Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घूसखोरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घूसखोरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घूसखोरी.

Stories related to घूसखोरी

Vineet Kumar Pathak

## घूसखोरी##

read more

RV Chittrangad Mishra

घूसखोरी

read more
असफल कायर
घूस क्या है ?आप अच्छी तरह से जानते होंगे। 
हर असफल युवा यही कहता है कि बेरोजगारी है। 
नौकरी में घूसखोरी चल रही है। सरकार बेरोजगारी दूर नही कर रही है। आज से नही जब से मैने होश संभाला है  तब से सुन रहा हूँ। जो लोग घूस-घूस कर रहे हैं उनसे मैं पूछना चाहता हूँ कि इतने दिन से जो भर्तियाँ पूरी हो रही हैं क्या सब घूस देकर हुई। और आपने कितने प्रतियोगिता पास किया है। नियम के अनुसार कितने नौकरी का लक्ष्य पूरा कर दिया है। और आपसे किसने घूस मागा है।  
आज कल अधिकतर ये हो रहा है। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट नकल करके पास हुए। माँ बाप बच्चों का रिज़ल्ट देख कर उन्हें बाहर भेज दिये तैयारी के लिए। न मां बाप को पता है कि बच्चा करना क्या चाहता है। न बच्चे का कोई मंजिल है। 
बस जिस नौकरी का आवेदन आये सब डाल देना। बच्चा चार आवेदन करता है और दिमाग चार ओर दिमाग लगाता है। और माँ बाप जब सुनते हैं कि हमारा बच्चा चार नौकरी में आवेदन किया है तो उन्हें लगता है कि मेरा बच्चा  चारो नौकरी  पा गया। 
लेकिन बच्चा चार ओर दिमाग लगाने कि वजह से  किसी में  नहीं रह जाता और सब से हाथ धो बैठता है और माँ बाप सेकहता है कि आज कल घूस चल रहा है सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल है। और माँ बाप ये भी नहीं पूछते कि तुम्हारा रिज़ल्ट कैसा है  पास हुए कि फेल। अरे मूर्खों इतना दिमाग लगाओ कि अगर कभी घूस मागा भी जायेगा तो लिखित परीक्षा में कभी नहीं।  जो माँ बाप अपने बच्चे को इतना पैसा खर्च करके पढा सकते हैं वो नौकरी के लिए घूस देने के लिए पीछे कभी नहीं करेंगे। लेकिन तुम उस योग्य बनो तो सही। 
मंजिल चुनना अतिआवश्यक है बिना मंजिल के ज़िन्दगी भटकते और दूसरे के ऊपर इल्जाम लगाते ही बीत जायेगी। अपनी असफलता पर अपनी कमी ढूंढना ही महानता है अपनी गलती पर दूसरे का दोष देना सबसे बड़ी कायरता है।  #NojotoQuote घूसखोरी

Pooja Udeshi

Ramesh singh kushwah

आज के विचार घूसखोरी #krishna_flute

read more

Akash Singh

आज की घूसखोरी ,कल की कमजोरी Nilima Majumder

read more
Present india

September 21, 2019



हैलो दोस्तों आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार
आपका अपना Akash@Think  में स्वागत है
विषय - आज की घूसखोरी कल की कमजोरी
✍️आज समाज में हर तरफ नकारात्मक विचारों का 
बहुत ही बोलबाला है 
जो कि नहीं होना चाहिये क्योंकि अगर समाज में नकारात्मक विचारों का ज्यादा प्रचलन होगा तो वैसा ही समाज 
होगा,और फिर वैसे ही लोग होंगे 
आज हमने देखा एक लड़का अपने पिता से 
अपनी पढाई करने के लिए किताबों को खरीदने के लिए
पैसा मांग रहा था 
बोल रहा था "कि पापा 20 रुपये दे दो कुछ पैसे
हमने एकत्रित किये हैं तो उनको निकालकर 
किताबें लेना चाहता हूँ जिसमे मात्र 20 रुपये 
कम पड़ रहे हैं "

