Find the Latest Status about शराबबंदी कानून क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शराबबंदी कानून क्या है.
SK Poetic
1 अप्रैल, 2016 से बिहार सरकार द्वारा लागू किया गया शराबबंदी कानून एक ऐतिहासिक कदम है।बिहार सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का यह फैसला अत्यंत प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश की महिलाएं, वृद्ध, बच्चे सुरक्षित एवं सभ्य लोगों को नशाखोरों से बड़ी राहत प्राप्त हुई है।नशा व्यक्ति को अपराध एवं दमित यौन इच्छाओं के लिए प्रेरित करता है।शराब की लत से व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो रहा था। शराबबंदी एक साहसिक कदम है।परंतु क्या सच में बिहार में पूर्ण शराबबंदी है?क्योंकि अगर पिछले 6 सालों में देखा जाए तो ये देख के लगता ही नहीं है कि बिहार में शराबबंदी है।क्योंकि जिस तरह से आए दिन बिहार में शराब की खेपे पकड़ी जा रही है इसको देखकर यह लगता है कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ एक मजाक है। पिछले 6 वर्षों में ना ही कोई बड़ा शराब कारोबारी पकड़ाया है, ना ही उन्हें कोई सजा मिली है। जब भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो हर बार कोई छोटी मछली ही पकड़ाई है। बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई इस नकली शराब बंदी से तंग आकर सुप्रीम कोर्ट ने भी यह पूछ लिया कि क्या सच में बिहार में शराबबंदी है? या शराब बंदी के नाम पर बिहार सरकार मजाक कर रही है।क्योंकि जब से बिहार सरकार ने शराबबंदी की है तब से बिहार में अपराध और चरम सीमा पर है।सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी देते हुए या कहा कि जब से बिहार सरकार ने शराबबंदी की है,तब से हाई कोर्ट,डिस्ट्रिक्ट कोर्ट,और लोअर कोर्ट में दूसरे मामले की सुनवाई ही नहीं हो रही।हाई कोर्ट के 14 जज दिन रात सारे कामों को छोड़कर सिर्फ शराब बंदी वाले मामले देख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर बिहार में पूर्ण शराबबंदी है तो बिहार में आए दिन अपराध क्यों बढ़ रहे हैं?दूसरी बात जब से सरकार ने शराबबंदी की है तब से कितने बड़े शराब माफिया की गिरफ्तारी हुई या उनकी संपत्ति जब्त की गई। शराबबंदी की वजह से बिहार में अपराध के साथ-साथ भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच गया ।सीबीआई और ईडी ने ना जाने कितने हैं प्रशासनिक व मद्य निषेध विभाग के अफसरों को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया। जिनकी संपत्ति शराबबंदी के वक्त से कई गुना बढ़ा है। ©S Talks with Shubham Kumar क्या सच में बिहार में शराबबंदी है? #Moon
क्या सच में बिहार में शराबबंदी है? #Moon
read moreAनुभा
शराब जाने क्यों बालीवुड शराब के गानों को बढ़ावा देता है,जो परिवार इसके दंश को झेल रहे उनसे पूछिये कि इससे क्या हानि है...उ.प्र. मे भी शराब बंदी लागू हो शराबबंदी....
शराबबंदी....
read moreQamar Abbas
इंसान को बिल्कुल हैवान बना देती है और अच्छों को भी शैतान बना देती है एक हंसते हुए घर को कुछ लम्हों में ये तो बिल्कुल बयाबान बना देती है लाएक-नफरत हैं पीने-पिलाने वाले ऐसे लोगों को बैठाकर खिलाने वाले इसे पीने के बाद होश कहां रहता है ये अपनों को भी अंजान बना देती है पीकर सबके सब होश को खो देते हैं कभी सड़कों-चौराहों पे पड़े रहते हैं ऐसे लोग तो नाले में भी सो लेते हैं एक भरे घर को ये शमशान बना देती है मैंने देखा है नजदीक से बेशर्मों को मां की झुठी कसम लेते हुए बेधर्मों को ये काबिले मज़म्मत,लानत के हकदार भी हैं ये घरवालों के और खुद के गुनहगार भी हैं। (क़मर अब्बास) #शराबबंदी
shayariofhearts.com
सरकारों को यह तय करना पड़ेगा की शराब उनके लिए ज्यादा जरूरी है या शराबियों के लिए क्यूंकी वो बेचारे तो 40 दिन से बिना पिये जी ही रहे थे । है ना ? #शराबबंदी
ajay jain अविराम
निर्भया को न्याय मिला आंखों मे नमी है, साफ साफ नजर आया, कहाँ क्या कमी है निर्लज्जता असत्य के साथ खड़े व्यापारियों ने खुलेआम जाहिर कर दिया कानून देश का डमी है। अजय अविराम कानून डमी है
कानून डमी है
read moreकवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद
कानून अंधा है हर गलत काम करने वाला ; आदमी गंदा है जो लूटे , आबरुँ बहिनों की ; वो दरीन्दा है फंदा है इर इक गले में लटकने वाला फाँसी का फिर भी कहते हो तुम की ; कानून अंधा है कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद कानून अंधा है....कीर्तिप्रद
कानून अंधा है....कीर्तिप्रद
read moreRakesh Kumar Dogra
377 Is it body working Mind didn't? We welcome the court decision कानून अन्धा नहीं है।
कानून अन्धा नहीं है।
read more💖 VISHAL ART💖
बलात्कार पर क्या कानून बनाएंगे जब सरकार बलात्कारी जनता पार्टी की है। बलात्कार पर क्या कानून बनाएंगे जब सरकार बलात्कारी जनता पार्टी की है।
बलात्कार पर क्या कानून बनाएंगे जब सरकार बलात्कारी जनता पार्टी की है।
read more