Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best deedaarealfa Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best deedaarealfa Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutdeep love quotes for her, deep love shayari, deepika padukone love mera hit hit, urdu shayri for couple on deed 0, dil to pagal hai dil deewana hai,

  • 3 Followers
  • 25 Stories

Navin Charpota

शीर्षक - "कृषक"।

खेती बाड़ी,प्रकृति व प्राणी,
यही  जिसका  कूल  है।

भूख मिटाता ओरो की जो,
वो कृषक पूजन तुल्य है।

खून पसीने से लथपथ वो,
काटो में पुष्प खिलाता है,

पहाड़ों पर पथ बनाके,
ओरो को सुख दे जाता है।

क्यों रोता है दो धार आंसू,
है ईश्वर,हुई क्या उससे भूल है।

जो उच्च वर्ग को जीवन देता,
क्यों जीवन ही उससे दूर है?

अब रहे सब,ख्वाब अधूरे,
अब उसको चड़ा एक हुरुर है।

फरियाद होगी समक्ष तेरे,
वो दिन भी ज्यादा ना दूर है।

कृषक चकना चूर है। 
कृषक चकना चूर है।।

©Navin Charpota #farmersprotest #farmer #Kisandiwas #Banswarabolg #Banswara #deedaarealfa #jai 

#Flower

Navin charpota

"मन की बात" गज़ल।

मैं चुप था और रहता हूं
तो मैं गुनहगार हू क्या?

हा अकेला राहों में भटकता हूं
तो मैं आवारा हू क्या?

मैं सदा झगड़ों से दूर रहता हूं
तो मैं बुजदिल हू क्या?

कोई हाथ फैलाए और दे न पाऊ
मैं इतना भी अमीर हू क्या?

नीलाम की इज्ज़त सरेआम तूने,
उफ़ तक न किया, 
सोचो जरा,मैं कायर हू क्या?

कोई हाथ उठाए मुझ पर,मै चुप रहूं
मैं इतना भी शरीफ़ हू क्या?शरीफ़ हू क्या?

©Navin charpota #deedaarealfa #Banswarabolg #mankibaat 
#RaysOfHope

Navin charpota

शीर्षक - "बेहतर"[प्रेरणा]

तू बेहतर है किसी और से,
तू ख़ुद से ही बेहतर होया कर,

तू तो आज की युवा शक्ति है,
अंधकार में समय खोया न कर।

तू मुसाफ़िर है जिस मंजिल का,
उस मंजिल के सपने जोया कर।

तुझे तो नितकर्म,भागदौड़ करनी है,
यू रात दिन-दिन भर सोया न कर।

तू महान बनेगा ख़ुद से जीतकर,
तू खुद से ही बेहतर होया कर।

भले ही बेहतर है तू यार मित्र से,
इस महानता में, तू खोया न कर।

सच्चा मज़ा तो स्वयं से जितने में,
तू अपने स्वरूप से बेहतर होया कर।

©Navin charpota #Prerna #बेहतर #deedaarealfa #pustakratna #Banswarabolg 

#DearCousins

Navin

*_─⊱⊱("डॉक्टर्स") गज़ल।⊰⊰─_*

हर चोट खरोंच,बड़ी बीमारी को,
वो चुटकियों में भगाते है।

कोई छोटी बात,भले आधी रात हो,
वो अपनों की जान बचाते है।

कभी ख़ुद की परवाह किए बिना,
वो प्राणों का रिस्क उठाते है।

हम अरदास करते ईश्वर को सदा,
वो ईश से पहले आ जाते है।

जो प्राणियों की दुख पीड़ा को,
चन्द दवाइयों से मिटाते है।

जो यमदूत से आँख लड़ाते,
हम उनको शीश झुकाते है।

जो साथ खडे रहते सदा,
उन"डॉक्टर्स"को आभार जताते है।

─⊱चarpota⊱(💞)⊰naवीn_⊰─

©Navin
  #डॉक्टर्स #डॉक्टर #deedaarealfa #pustakratna  #Banswarabolg 

#MessageToTheWorld

Navin

*_─⊱⊱("डॉक्टर्स") गज़ल।⊰⊰─_*

हर चोट खरोंच,बड़ी बीमारी को,
वो चुटकियों में भगाते है।

कोई छोटी बात,भले आधी रात हो,
वो अपनों की जान बचाते है।

कभी ख़ुद की परवाह किए बिना,
वो प्राणों का रिस्क उठाते है।

हम अरदास करते ईश्वर को सदा,
वो ईश से पहले आ जाते है।

जो प्राणियों की दुख पीड़ा को,
चन्द दवाइयों से मिटाते है।

जो यमदूत से आँख लड़ाते,
हम उनको शीश झुकाते है।

जो साथ खडे रहते सदा,
उन"डॉक्टर्स"को आभार जताते है।

─⊱चarpota⊱(💞)⊰naवीn_⊰─

©Navin #डॉक्टर्स #डॉक्टर #deedaarealfa #pustakratna  #Banswarabolg 

#MessageToTheWorld

Navin

शीर्षक - "आंगन की बारिश"

बिना दान पुण्य कुछ नहीं होता,
ये तो कर्मो की भरपाई हैं।

गर्मी की अब तड़प मिटी है,
जब बारिश आंगन आईं हैं।

तृण तरु की प्यास भूजी है,
कृषक की मुस्कान हर्षाई हैं।

पपीहा दादुर भी बोल उठे,
घनघोर मेघा जो छाई हैं।

ताल तलैया हुए लबा लब,
एक नई उम्मंग भर आई हैं।

जो आस रखी थी ईश्वर से हमने,
ये उसकी ही अगुवाई हैं।

लोगो की अब आस जगी है,
जब बारिश आंगन आईं हैं।।

@charpota_natwar_👻

©Navin #pustakratna  #deedaarealfa  #barish #Banswarablog 

#OneSeason

Navin

डॉक्टर्स डे "गज़ल"