तब उस लड़के का पिता  बोले " अरे ! क्या 
करेगा पढ लिखकर कौन तुझे अधिकारी बनना है ,और बन 
भी जाएगा तो उसमें घूस पड़ेगी और इतने पैसे 
हैं नहीं जो दे दूंगा "
इतना सुनकर वो लड़का मायूस होकर  वापस 
चला गया 
तो मुझे बड़ा दुख हुआ कि देखो आज हमारे देश मे नकारात्मक विचारों और नकारात्मक लोगों का कितना वर्चस्व कायम है 
जिससे आगे आने वाली पीढ़ी कुछ कर ही नहीं 
सकती ,और अगर ऐसे ही हालात पैदा होते रहे तो एक दिन वो आएगा कि समाज फिर अशिक्षितों से भर जाएगा 
जिसमे हम सभी को इस बात का ध्यान रख करके भ्रष्टाचार के खिलाफ  लड़ना होगा जो कि बहुत जरूर है 
जय हिंद 
आपका अपना 
लेखक 
           डॉo आकाश सिंह
लखीमपुर खीरी आज की घूसखोरी ,कल की कमजोरी
 Nilima Majumder

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

उत्कोचकता- घूसखोरी #WForWriters कवि राहुल पाल Pankaj Singh Chandramukhi Mourya Bhagat Ruchika Lipsita Palei

read more
पक्षपात   यदि पक्षपात नहीं होता
तो धरा बड़ी न्यारी लगती...

कोई भेद-भाव नहीं होता
यहाँ प्रसन्न हर नारी लगती...

कोई इर्ष्या भाव नहीं होता
मन में कोई ज्वाला न पलती...

सदैव योग्य मनुज विजयी होता,
"हृदय" कोई अंतर्रात्मा नहीं रोती...

यदि पक्षपात नहीं होता
तो कहीं उत्कोचकता नहीं होती...
-रेखा "मंजुलाहृदय"

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" उत्कोचकता- घूसखोरी

#WForWriters 

कवि राहुल पाल Pankaj Singh Chandramukhi Mourya Bhagat Ruchika Lipsita Palei

B Pawar

एक भ्रष्ट दुराचारी अपने ईमान के साथ सुबह जागता है शीशे में चेहरा देखता है और उसके भीतर का इंसान मर जाता है और फिर वह काम पर निकल जाता है। #भ्रष्टाचार #दुराचारी #बुराई #घूसखोरी #yqbaba #yqhindi #yqquotes #yqdidi 





All original © whosmi B Pawar 
🌐www.whosmi.wordpress.com

Subham Shiv

परीक्षा में मनचाहा परिणाम पाने का आसान तरीका... #vishi775 #exam #result #Cheating #Checking #परीक्षा #परिणाम #घूसखोरी #कलयुग #छात्र

read more

देवेन्द्र साहु

जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे कमीशन दो तो हिन्दोस्तान को नीलाम कर देंगे ये बन्दे-मातरम का गीत गाते हैं सुबह उठकर मगर बाज़ार

read more
 जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे
कमीशन दो तो हिन्दोस्तान को नीलाम कर देंगे

ये बन्दे-मातरम का गीत गाते हैं सुबह उठकर
मगर बाज़ार

Amit kumar

वे लोग जो सरकार में हैं या सरकार खुद को मानते है वे सभी बेईमान है। युवा बेरोज़गार है, पढ़ा-लिखा बेकार है एग्जाम में घूसखोरी भी प्रधान है ऐसे

read more
भाषण बाजी और जुमले बाजी तेरे मुह से अब लगती नही अच्छी 
20 करोड़ लोग भूखे है 
पहले उनको दे रोटी।। वे लोग जो सरकार में हैं या सरकार खुद को मानते
 है वे सभी बेईमान है।
युवा बेरोज़गार है, पढ़ा-लिखा बेकार है
एग्जाम में घूसखोरी भी प्रधान है ऐसे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile