Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best त्योहारों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best त्योहारों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutत्योहारों के नाम हिंदी में, त्योहारों के मौसम में, त्योहारों का आयोजन के उद्देश्यों, त्योहारों के मौके पर, त्योहारों की लिस्ट,

  • 9 Followers
  • 12 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

 त्यौहारों के मौसम में


त्योहारों का देश है अपना भारत यहां हर दम त्योहारों की बहारें रहती है।
त्योहारों के मौसम में चारों ही ओर खुशहाली ही खुशहाली छाई रहती है।

सावन के मौसम में शिवजी संग बारिश की फुहार लिए धरती पर आते हैं।
रुद्राभिषेक होते हैं घर-घर में और चारों ओर शिवालय सजाकर पूजे जाते हैं।

कहीं ईद मिलन की बेला आती है कहीं हरियाली तीज के गीत गाए जाते हैं।
कहीं से सेवईयों की खुशबू आती है तो कहीं हाथों में मेहंदी रचाई जाती है।

ईद, होली भाईचारे की मिसाल बनती है तो कहीं दही हांडी फोड़ी जाती है।
जन्माष्टमी, रामनवमी, नवरात्रि, क्रिसमस यहां जोर शोर से मनाए जाते हैं।

दशहरे में रावण दहन, दीवाली में लक्ष्मी पूजन करके घी के दिए जलाते हैं।
कभी चांद को ईद का,कभी तीज का,कभी करवा चौथ का बताया जाता है।

गुरु पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी, रक्षा बंधन सबके ही  मन को प्रफुल्लित करते हैं।
राष्ट्रीय पर्वों पर पूरे भारत को तीन रंगों से सजाकर तिरंगा फहराया जाता है।

विभिन्नताओं से भरे देश में त्यौहार भी विभिन्न हैं प्रेम से सबको मनाया जाता है।
प्रेम,सौहार्द,सहिष्णुता व संस्कृति से हैं सभी भरे और सभी की अपनी महत्ता है।

-"Ek Soch"

 #त्योहारों के मौसम में - 15/15
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#होली 2021
#KKHKH2021
#होलीकेहमजोली 
#विशेषप्रतियोगिता

Ek villain

#त्योहारों का प्रगतिशील पक्ष #lonely

read more
वह हार मौसमी हमारे सामाजिक सांस्कृतिक रंगों के इस सकारात्मक पहलू को समझने का सबसे मुफीद अवसर होता है इस दौरान आने वाले उत्साह की संख्या केवल मन जीवन को उत्साहित नहीं देती बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी उनका बहुत वह तो है यूनेस्को का एक आकलन बताता है कि विश्व के सकल घरेलू उत्पाद में 4% हिस्सा सांस्कृतिक एवं रचनात्मक उद्योग से आता है ऐसे सभी उद्योग के लिए त्योहारी मौसम अधिकतम लाभ अर्जित करने का समय होता है हमारी विरासत को संजोए रखने में भी इस पर्व का योगदान होता है भारत के क्षेत्र में बीते साल ब्रिटिश काउंसिल इन इंडिया ने दुर्गा पूजा के रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बताया था यही आंकड़ा बंगाल के सकल घरेलू उत्पाद में 58% की भागीदारी रखता है दुर्गा पूजा की आर्थिक भागीदारी बंगाल में आर्थिक सशक्तिकरण सामुदायिक और क्षेत्रों में बनाए रखने के मोर्चे पर बेहद महत्वपूर्ण है

©Ek villain #त्योहारों का प्रगतिशील पक्ष

#lonely

Death_Lover

"हिमांश" इन त्योहारों पर कम-से-कम ,
तुम अपनी मौत का ही जश्न मना लिया करो॥
(कड़वा सच)

©Himanshu Tomar #हिमांश #मौत #जश्न #आज़ादी_ज़िन्दगी_से #कड़वा_सच #त्योहारों 
#Happiness

ika

read more
त्योहार अब पहले जैसे नही लगते है क्योंकि लोग अपने काम मेंऔर पैसे कमाने में इतने व्यस्त हैं कि त्यौहारों को त्योहारों की तरह नही मनाते हैं। बस वे इन त्योहारों को एक कार्य या फिर अपना कर्तव्य की तरह मनाते हैं। वे त्योहार में खुश होने के साथ साथ एक तरह के तनाव में रहते हैं। त्योहारों में भी अपने ऑफिस या फिर वे जो कार्य करते हैं।उनके बारे में सोचते है। यहाँ तक कि वे त्योहार में भी कार्य करते रहते हैं।

परन्तु अब भी बच्चों मे कुछ हद त्योहारों को मनाने की ललक हैं। वे महीनों पहले से त्यौहारों की इंतजार करने लगते है। मैं भी करता हूँ। वे त्योहारों को आनन्द पूर्वक मनाते हैं।

