Find the Latest Status about प्रणाली का अर्थ in english from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रणाली का अर्थ in english.
Ek villain
नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के मुताबिक समग्र स्वास्थ्य सेवा के प्रदर्शन के मामले में बड़े राज्यों में केवल एक बार फिर टॉप पर और दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है वहां उत्तर प्रदेश में स्थित बिहार और मध्य प्रदेश से भी खबर है नीति आयोग ने 2015 में पहली हेल्थ एजुकेशन रिपोर्ट जारी की थी किरण में स्वास्थ्य सुविधाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गरीब लोगों को भी पहुंच में लिया जाता है फिर उसका स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्थिति में पहुंचाने के लिए केरल के सामाजिक और आर्थिक स्थिति जिम्मेदार रही है जिसकी वजह से इस मॉडल की मूर्ति रूप देखा जा सकता है महिलाओं की उच्च दर 87% भी बनाने में सहायक रही है स्वास्थ्य की मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर और दृष्टि से बेहतर है उत्तर प्रदेश के रहने का कारण 12 सर्वाधिक जनसंख्या और दूसरा स्वास्थ्य पर सबसे कम खर्च हो गोवा जहां की आबादी उत्तर प्रदेश की आबादी का 1% भी कम है वहां नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रति व्यक्ति 5 गुना ज्यादा खर्च किया जाता है कम घर से राज्य के स्वास्थ्य संस्थाओं में डॉक्टर नर्स और सहयोगी स्टाफ की कमी जैसे समस्या पैदा होती है स्वास्थ्य सूचकांक की रिपोर्ट देखकर राज्यों के स्वास्थ्य क्षेत्र की पोल खोलना यही केवल नीति आयोग का मकसद नहीं है बल्कि पसंदी राज्यों को एक निश्चित अनुदान प्रदान करके उनकी सहायता भी करना है ऐसे सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी भारत के सर्वाधिक चिकित्सा व्यवस्था दुनिया में सबसे पहले मानी जाती है उचित चिकित्सा के अभाव में देश में प्रत्येक वर्ष लाखों मौतें होती हैं ©Ek villain # स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार का समय #Glow
# स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार का समय #Glow
read moreShyamu Sharma
बचपन और माँ मां की दुआ कभी खाली नही जाती मां की दी बददुआ कभी टाली नही जाती बर्तन मांजकर तीन चार बच्चे पाल लेती है मां पर तीन चार बच्चों से एक मां पाली नही जाती प्रणाली मां
प्रणाली मां
read moreRahul Shastri worldcitizens2121
Safar July 10,2019 सत्संग का अर्थ होता है गुरु की मौजूदगी! गुरु कुछ करता नहीं हैं, मौजूदगी ही पर्याप्त है। ओशो सत्संग का अर्थ
सत्संग का अर्थ
read moreARVIND KUMAR
विचार --------------------- जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही, हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है ! ©Arvind Kumar सफलता का अर्थ!
सफलता का अर्थ!
read moreनागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
जीवन का अर्थ ..........…........... इस पृथ्वी पर मानव आता है, जीता है,चला जाता है। लेकिन जीने का अर्थ कम ही लोग समझ पाते हैं। जिस जीवन में दया,क्षमा,परोपकार न हो उसका कोई अर्थ नहीं होता।त्याग भी जीवन का एक अभिन्न अंग है। लेकिन समय, काल और परिस्थिति के अनुसार कब किसका त्याग करना उचित होगा इसका भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है। सुमार्ग पर चलना,कल्याणकारी काम करना ही जीवन का अर्थ होता है। ©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।) # जीवन का अर्थ।
# जीवन का अर्थ।
read moreAman Baranwal
मिट्टी का जिस्म और आग सी ख्वाहिशें, खाक होना लाजमी है, क्योंकि आदमी आखिर आदमी है! जीवन का अर्थ
जीवन का अर्थ
read more