
read moreचाँदनी
चाहत है उभरने की पर तुम तक आते - आते खाक ही हो जाएंगे रौशनी ये सारी छलावा है अब लगता है हम बर्बाद ही हो जाएंगे रुखसत कर दो मुझे निगाहों के कैद से "जान" अब हिज्र का हिज्र मे मलाल नहीं ©चाँदनी #रौशनी
Anuj Ray
उसने रखते ही कदम, घर की दहलीज़ पर, के, रोशनी से जगमगा उठा है, देखो घर मेरा। छठ गए अंधेरी रात के बादल जैसे, ज़िंदगी खुशियों को साथ लेकर आई हो, जैसे सवेरा। तक़दीर मुकद्दर ,नसीब जैसे, और कई शब्दों से, कब का उठ चुका था यकीन मेरा। टूट गए दिल के आज सारे भरम, जब से मोहब्बत ने मेरी ज़िंदगी में ,डाला है डेरा। ©Anuj Ray # रौशनी "
# रौशनी "
read morevs dixit
धूंध के बीच इक किरण रौशनी फैंक रही है देख कर बादलों में खलबली मच रही है रौशनी अपनी जगह बनाते जा रही है लोगों को अपने आगोश में ले रही है लोग कदम से कदम बढ़ाते जा रहे हैं अंधकार माजरा देखकर डर रहा है खैर उसकी नहीं उसको महसूस हो रहा है कुल समय का है खेला कभी रौशनी कभी अंधेरा अंधेरे की अब उम्र हो चली है समय रौशनी की तरफ करवट ले चुकी है छोड़ दो अब निराशा बढ़ चलो अब सब रौशनी की दिशा अंधकार तुमको डरायेगा अंधकार धमकायेगा बिलकुल ना घबराना रौशनी साथ कदम से कदम को मिलाना मिल जायेगी मन्जिल मिल जायेगी जन्नत| ©vs dixit #रौशनी
Arpan@
आँखें उसकी लगता है धूप के साये हैं मेरे अरमां बिन उसके कुमलहाये हैं वो देखता है जब नज़र उठाकर हर सूँ हज़ारों फ़ूल उसकी रौशनी से नहाये हैं। ©Arpan@ #रौशनी #Arpana
SHAYAR (RK)
अंधेरों से वास्ता रहा है मेरा, ये रौशनी आंखों में चुभती बहुत है ! तेरी याद जाती नहीं ज़हन से मेरे, दिल में चुभती बहुत है ! शायर Rk…✍️ . ©SHAYAR (RK) #रौशनी/अंधेरा
#रौशनी/अंधेरा
read morep k
खुद को बेहतर बनाना हैं, खुद में नई रोशनी जगाना हैं ।। लोगो से उम्मीद कैसा जो पल में राख बना देते हैं, कल का पछतावा कर जो आज हमनें खोया हैं ।। वो बुझते हुए किरण को, एक खुशियों से सजाना हैं ।। ©p k रौशनी #उम्मीद
रौशनी #उम्मीद
read moreRuchika
अपनी आशंकाओं और डर को हटाने की देर है, अंधेरों में भी, रौशनी हाथ पकड़, रास्ता दिखाती है..... बेखौफ आगे जो चल दो एक बार, मुश्किलों से नज़रे मिला, मुश्किलें भी ज़्यादा देर सामने टिक नहीं पाती हैं..... इंसान की क्षमताएं, कभी-कभी दूसरों को ही नहीं, उसे खुद को भी अचम्भित कर जाती हैं..... अपनी इच्छाशक्ति की रौशनी बिखेरने वालों के सामने तो, ज़िंदगी भी खुशी-खुशी सर झुकाती है..... ©Ruchika #रौशनी #nojohindi