रुकी हुई सांसों के,
दो तार हो तुम,
हर तत्कालीन घड़ी में,
तत्पर तैयार हो तुम।।

जिनको परिवार ने छोड़ा था
कोरोना काल में,
उन कवारांटेन मरीजों के, 
भगवान् हो तुम।।

दया, प्रेम, कर्म से सदा,
अपनों के पास हो तुम,
जीने की हिम्मत हारेे लोगों की,
एक सच्ची अरदास हो तुम।।

किसी की आस तो,
किसी के हीरों हो तुम,
आधी जिंदगी देश हित गवाई,
आधी अपनों में जी रहे हो तुम।।

अंधकार भरे बुरे वक्त में,
निरंतर जलते चिराग हो तुम,
पुण्य कार्यों में जान गवाई,
जैसे ख़ुदा की जान हो तुम।।

@charpota_navin_🪢

©Navin #डॉक्टर्स_डे  #deedaarealfa #pustakratna

Navin

शीर्षक - एक पिता ।। गज़ल।

सुबह काम को जाते,
संध्या को लौट कर आते,
अपना दुःख दर्द,
पिताजी हमें न बताते?

घर में पहले भोजन,
सबको है करवाते,
सदा हक की खाते,
थोड़ा हमको भी सिखाते।

अपना दुःख दर्द,
बापू हमसे है छिपाते?

झट-पट टी वी बंद कर,
हम भी तो छीप जाते,
जब पापा लौट के आते,
हम सब पढ़ने लग जाते।

दबंग आवाज़ में बापू,
कभी तो फटकार लगाते,
सदा हस्ते रहते,
हम सबको ख़ूब हसाते।

अपने सपनों को जलाके,
बापू घर हे चलाते,
उनके संघर्षों की गाथा,
कभी हमें भी सुनाते।

कोमलता ह्रदय में,
बाहर सक्ती दिखाते,
प्रातः काज को जाते,
संध्या को लौट कर आते।

हम बच्चे पिता को,
इतना कहा समझ पाते,
भले पर्स हो खाली,
बापू उधार भी ले आते।

हमारी हर फर्माइश को,
पिता झट से पूरा कर जाते,
डाट फटकार ही सही,
पर बापू मुझको है भाते।

सुबह काम को जाते,
संध्या को लौट कर आते,
अपना दुःख दर्द बापू,
हमसे क्यों है छीपाते???

@_charpota_natwar_

©Navin #pita #pustakratna #deedaarealfa #FathersDay 
#paper

Navin

"गुडमॉर्निंग_"

सुबह सुबह सूरज को,
सलाम करते है।

गुडमॉर्निंग के पैगाम से,
तुम्हे भी याद करते है।

जो अधूरे काम बाकी है,
बीते कल के।

उन्हें पुरा करने का चलों,
लक्ष्य अपने नाम करते है।

परिंडो में पानी,पंछियों को,
आजाद करते है।

आज भी इंसानों में,इंसानियत है,
जीवों को आभास कराते है।

जो आज तक बेजुबां है प्राणी,
चलों उन्हें भी,अन्नग्रास कराते है।

सुबह सुबह सूरज को,
दिल से सलाम करते है।

हम भी यारों,वर्तमान में जीने का,
चलो थोड़ा प्रयास करते है।

आज हाथ पकड़ना भले,
न हो मुमकिन कदा।

दूरियों से ही रिश्ते निभाने की,
चलों कुछ बात करते है।

दवाएं और दुआये कभी,
नाकाम नहीं होती यारों,

लोगों को समझने,समझाने का,
छोटा सा प्रयत्न करते है।

सुबह सुबह सूरज को,
सलाम करते है।

@_charpota_navin_

©Navin
  #good_morning #pustakratna #deedaarealfa #Banswarablog

#RAMADAAN

Navin

"गुडमॉर्निंग_"

सुबह सुबह सूरज को,
सलाम करते है।

गुडमॉर्निंग के पैगाम से,
तुम्हे भी याद करते है।

जो अधूरे काम बाकी है,
बीते कल के।

उन्हें पुरा करने का चलों,
लक्ष्य अपने नाम करते है।

परिंडो में पानी,पंछियों को,
आजाद करते है।

आज भी इंसानों में,इंसानियत है,
जीवों को आभास कराते है।

जो आज तक बेजुबां है प्राणी,
चलों उन्हें भी,अन्नग्रास कराते है।

सुबह सुबह सूरज को,
दिल से सलाम करते है।

हम भी यारों,वर्तमान में जीने का,
चलो थोड़ा प्रयास करते है।

आज हाथ पकड़ना भले,
न हो मुमकिन कदा।

दूरियों से ही रिश्ते निभाने की,
चलों कुछ बात करते है।

दवाएं और दुआये कभी,
नाकाम नहीं होती यारों,

लोगों को समझने,समझाने का,
छोटा सा प्रयत्न करते है।

सुबह सुबह सूरज को,
सलाम करते है।

@_charpota_navin_

©Navin
  #good_morning #pustakratna #deedaarealfa #Banswarablog

#RAMADAAN
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile