Find the Best mkpikb Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutkehleyi ikbal, mkpg, kholdarov ikboljon,
Mo k sh K an
माँ, माहू और नोनू चले ढूढ़ने धूप बारिश ऐसे बरस रही थी जैसे हो नलकूप छाता का भी हाल बुरा था गम बूट पी गए पानी और चिड़िया को गले लगने निकली नोनू रानी पीछे लपकी माहू दीदी ले कर बरसाती सूप बारिश ऐसे बरस रही थी जैसे हो नलकूप माँ ने कनखी से देखा और नोनू नाम पुकारा जब तक माहू पहुँची नोनू भीग गई थी सारा कपड़े लत्ते जूते सारा का सारा मूप बारिश ऐसे बरस रही थी जैसे हो नलकूप माँ हम हार ना मानेंगे पानी से पेंच लड़ाएंगे चिड़िया रानी भीग ना जाए आगे कदम बढ़ाएंगे और खोलने दो बादल को जितना चाहे कूप दम लेंगे हम, नोना बोली ढूढ़ कहीं से धूप बारिश ऐसे बरस रही थी जैसे हो नलकूप ~ माँ, माहू और नोना ©Mo k sh K an ~माँ, माह और नोनू #mikyupikyu #mkpikb #Random #Poet #Poetry
~माँ, माह और नोनू #mikyupikyu #mkpikb #Random #Poet #Poetry
read moreMo k sh K an
इमरोज़ को भी गुमां था कि अमृता उसकी है और जमाना भी सोचता था कि अमृता को साहिर से इश्क़ है वो तो बस अमृता ही जानती थी कि उसको सिर्फ ख़ुद से और ख़ुद से इश्क़ है इश्क़ जिसके निभाने के लिए उसने लाहौर छोड़ा साहिर की गली लांघी और पीछे छोड़ गई वो सिगरेट के ठुड्ढे चाय के जुठे कप और एक दास्तान जिसे लोग इश्क़ कहते हैं ना किसी ने साहिर को पढ़ा ना इमरोज़ के रंगों को देखा बस रख दिया हाथ अमृत के शनों पर और उसकी अंगुलियों का सदका किया जो इमरोज़ की पीठ पर साहिर लिखती थीं साहिर भी अधूरा था इमरोज़ भी मगर अमृता पूरी रही साहिर के कलामों में इमरोज़ के कैनवास पर और पीछे छोड़ गई एक हूक " मैं तैनू मिलांगी" जो जीते जी खुद से अलहदा ना हो पाई वो मर कर किसी को खाख़ मिलेगी ©Mo k sh K an #mikyupikyu #mkpikb #AmritaPritam #SahirLudhianvi #imroz #Love #shonameetha #mokshkan
Mo k sh K an
दर्द तुझको भी हुआ होगा मुझ को छोड़ कर ड़ोर उलझी ही सही उसको मगर तोड़ कर तेरी नब्जों में भी तो कोई हरारत रही होगी हाथ तेरे भी तो थोड़े लड़खड़ाए होंगे उठा तो होगा एक समंदर तेरे सीने में भी किवाड़ तेरे दिल के भी तो भड़ -भड़ाए होंगे कोई टीस तो उठी होगी ये राह मोड़ कर दर्द तुझको भी हुआ होगा मुझ को छोड़ कर पूछे तो होंगे रूह ने तेरी तुझ से कुछ सवाल महससू हुआ होगा तुझको कुछ तो कोई मलाल अटकी तो होगी साँस तेरी, कुछ तो छूटता होगा पैरों का हौसला भी तो कुछ तो टूटता होगा क्या बदल सकेगी तू ख़ुद को नए ज़िल्द को ओढ़ कर दर्द तुझको भी हुआ होगा मुझ को छोड़ कर कुरेद कर यादों ने कोई बात कही होगी दिन निकल गया मगर एक रात रही होगी हथेलियों पर तेरे थोड़ी तो नमी होगी कहीं किसी कोने में मेरी तो कमी होगी उफ़क़ कहाँ मिलता है बोलो पुल से पुल को जोड़ कर दर्द तुझको भी हुआ होगा मुझ को छोड़ कर ~ दर्द @ अब खमोशी को कहने दो ©Mo k sh K an #mikyupikyu #ab_khamoshi_ko_kehne_do #mkpikb #meethashona #Lovelost #Poet #poem #Paimane
Mo k sh K an
नहीं दो ग़ज़ जमीं मिली तो क्या आतिश में नज़्म कर देना फिर राख़ रहे या मिट्टी फ़र्क़ भी क्या पड़ता है जब साँसे नहीं रही तो क्यूँ फिर ज़िस्म का रोना रोएँ ~ 1 मेरे बाद @ अब खमोशी को कहने दो ©Mo k sh K an #अब_ख़ामोशी_को_कहने_दो #UnsaidPain #loveandlight #mikyupikyu #mkpikb #meethashona #p
Mo k sh K an
तेरे बग़ैर भी जिंदा है तेरी चाहत का उर्स मुझमें तुझ से इश्क़ है मुझको तेरी लत नहीं लगी थी कि रोज़ मयख़ाने पर जा कर नशा किया जाय ~ इश्क़ @ अब खमोशी को कहने दो ©Mo k sh K an #अब_खामोशी_को_कहने_दो #mokshkan #Love #lastinglove #mikyupikyu #mkpikb #shonameetha
Mo k sh K an
चढ़ जाने दे धूप जरा आज ये ढंग भी देखेंगे गर्मी के तपते सूरज का आज ये रंग भी देखेंगे शिद्दत को आज टटोलेंगे की कैसे धूप जलती है झुलसे पैरों को चलने की कितनी हिम्मत आती है छालों में है उन्स है कितना आज ये संग भी देखेंगे चढ़ जाने दे धूप जरा आज ये ढंग भी देखेंगे सूखे आज हलक का, सुर भी आज टटोलेंगे अल्फ़ाज़ों के सहरा में,देखें होंठ क्या बोलेंगे इफरातों का इश्क़ भी देखा आज ये तंग भी देखेंगे चढ़ जाने दे धूप जरा आज ये ढंग भी देखेंगे आज हौसले देखें जब पैर जुनून के जलते हैं आग के दरया में ये देखें कितना आगे चलते हैं बात नशे की करते हैं तो आज ये भंग भी देखेंगे चढ़ जाने दे धूप जरा आज ये ढंग भी देखेंगे @ चढ़ जाने दे सूरज ©Mo k sh K an #उदासियाँ_the_journey #Hope #Test #truth #mkpikb #dare #dawn
Mo k sh K an
नई सहर है , नई बात है , नया चलो कुछ करते हैं सहरा के दामन को जाकर रंग नदिया से भरते हैं पेड़ों के संग मिलकर, हम तुम, बुनते हैं एक सपना हर ऊसर को उपवन कर दे मान के हिस्सा अपना नंगे खड़े पहाड़ तप रहे, दुःख उनका कुछ हरते हैं सहरा के दामन को जाकर रंग नदिया से भरते हैं धरा के सीने में चल रोपें फिर शबनम की धारा पानी के पैर पर पुश्ते बाँधे और बो दें फिर सारा बूँद बूँद फिर, कतरा कतरा, जड़ों जड़ों में झरते हैं सहरा के दामन को जाकर रंग नदिया से भरते हैं हरी घास फिर तारी हो, धरती फिर फुलवारी हो फूलों की फिर बारी हो,और सारी की सारी हो बीत कल तो जला दिया आने वाला तरते हैं सहरा के दामन को जाकर रंग नदिया से भरते हैं @ नया कुछ ©Mo k sh K an #उदासियाँ_the_journey #mkpikb #Hope #green_earth #tomorrow #legacy #environment
Mo k sh K an
सुबह सवेरे उठकर आज चलो दिशाएँ मोड़ दें पूरब पश्चिम उत्तर दक्खिन सब आपस में जोड़ दें ना आगे ना पीछे हो, ना ऊपर ना नीचे हो तकलीदों के रचे भँवर हम आगे बढ़ कर तोड़ दे सुबह सवेरे उठकर आज चलो दिशाएँ मोड़ दें ना सुबह ना रात हो, बस रौशन हर बात हो ना सिक्कों की खनक कुरेदे,ना गुरबत की जात हो ना ही कोई बिसात हो ,ना शह हो ना मात हो बाँटती है जो तुझको मुझको दीवार सभी वो तोड़ दें सुबह सवेरे उठकर आज चलो दिशाएँ मोड़ दें पूरब पश्चिम उत्तर दक्खिन सब आपस में जोड़ दें बंजारे के पैर हरम हों औऱ मलंग हो दीन साँप सवेरे संग संग नाचे बजे इश्क़ की बीन बिन मांगे सबको मिले ख़ुदा लूट ना कोई छीन ना ज़िद ना जेहाद किसी से ना कभी किसी को होड़ दे सुबह सवेरे उठकर आज चलो दिशाएँ मोड़ दें पूरब पश्चिम उत्तर दक्खिन सब आपस में जोड़ दें @उदासियाँ।।। दिश ©Mo k sh K an #उदासियाँ_the_journey #moments_of_mindfullness #tassavuf #sufi #mokshkan #ishq #mkpikb
Mo k sh K an
कभी कभी जब बुनता हूँ खुद को तेरे रंगों में जुगनू बन कर उड़ता हूँ में बेबाक पतंगों में खिली खिली सी धूप सी तू मुझ में मिल जाती है साँसों की भी सरगम में मरहम सी सील जाती है लहरें बन कर उठता हूँ मैं नायाब उमंगों में कभी कभी जब बुनता हूँ खुद को तेरे रंगों में तू ख़्वाबों में तारी होती है कायनात सारी होती है जैसे सब कुछ जीत लिया पर तुझसे हारी होती है फ़ाल्गुन बन कर सजता हूँ मैं बजते ताल मृदंगों में कभी कभी जब बुनता हूँ खुद को तेरे रंगों में ©Mo k sh K an #उदासियाँ_the_journey #mkpikb . #mokshkan #colours #kites #Happiness #bright
#उदासियाँ_the_journey #mkpikb . #mokshkan #colours #kites #Happiness #bright
read moreMo k sh K an
जिम्मेदार नागरिक मत पूछ मेरे पैरों से तू अब राह हरम की तेरी दहलीज से आते हैं खिड़कियों तक जाते हैं @ तवाफ़ ©Mo k sh K an #mokshkan #sufi #nostagia #love #life #mkpikb #