Praveen Patidar

किसान भारत का अन्नदाता

read more
दृढ़ता ओर किसान
   
बेउम्मीद होते अरमानो को देखा है
इस साल अपनी मेहनत में आग लगाते  किसानों को देखा है।
अरमानो को सींचते सींचते जो उम्मीद को घर ले आता है
उन अरमानो की एक एक मूल को जलते देखा है।
बेउम्मीद होते अरमानो को देखा है
त्योहारों की रौनक भी जिसकी मेहनत से ही  चमकती है
अरे इस बार तो उन किसानों के साथ त्योहारों को भी रोते देखा है।
बेउम्मीद होते अरमानो को देखा है
इतना सब कुछ हो जाने पर भी , वह दृढ़ता को जीता है 
फिर भी मेने भविष्य की स्वर्णिम आस लिए हुए वर्तमान को जीते देखा है।
बेउम्मीद होते अरमानो को देखा है
                                 प्रवीण मगर किसान भारत का अन्नदाता

Alfaj_E_Chand

सुप्रभात।सुप्रभात। त्योहारों का ये मौसम हमें एक सुंदर अवसर प्रदान करता है जब हम अपने परिवार, प्रियजनों व मित्रों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत कर सकें। #त्यौहारोंकामौसम #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqdidi #yqquotes #Artikri

read more
 सुप्रभात।सुप्रभात।
त्योहारों का ये मौसम हमें एक सुंदर अवसर प्रदान करता है जब हम अपने परिवार, प्रियजनों व मित्रों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत कर सकें। 
#त्यौहारोंकामौसम #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
#Artikri

Ajay Singh

मेरी ख्वाहिशों को पूरा करने में वो इतना झुक गया है सारी ज़मीन बेच डाली और खुद बिक गया है मैं उसकी नज़रो में खुद को बेहतर न बना पाया शायद उसे मेरा कोई गुनाह दिख गया है वो घर में सब को कुशूरवार समझता है शायद उसे अपना आईना दिख गया है

read more
मेरे घर का अभिशाप** मेरी ख्वाहिशों को पूरा करने में वो इतना झुक गया है
सारी ज़मीन बेच डाली और खुद बिक गया है
मैं उसकी नज़रो में खुद को बेहतर न बना पाया
शायद उसे मेरा कोई गुनाह दिख गया है

वो घर में सब को कुशूरवार समझता है
शायद उसे अपना आईना दिख गया है

Rajesh Raana

मकर संक्रांति #सरसों फूली पिली पिली , #गेहूं की #बालियां #सपनीली, #पेंच दे रही #ज़िन्दगी लेकिन , #उड़ी अपनी #पतंग #रंगीली । (१) आओ मिलकर #ख़ाब गिनाए, किसके ज्यादा किसके कम ।

read more
सरसों फूली पिली पिली ,
गेहूं की बालियां सपनीली,
पेंच दे रही ज़िन्दगी लेकिन ,
उड़ी अपनी पतंग रंगीली । (१)

आओ मिलकर ख़ाब गिनाए,
किसके ज्यादा किसके कम ।
उम्मीदों की डोरी से बंधकर,
उड़े अपनी पतंग हरदम । (२)

हैं ज़िन्दगी गर पथरीली ,
तो पत्थरचट्टा क्यों न उगाये ।
सबकी ख्वाहिश है फूलों की ,
हम तुम काँटो को रिझाये । (३)

है धुंआ अगर ज़िन्दगी तो ,
इसको छल्लों में उड़ाए ।
है ज़िन्दगी अगर पतंग तो ,
सातवे आसमान पर उड़ाए । (४)

जीवन सुखदुख भरी टोकरी ,
अपनी पसंद की खुशियां छाँटे ।
जिस तक न पहुँची है अब तक ,
उस तक त्योहारों के पल बांटे ,
आओ तिलगुड़ लड्ड़ू , गुझिया बांटे  ।। (५)

(आप सब स्नेहीजन को मकर संक्रांति , 
पोंगल , बिहू , लोहड़ी पर्व की हार्दीक 
हार्दीक शुभ कामनाएं ) मकर संक्रांति
#सरसों फूली पिली पिली ,
#गेहूं की #बालियां #सपनीली,
#पेंच दे रही #ज़िन्दगी लेकिन ,
#उड़ी अपनी #पतंग #रंगीली । (१)

आओ मिलकर #ख़ाब गिनाए,
किसके ज्यादा किसके कम ।

Sooraj Jatthap

#HappyMakarSankranti #Pongal # bihu #Lohri आसमान का देखो आज यारो रंग बदल गया , रंग बिरंगी पतंगों से आज यह आसमान सज गया .. एक दूसरे से ऊपर उठने की होड़ है मची , तो देखो यारो यह कटी पतंग ना जाने कहाँ को चली ... उल्लासों का आज यह दौर है ,

read more
#happymakarsankranti #pongal # bihu #lohri
आसमान का देखो आज यारो  रंग बदल गया , 
रंग बिरंगी पतंगों से आज यह आसमान सज गया ..

एक दूसरे से ऊपर उठने की होड़ है मची ,
तो देखो यारो यह कटी पतंग ना जाने कहाँ को चली ...

उल्लासों का आज यह दौर है ,


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile