Find the Best वज़न Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Anupama Jha
बेच दूँ अपने नज़्मों को रद्दी में? क्या पता वज़न बढ़ जाये... #रद्दी #वज़न #yqdidi
Mr KAILASH
#इतना_मत अकड #पगली जितना #तेरी अकेली का #वज़न है.. #उतने रूपिए की #Gold_Flake तो रोज़ अपने #दोस्तों को #पिला_दिया करते है.. ©MUKESH PARIHAR #changetheworld
Sarvesh Bharti
Read caption 😊💓 खुद को बढ़ती उम्र के साथ स्वीकारना तनावमुक्त जीवन देता है। हर उम्र एक अलग तरह की खूबसूरती लेकर आती है, उसका आनंद लीजिये। बाल रंगने हैं तो रंगिये, वज़न कम रखना है तो रखिये, मनचाहे कपड़े पहनने हैं, तो पहनिये। बच्चों की तरह खिलखिलाइये, अच्छा सोचिये,
खुद को बढ़ती उम्र के साथ स्वीकारना तनावमुक्त जीवन देता है। हर उम्र एक अलग तरह की खूबसूरती लेकर आती है, उसका आनंद लीजिये। बाल रंगने हैं तो रंगिये, वज़न कम रखना है तो रखिये, मनचाहे कपड़े पहनने हैं, तो पहनिये। बच्चों की तरह खिलखिलाइये, अच्छा सोचिये,
read moreRAJU THAPA (RAJ MASTANA)
इश्क़ में ठोकर खाने का अब फायदा हो रहा है। सुना है मेरी शेरो-शाइरी का वजन, अब ज्यादा हो रहा है। #शेरो#शाइरी#का#वज़न
Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)
#kahawat कहते हैं- बातों में वज़न लाओ। अरे भाई, बातें हैं कोई तराज़ू थोड़े ही कि उसमे वज़न भर दें! हमने इस बात पर बहुत गौर किया कि बातों का वज़न कैसे बढ़ाया जाये ? अब इनको भला 'वेट गेनर' भी तो नहीं खिला सकते! फिर एक दिन हमने किसी बड़े-बुजुर्ग को कुछ ऐसा कहते सुना कि हम हक्के-बक्के रह गए! उन्होंने सीधे तरीके से कोई ऐसी टेढ़ी बात कह दी जो बिल्कुल सीधे-सीधे समझ आ गयी। तब समझ आया कि "ओओओ... तो ऐसे बढ़ता है दम, बातों का!" तो आप भी अपने अल्फ़ाज़ों को ये 'वेट गेनर' खिलाईये और उनका वज़न बढ़ाइए। 'नोजोटो एप्प'
read moreकुछ लम्हें ज़िन्दगी के
चल ज़िन्दगी सुलह करते है बेमण्टी कर के मौत को जीता देते है। अब सिकन्दर बनने की उम्र तो नहीं सतिन्दर है फालतू इसको मिटा देते है। बारिश को घूर के देखकर आँसुओ को हम रुला देते है। दोस्त अब दोस्ती को मोहताज़ है सतिन्दर होता काश गुनगुना देते है । मेरे वज़न का फायदा क्या है डॉक्टर वज़न को बुरा बता देते है। अलाप तापने बैठा तो सिक गया सतिन्दर के वज़न की चिता बना देते है। मौज़ की है ? हाँ की है ! बाप के साए वाला वक़्त गिना देते है । सर पे काहे का बोझ है ये सतिन्दर पर पापा की पगड़ी लगा देते है। लिबास तो बदन पे है न काली दस्तार सिर चढ़ा देते है। उसमें भी फुट रही है सफ़ेदी सतिन्दर चल उम्र का सर उड़ा देते है । ज़िन्दगी लफ़्ज़ से रख परहेज़ जितने हक़ीम मिले सलाह देते है। सुन सुन के दूसरों की सतिन्दर को सुनी सुनी बात सुना देते है। क़िस्मत ने आज तलक वो ख़त नहीं खोला चल उसे याद दिला देते है। जिसमें दी शिकायतें शरगोशी वाली के सतिन्दर को क़िस्मत वाले चिढ़ा देते है । मन बिना टिकट के पकड़ा गया उसे रेल वाले बाबू सजा देते है । आवारा है अल्हड़ कहीं का सतिन्दर के मन को सजा ए क़ज़ा देते है। लम्हें लम्हें को जोड़ना है चल गोंद से चिपका देते है । कुछ लम्हें ज़िन्दगी के है सतिन्दर के उनको आग लगा देते है । वक़्त काटना है ग़र इतना मुश्किल तो फ़ुरसत को बुलवा देते है । वो भी तो फ़ुरसत में तराशता है रूहें सतिन्दर की रूह को सुइयाँ चुभा देते है । ©️✍️ सतिन्दर #NojotoQuote सतिन्दर चल ज़िन्दगी सुलह करते है बेमण्टी कर के मौत को जीता देते है। अब सिकन्दर बनने की उम्र तो नहीं सतिन्दर है फालतू इसको मिटा देते है। बारिश को घूर के देखकर आँसुओ को हम रुला देते है।
सतिन्दर चल ज़िन्दगी सुलह करते है बेमण्टी कर के मौत को जीता देते है। अब सिकन्दर बनने की उम्र तो नहीं सतिन्दर है फालतू इसको मिटा देते है। बारिश को घूर के देखकर आँसुओ को हम रुला देते है।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited