Find the Latest Status about youth unemployment quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, youth unemployment quotes.
Pavan kishor sharma
मन की बात में कोई मेरे दिल की बात कह देता बेरोजगार साथी मेरे मैं भी हर गम सह लेता इन हालातों में मुझ पर जो गुजरी है देखकर कोई मेरे संग भी रो लेता शायद! मैं भी किसी से कुछ नही कहता पिछले कई वर्षों से रोजगार सिरहाने रख कर सो गए हो जाग जाओ वरना तुम भी पराए से हो गए हो । ©Pavan kishor sharma #youth #unemployment #mankibaat
#youth #unemployment #mankibaat
read moreRavi kumar
दो बातें होगी, या तो ज़हर उगलेंगे, या कतई जहर बनेंगे । बेरोजगार युवा ©Ravi kumar #youth #unemployment #SelfStudy
#youth #unemployment #SelfStudy
read moreAshok Mangal
आजकल मिल रहा अस्सी करोड़ को पांच किलो मुफ्त राशन ! किसानों को छह हज़ार प्रतिवर्ष व झूठे आश्वासन के भाषण !! रोज़गार बिना, सर उठा के जीना, संभव ही नहीं ! कमा के खाने के सुकून सा कोई और वैभव नहीं !! कमा के बचा सकें कुछ इसके भी लगते नहीं आसार ! शिक्षा चिकित्सा में अपार खर्च की असहनीय है मार !! बचा भी ले कोई कुछ, तो बचत पर भी है अपार संकट ! पांच लाख से ज्यादा असुरक्षित है बैंक में जमा रकम !! दोस्तों, पहचान वालों को कर्ज़ देने पर है प्रतिबंध ! अर्थात सभी को भिखारी बनाने सा हुआ अनुबंध !! बुद्धिजीवियों ने भी जनजागृति से मुंह मोड़ लिया है ! कवियों ने कलम को हंसी व व्यंग के हवाले किया है !! धार्मिक गुरुओं में सच्चे कम और अपराधी ज्यादा है ! राजनीति के गलियारों से इनका मिलीभगत नाता है !! बिके पत्रकारों के लिए, ता ता थैय्या, सबसे बड़ा रुपैया ! सच्चों के प्रसारण के सर कलम खुले आम ऐलान हुआ !! जनता में हिम्मत ही न बची सवाल कर सकने की ! जद्दोजहद चल रही है गुज़ारा कर सकने की !! अपराधियों की राजनित में भरमार जन को डरा के रखती ! न्याय के मंदिर से न्याय की उम्मीद ही नहीं की जा सकती !! युवा पीढ़ी नाना प्रकार के व्यसनों में धकेली जा रही ! मोबाइल, जुआ, नशा, दिखावे में खर्चा, में धंसी जा रही !! जनप्रश्नों को हल करने की योजनाओं पे कहीं कोई बात नहीं ! रोजगार दिला सके ये आज की राजनीति की औकात नहीं !! हे राम ... - आवेश हिन्दुस्तानी 11.1.2024 ©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat #youth #unemployment
#AaveshVaani #JanMannKiBaat #youth #unemployment
read moreC2
मुझे रोजगार चाहिए गंवा चुका हूं लाखों कोचिंग इंस्टीट्यूट में खो चुका हूं दिव्यदृष्टी बदलते करंट अफेयर्स में छोड़ चुका हूं सारे शौक एक नौकरी के ख्वाब में और कितना त्याग करूं मुझे रोजगार चाहिए रहता हूं अपने शहर से दूर, अपनों से दूर महंगा यहां किराया हैं बेस्वाद खाना ही अक्सर खाया है स्कूल कॉलेज पास न क़िया सालों साल फ्री में सजी हुई है डिग्रियां कई मेरी प्रोफ़ाइल में लगा चुका हूं कितने ही हजार एग्जाम फॉर्म में और कितना लुटाऊ मुझे रोज़गार चाहिए लगाए हैं हजार चक्कर , सेंटर भी कहां होते पास में सेहत का नहीं ख्याल दिन रात एक किए इस दौर में साथी ने तो लगा लिया फांसी का फंदा मैं न आ जाऊं इस लाइन में मुझे रोजगार चाहिए और कितना त्याग करूं मुझे रोजगार चाहिए। -C2 #RaysOfHope #unemployment #youth #Student #Nojoto
#RaysOfHope #unemployment #youth #Student
read moreVarnica Narkaroffabot
Unemployment is the major problem of our country. You cannot put everything in the basket for the best. You have to put things outside then. So remember to fill your mind with those things which are necessary and do not keep unnecessary things. ©Quotes with Rudrika Parashar #unemployment #Quotes #quotestoliveby
unemployment Quotes quotestoliveby
read moreकृतान्त अनन्त नीरज...
Exam एक है औऱ vacancy 100 फॉर्म भरे है दस लाख पहले ही तय हो चुका 999900 का भविष्य राख... ©कृतान्त अनन्त नीरज... #शायरी#nojoto#youth#unemployment#बेरोज़गार#भारत#socialissue#भारत#policy
शायरीnojotoyouthunemploymentबेरोज़गारभारतsocialissueभारतpolicy
read moreAnkur Navik
तालीम के मुनासिब इक नौकरी सवाल है, 'पकौड़े' की बात कोई जवाब तो नहीं। #unemployment #country #politics #election #youth #gazal #vyangya #gazal #sheroshayri #hindikavita
Priya's poetry life
वायु और युवा दोनो एक समान ही है ऊर्जा से भरे हुए और जो किसी के रोके टोके नही रुकते ये जिस ओर जाते है उस ओर ही जीवन फलता फूलता है तभी तो ये एक वर्णों वाले अलग अलग शब्द है ©Priya's poetry life #arabianhorse #youth #Quotes
Aagyaat
Youth volume #Love #India #unemployment #government #Save #Country #Bollywood #Corruption #God
read moreAagyaat
youth volume💯 #unemployment #government #Corruption #Religion #India #written #shyari #Love #army
read more